Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 24, 2025 07:50 PM IST
24th June 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : मां बेटे का अनोखा बंधन, अरमान के सामने आया पोदार परिवार का सच
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभीरा के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। वही दूसरी तरफ विद्या हो गई है अपने बेटे को लेकर इमोशनल
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
24 जून के एपिसोड की शुरुआत दादी सा और पूरे परिवार से होती है जहां दादी सा विद्या को अरमान के पास जाने से रोकती है। विद्या दादी सा से कहती है कि, उसे एक बार बस अरमान से मिलने दीजिए। दादी सा विद्या को अरमान की गलती याद दिला देती है। कि, किस तरह परिवार को उसकी जरूरत थी तो, वो वहां से चला गया। अभीरा के सपनों का कातिल है वो। दादी सा अरमान को बहुत खड़ी खोटी सुनाती है लेकिन अरमान उस वक्त भी कुछ नहीं कहता है।
अभीरा ने की अरमान की मदद
दादी सा अरमान को जाने के लिए कहती है लेकिन तभी वहां अभीरा आ जाती है और दादी सा से कहती है दादी सा आप प्लीज एक मां को अपने बच्चे से दूर मत कीजिए। मां को अरमान से मिलने दीजिए। मां से एक बच्चा दूर हो इसका गम मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। विद्या अरमान को गले मिलने कहती है लेकिन, अरमान मां का आशीर्वाद लेता है। अरमान घर में सभी लोग का आशीर्वाद लेता है। लेकिन मनीषा काजल और भाई सा वहां से चले जाते है। अरमान विद्या और दादी सा से बात करने की कोशिश करता है लेकिन दादी सा उसे हर बात का उल्टा जवाब देती है और अभीरा को लेकर उसने क्या क्या गलतियां की है उसे याद दिलाती रहती है। अरमान को याद आता रहता है कि, किस तरह अरमान ने पुकी से अभीरा को दूर किया था। अरमान को देखकर अभीरा भी इमोशनल हो जाती है और अपने आप को समझाती है कि घर में सिर्फ एक अंजान शख्स आया है और कोई नहीं तुझे उसे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
पोदार परिवार का सच आया अरमान के सामने
विद्या को खांसी होती है अरमान उसे पानी लेकर आता है। लेकिन उसे किचन में कुछ समझ नहीं आ रहा होता है। अरमान को मायरा की बात याद आती है कि, उनका घर बहुत छोटा सा है। दादी सा बाहर से पानी भर के आ रही होती हैं। जिसे अरमान कहता है दादी सा मुझे दीजिए मैं मदद कर देता हूं। लेकिन दादी सा कहती है तुम दोनों को मां बेटे का खेल खेलना है तो खेलो इस गेम में मुझ से कोई उम्मीद मत रखो। आज तक हमने अपने घर के चिराग के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की लेकिन हमारा सहारा सिर्फ और सिर्फ वो लड़की बनी जिसे के पर को कभी हमने काटने की कोशिश की थी। दादी सा अरमान को चिल्लाती है और वो अंदर चली जाती है। वही दूसरी तरफ संजय परिवारवालों से पूछता है कि, विद्या की तबीयत कैसी है ? मनीषा कहती है अरमान आ गया था ? ये बात सुनकर सब हैरान हो जाते है लेकिन मनीषा बात को संभालती है और कहती है अरमान नहीं आया तो भाभी सा आंख के ऑपरेशन के लिए परेशान है। मनीषा को उसके पति समझाते है कि, उसे मौका देख कर ये सब बातें करनी चाहिए। अरमान को गीतांजलि का कॉल आता है तभी अभीरा अपने काम से बाहर निकलती है अरमान गीतांजलि से बात करता है और कहता है मायरा उठेगी तो बात कराने को। अरमान सोचता है मायरा मेरी कौन है अभीरा ये जानना नहीं चाहती है ? अरमान उसे रोकता है लेकिन अभीरा उसकी बात नहीं सुनती है।
अभीरा का झूठ पकड़ा अंशुमन ने
ऑफिस में बैठकर अभीरा काम कर रही होती है तभी अंशुमन का वीडियो कॉल उसे आता हैं। अभीरा का चेहरा देख अंशुमन कहता है आप आधे घंटे से रो रही है। अभीरा उसे झूठ कहती है और बताती है वो कॉफी पी रही थी और पेपर रीड कर रही थी। जो अब वो अंशुमन को मेल करने वाली है। अंशुमन अभीरा को कहता है अभीरा वो मेरी कॉफी का मग है। मैने ही वहां रखा था। मैं चाहूंगा कि, आप कॉफी पीकर आधे घंटे में काम स्टार्ट कीजिए तब आपको ठीक लगेगा। अंशुमन कॉल कट कर देता है अभीरा को लेकर सोचता है कि अभीरा को ऐसा तो नहीं लग रहा है कि उसकी पर्सनल लाइफ में दखल अंदाजी कर रहा हूं। दादी सा से अरमान पोदार हाउस के बारे में पूछता है जहां दादी सा कहती है बाहर वालों को हम परिवार की बातें नहीं बताते है। विद्या अरमान को सारी बातें बताती है कि कैसे ? संजय और कृष ने उसके जाने के बाद बिज़नस धोखे से अपने नाम करवा लिया। जिसके बाद अभीरा के हाथों एक दिन सारे पेपर्स हाथ लगे और सारी सच्चाई वो दादी सा को कहती है। दादी सा और अभीरा घर छोड़कर जाने ही वाले रहते है तब तक इस फैसले में विद्या भी उनका साथ देती है। अरमान ये सारी बातों को सुनकर इमोशनल हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, विद्या की देखभाल दादी सा कर रही होती है। पूरा दिन खत्म होने पर अभीरा घर नहीं आई होती है। अरमान दादी सा से पूछता है अभी तक अभीरा घर नहीं आई है ? क्या वो डेली ऐसे टाइम पर आती है ? दादी सा कहती है तुमसे मतलब ? देर रात अभीरा कमरे में कुछ काम कर रही होती हैं। अरमान उसके कमरे के पास आकर देखता है और समझ जाता है उसे अवॉइड करने के लिए अभीरा देर रात घर आ रही है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
8th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने बचाई कली की जान, क्या हो गया है पुलिस का पर्दाफाश ? आरती को लेकर अंजली ने की जिद्द
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
8th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: मंदिर पहुंचा गोलू, विहान और गौरी हुए परेशान
Tejas accuses Manjiri of theft as his watch goes missing, sparking chaos. Sayali defends her, but the shocking truth emerges, Manjiri did steal the AirPods.
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat is blamed for ruining Vikrant’s reception as Malika's trap unfolds. But Mannat fights back with proof. Will truth win? Stay tuned for the twist!