Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 26, 2025 11:13 AM IST
25th July 2025 Anupama Written Update : अनुपमा ने पकड़ी जिद्द, क्या प्रेम को चुना होगा अनुपमा और राही में से एक ? प्रार्थना ने दिया तलाक
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, चॉल वालों को मनाने के लिए अनुपमा ने जिद्द पकड़ ली होती है वही दूसरी तरफ गौतम और प्रार्थना का हो गया है तलाक।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा चावलवालों को मनाती है और कहती है ऐसा मौका बार - बार नहीं मिलता है। अपनी गलती के लिए अनुपमा माफी भी मांगती है। जसप्रीत को अनुपमा समझाती है लेकिन वो लेटर को ही फेक देती है। अनुपमा जसप्रीत को मना मना करती है ऐसा नहीं करने के लिए। गुरु जी जसप्रीत को कहते है एक बार तू बस उसकी बात सुन ले। इतना पत्थर दिल बनने की कोई जरूरत नहीं है।
अनुपमा ने पकड़ी जिद्द
अनुपमा तभी वहां बप्पा का आशीर्वाद मिलता है और मंदिर में जाकर दिया अपने हाथ में लेती है। अनुपमा सभी का विश्वास जितने के लिए ये सब करती है। सरिता और भारती अनुपमा का साथ देती है लेकिन जसप्रीत दोनों को शांत करवा देती है। सुबह से दोपहर हो जाती है लेकिन, अनुपमा अपनी जिद्द नहीं छोड़ती है। जसप्रीत अनुपमा को देखती है लेकिन वहां से वो चली जाती है। अनुपमा के लिए सब परेशान हो जाते है। क्योंकि उसने सुबह से कुछ भी खाया नहीं होता है। अनुपमा को रोकने के लिए सरिता वहां जाती है और उसके लिए पानी लेकर आती है। अनुपमा पर सभी लोग विश्वास करते है और कहते है आप जैसा बोलोगी हम बिल्कुल वैसा ही करने वाले है। जसप्रीत को उदास देखकर अनुपमा कान पकड़ती है और कहती है अब तो माफ कर दे मुझे। जसप्रीत अनुपमा से गले मिलती है और उसके जख्म पर दवाई लगाती है। गौतम को कॉल आता है और उसे पता चल जाता है कि प्रार्थना और उसका तलाक हो गया है। गौतम कसम खाता है कि वो अगर मेरी नहीं हुई तो मै किसी का नहीं होने दूंगा। अंश प्रार्थना के लिए खुश होता है कि उसका तलाक हो गया है अब। अंश उसका साथ देता है और अपने प्यार का इजहार करता है।
गौतम और प्रार्थना का हुआ तलाक
गौतम घर में जोर - जोर से रोना शुरू कर देता है और गौतम को रोता देख सभी लोग उधर आते है और गौतम सबको बताता है कि, उसका तलाक हो गया है प्रार्थना के साथ। बा ये बात मानने को तैयार नहीं होती है तभी राही उसे कहती है इसका मतलब अब गौतम यहां नहीं रहेंगे। बा गौतम की तारीफ करती है और कहती है जमाई जी ने बेटा बनकर साथ दिया है वो यही रहेंगी। बा गौतम का हाथ पकड़ कर रोना शुरू कर देता है और कहता है बा सब खत्म हो गया है। अनुपमा मीडिया वालों को अपना इंटरव्यू देती है और ये इंटरव्यू कोठारी परिवार देखता है। घर में एक बार फिर सब लोग अनुपमा को बुरा भला कहते है और कहते है कि किस तरह की वो औरत है अपनी बेटी को हराने के लिए तैयार हो गई है। प्रेम राही को कहता है तुम ये सब पर नहीं बल्कि अपने प्रैक्टिस को मजबूत करो। राही और प्रेम की बहस हो जाती है और राही उसे मम्मी भक्ति बंद करने को कहती है। राही उसे पूछती है कि, तुम फाइनल में किसे जीतता देखना चाहोंगे ? राही के ये सवाल पर प्रेम कोई जवाब नहीं देता है और राही फैसला कर लेती है कि वो अब कंप्टीशन में हिस्सा नहीं लेगी। चॉलवाले सभी लोग खुश होते है अचानक अनुपमा को राही और आर्यन की याद आ जाती है लेकिन अनुपमा सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहती है। जसप्रीत अनुपमा से माफी मांगती है और उसके समान के बारे में पूछती है और वो पूरी रात कहां थी? अनुपमा कहती है गुरु जी के घर में थी। जसप्रीत कहती है गुस्से में मै क्या कर दी। तू तो गुरु है हमारी, हमें नहीं करना चाहिए ऐसा। भारती अनुपमा को अन्नपूर्णा कहती है और उसे घर चलने को कहती है। गुरुजी मना करते है और कहते है नहीं अनुपमा वही रहेगी। सभी के बीच अनुपमा को लेकर बहस होती है और गुरु जी कहते है अच्छा ठीक है अनुपमा की जैसी मर्जी वो जहां रहना चाहे।
सरिता हुई उदास
तोशु अनुपमा की खबर सुनकर हंसता रहता है जोर - जोर से सभी लोग उसे पूछते है कि क्या हुआ है ? तोशु सबसे कहता है जंग होगा जंग। बा अंश को घर का राशन लाने को कहती है। लेकिन तोशु कहता है फाइनल में जंग होगा क्योंकि अनुपमा की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। जिसे सुनकर सभी लोग अनुपमा को ताने मारना शुरू कर देते है। अंश अनु मां के लिए बहुत खुश होता है क्योंकि, वो अब उसे मिल सकता है। बाऊजी अंश का साथ देते है और कहते है सही बात है। ऐसे परिवार से अनुपमा ना ही मिले तो सही है। नीला को बाउजी कहते है तेरे बेटे ने तो घर को बेच दिया था लेकिन उसने बचाया था। अनुपमा तीर पर अपना निशाना लगाती है किसी को समझ नहीं आता है क्यों अनुपमा ऐसा कर रही है ? आखिरकार अनुपमा का निशाना लग जाता है और वो बाद में सबको समझाती है कि अर्जुन का जिस तरह लक्ष्य रहता है। उसी तरह हमें लक्ष्य रखना होगा। सरिता उदास हो जाती है कि वो अब हिस्सा नहीं है। अनुपमा उसे उदास होने के लिए मना करती है और कहती है आप हमारी मैनेजर है और बैक स्टेज भी कितना काम है आप वो करना। आप बनोगी ना हमारी मैनेजर ? सरिता खुश हो जाती है और हां कह देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि, अनुपमा अहमदाबाद में आती है सभी डांस रानी के साथ। खिड़की पर बैठी अनुपमा के हाथ में चुनरी आकर गिर जाती है और वो आशीर्वाद समझ कर वहां के मंदिर में दर्शन करने जाती है। मंदिर में अनुपमा के हाथ से ये चुनरी गिर कर राही के सिर पर चली जाती है। सभी लोग उसे माता रानी का आशीर्वाद कहते है लेकिन, राही चुनरी को हटा देती है और कहती है नहीं चाहिए ऐसा आशीर्वाद। अनुपमा राही को मंदिर में शांत रहने के लिए कहती है। राही कहती है आप को देखकर मुझे आग लग जाती है। पूरे अहमदाबाद में आपको यही मंदिर मिला ? अनुपमा कहती है वही तो यहां हजारों मंदिर है लेकिन मै इस मंदिर में आई। वो भी तब जब तू यहां थी, हो सकता है ये संजोग हो।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Sachin fights with Sayali and Anish as Ranjit’s influence deepens. Sayali gets hurt, tensions rise, and she vows to uncover the truth about Ranjit’s past.
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Rahi collapses under pressure while Parag visits Anupama in Mumbai. Mahi joins the contest, intensifying family drama before the big temple encounter in Ahmedabad.
Abhira and Maira reunite after 7 years in an emotional twist. Maira learns the truth, but will she accept Abhira as her mother and leave Armaan behind?
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
25th July Parineeti Written Update : आदित्य ने दिया प्रीत को सहारा, शारदा की तबियत हुई ठीक, जसलीन का प्लान हुआ फेल