Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 24, 2025 08:07 AM IST
24th May 2025 Anupma Written Update: शेरनी बन अनुपमा ने की गौतम की जमकर धुलाई, बा ने तोड़ी आर्यन की शादी
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि अब अनुपमा गौतम की जमकर धुलाई करती है। वही अंश अपने घर लौट आया है।
24 मई के एपिसोड में क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत राघव से होती है जहां वो अपना शक गौतम पर जाहिर करता है। जैसे ही राघव अंश के बारे में सोचता रहता है तब तक एक गाड़ी आती है उसमें कुछ गुंडे रहते है जहां वो अंश को एक बोरी में बांध कर घर के सामने फेंकते है। अंश की हालत देख परिवारवालें रोना चिल्लाना शुरू कर देते है। वही राही को अंश की एक तस्वीर देखने को मिलती है अंश के शरीर में इतने धाव और चोट देखने के बाद राही भी रोना शुरू कर देती है। अनुपमा को कही ना कही अंदाजा हो जाता है कि ये काम गौतम ने किया है प्रार्थना जब गौतम से पूछने जाती है तब गौतम प्रार्थना को सब सच बताता है और कहता है अब तुम्हारी अनु मां की बारी है। वही अनुपमा कोठारी परिवार पहुंचती है जैसे ही वो गौतम को देखती है उसे मारना शुरू कर देती है। क्योंकि अंश डर से सपने में गौतम का नाम लेता है जिसके कारण अनुपमा गौतम का ये हाल करती है। वही गौतम कसम खाता है कि अंश के बाद अब अनुपमा की बारी है। अनुपमा जैसे घर पहुंचती है देखती है उसके किचेन में आग लगी रहती है। अपने सपने को टूटता देख अनुपमा को कई पुरानी बातें याद आने लगती है।
अनुपमा हुई बेहोश
अनुपमा की ये हालत देख गौतम बहुत खुश होता है कहता है, शेरनी बनने का बहुत शौक था ना अब बारी है उसके बच्चों की। परिवारवाले अनुपमा को घर लाते है। अनुपमा को लगता है किचन को लेकर उसने सपना देखा था लेकिन ऐसा नहीं होता है। होश आते ही अनुपमा किचन देखने जाती है जहां वो अपने सपने को टूटता देखती है। बा अनुपमा की हालत देख रोना शुरू कर देती है सब कहते इतना अजीब हतसा हमारे साथ ही क्यों होता है ? परिवारवाले से अनुपमा पूछती है कि मेरी रसोई में आग लगी कैसे ? बातों ही बातों में अनुपमा को समझ आता है ये हरकत गौतम ने की है। बा अनुपमा पर चिल्लाती है कि क्यूं तू उधर गई थी ? उन लोग को ऐसे ही गुस्सा आता है और ऐसा ही कुछ करते है। राही को पता चलता है कि अनु की रसोई में आग लग गई है। राही गौतम पर इल्जाम लगाती है कि ये सब तुमने ही किया है ना ? गौतम से उल्टा बात करता देख बा कहती है राही को तेरा दिमाग खराब हो गया है क्या ? तेरी मां कम थी जो अब तू भी शुरू हो गई ?
नहीं होगी आर्यन और माही की शादी
राही की इस हरकत के बाद मोटी बा कहती है कि अब तक हल्दी सिर्फ टाली गई थी और अब हम चाहते है कि कैंसिल कर देते है । मोटी बा कहती है आर्यन तेरे पास समय है तू अभी भी सोच ले। टाइम है वही अब अनुपमा अंश को लेकर इमोशनल हो गई है जो कहता है उसकी दुश्मनी मेरे साथ थी मेरे बच्चे के साथ क्यों बदला निकाला? बा अनुपमा को समझाती है कि तेरे साथ जिसे यह किया है ना उसे हमें सबक सिखाना उसने हमारे रोजी रोटी पर लात मारी है हम भी उसे छोड़ेगे नहीं।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अंश के साथ अनुपमा कुछ समय बिताती है जिसके बाद उसे होटल से कॉल आता है होटल वाले अनुपमा का यह ऑडर कैंसिल करना चाहते है लेकिन अनुपमा अपनी बातों से मना लेती है कहती है रसोई सिर्फ जली है खाना बनाने वाली नहीं। अंधेरी रातों में अनुपमा खाना बनाना शुरू करती है। वो सोचती है मुझे अभी टूटना नहीं है मै टूट गई तो मेरा अब कुछ खराब हो जाएगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anshuman halts the wedding, vowing to reunite Abhira with Pookie. Meanwhile, Armaan collapses from a head injury. Will Abhira reach him in time?
Anshuman halts the wedding, vowing to reunite Abhira with Pookie. Meanwhile, Armaan collapses from a head injury. Will Abhira reach him in time?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
18th July Meri Bhavya Life Written Update: पुलिस बनी भव्या, क्या बचा पाएगी रिशांक की जान ?
18th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने चखाया उर्वी को मजा, गौरी फंसी उर्वी की जाल में, विहान ने मांगी माफी