Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 25, 2025 12:09 AM IST
24th July 2025 Mannat Written Update : मन्नत हुई गिरफ्तार, श्रुति की जान को खतरा हुआ मल्ला से, ऐश्वर्या करेगी फिर से बिजनेस अपने नाम ?
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, खाने में जहर मिलने के बाद पुलिस मन्नत को गिरफ्तार कर लेती है। वही मल्ला अपने प्लान में हो गई है कामयाब।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां मन्नत को बच्चों के लिए बुरा लगता है तभी उसकी मां वहां आती है और मन्नत इमोशनल हो जाती है क्योंकि, बच्चों के साथ गलत हो गया होता है। श्रुति मन्नत का हौसला बढ़ाती है और कहती है बच्चों के लिए काढ़ा बनाती है तभी वहां विक्रांत आता है मदद के लिए श्रुति की तबियत खराब होता देख विक्रांत श्रृति को आराम करने के लिए कहता है और उसे लेकर चले जाता है। इतने ही देर में बिजली गरजती है और मन्नत डर जाती है। मन्नत का हाथ डर से जल जाता है जहां विक्रांत उसके हाथ पर दवाई लगता है और बच्चों के लिए बाहर काढ़ा लेकर जाता है। काढ़ा लेकर जाने के बाद भी बच्चों पर कोई असर नहीं होता है।
मल्ला की चाल हुई कामयाब ?
मेजबानी का वीडियो मल्ला बनाती है और सारे बच्चों की तबियत खराब होती जाती है। मल्ला से एक लड़की टक्करा जाती है और ड्रेस खराब हो जाता है। मल्ला जो वीडियो रिकॉर्ड करती है गलती से उसे डिलीट हो जाता है। बच्चों की हालत को देख ऐश्वर्या उनसे चिढ़ जाती है। मल्ला ऐश्वर्या को कहती है अब आपको प्रूफ करना होगा कि आप सब से ज्यादा मुझ से प्यार करती हो उस मन्नत से नहीं। ऐश्वर्या कहती है पहले क्यों नहीं बताया मुझे। विक्रांत के पास ऐश्वर्या जाती है और कहती है ये सब कैसे हो गया है ? लगता है किसी ने खाने में जहर मिला दिया है। खाना बनाया किसने है ? ऐश्वर्या का निशाना मन्नत पर रहता है और नीतू को गुस्सा आ जाता है। दोनों मन्नत से झगड़ा करने जाते है लेकिन विक्रांत उसे रोक देता है और कहता है मैने भी बनाया है खाना कुछ भी बोलने से पहले आप लोग सोच लीजिए। सैमी एम्बुलेंस को कॉल करता है लेकिन बारिश के कारण कुछ मदद नहीं हो पाती है। मल्ला अपनी ड्रेस साफ करने जाती है और उसे गुस्सा आ जाता है कि उसकी वजह से वीडियो डिलीट हो गया लेकिन अचानक बैक अप फाइलए वो देखती है और विडियो उसे मिल जाते है। सारे वीडियो को मल्ला पुनीत को भेज देती है। पुनीत सारे वीडियो पुलिस और प्रेस वालों को भेज देता है और पुनीत मन्नत को हरा कर खुश होता है कि, अब उसे समझ आएगा कि पुनीत सलूजा से उलझने का क्या मतलब होता है। पुनीत सीम को निकाल कर फेक देता है। इन्वेस्टर्स गुस्से में आ जाते है और विक्रांत, मन्नत पर चिल्लाते है। सभी लोग इन्वेस्टर्स को समझाने की कोशिश करते है लेकिन इन्वेस्टर्स का गुस्सा फूट जाता है।
मन्नत हुई गिरफ्तार
पुलिस मेजबानी में आती है और सारी चीजों की जांच पड़ताल करने के लिए कहती है। पुलिस विक्रांत को कहती है कि अब ये लीगल मैटर हो गया है। सारी चीजों की जांच करने के बाद डॉक्टर्स कहते है आटे में जहर मिला हुआ है। डॉक्टर के सामने ऐश्वर्या विक्रांत का साथ देती है और कहती है क्वालिटी अच्छी नहीं थी और इनके समान की गैरेटी मन्नत ने ली थी। पुलिस मन्नत को गिरफ्तार करती है तभी अचानक मन्नत को धक्का लगता है और वो अपनी श्रुति मां के पास चली जाती है। श्रुति समझाने की कोशिश करती है लेकिन पुलिस सुनती नहीं है। गगन और विक्रांत पुलिस को रोकते है लेकिन मन्नत को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। मल्ला विक्रांत को समझाने की कोशिश करती है। सैमी अंदर आकर कहता है बाहर मीडिया आ गई है अचानक भीड़ बढ़ती जा रही है। मन्नत से पुलिस पूछताछ करती है लेकिन मन्नत बार - बार यही कहती है कि उसने कुछ भी नहीं किया है। पुलिस मन्नत को धमकाती है लेकिन समझ नहीं आता है। मन्नत पर पुलिस चोरी का इल्जाम भी लगाती है कि किस तरह उसने शेयर्स हासिल किए है ? हातसे के बारे में पुलिस मन्नत से पूछती है लेकिन मन्नत कहती है सच में मुझे कुछ नहीं पता है। मन्नत प्रार्थना करती है कि मुझे जो चाहे वो सजा मिले। बस बच्चों को ठीक कर दीजिए। पुनीत आकर डॉक्टर से कहता है प्लीज कैसे भी बच्चों की जान बचा लीजिए। आज से पहले ऐसा नहीं हुआ है कभी भी। पुनीत विक्रांत को भरोसा दिलाता है लेकिन विक्रांत का गुस्सा पुनीत पर फुट जाता है और वो उसके इगो के बार मे बात करता है कि रिक्वेस्ट करने के बाद भी वो नहीं आया होटल में। सभी लोग वहां से चले जाते है और ऐश्वर्या मल्ला और पुनीत रवीना सलूजा और मन्नत का मजाक उड़ाते है। मल्ला कहती है अब उसकी प्यारी मां यानी श्रुति की बारी है।
मल्ला ने डाली श्रुति की जान खतरे में
पुलिस मन्नत को चिल्लाने से मना करती है और उसे शांत रहने को कहती है। मन्नत लगातार बच्चों के लिए परेशान होती है। श्रृति हरलीन को फोन करती है। तभी रवीना आकर उसे फोन लेती है और उसे कहती है अब कैसा लग रहा है तुम्हे ? क्या कहा था तुमने मुझे मेरा पति क्रिमिनल है लेकिन ये चीज तो अब मैं भी कह सकती हूं ना ? श्रुति मन्नत के साथ जो भी हुआ उसका इल्जाम ऐश्वर्या और मल्ला पर लगाती है। मल्ला को रोता देख नीतू और घर की सारी औरतें आकर श्रृति को घर से निकालने की कोशिश करती है। नीतू धक्का देती है जिसकी वजह से श्रृति के पेट पर चोट लग जाती है। मन्नत एक कॉल के लिए पुलिस को कहती है उसे अपनी मां से बात करनी होती है। हवलदार उसे कहती है सारे बच्चे बच गए है नसीब वाली है तू। मन्नत को कॉल करने की परमिशन मिल जाती है। विक्रांत उसी वक्त आकर श्रृति को बचा लेता है और उन्हें कमरे में लेकर जाता है। विक्रांत को मल्ला कहती है मैने सबको समझाया लेकिन कोई भी बात सुने को तैयार नहीं था। खासकर रवीना चाची विक्रांत मल्ला को श्रृति का ख्याल रखने के लिए कहता है और कहता है उन्हें होश आएगा तो कॉल के देना मुझे। मल्ला का ये प्लान फेल हो जाता है लेकिन वो अभी भी अपना दूसरा प्लान तैयार रखती है और मन्नत को लेकर कहती है तुम्हारी बर्बादी मेरे हाथों ही होगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला और ऐश्वर्या दोनों मन्नत से जेल में मिलने आते है और मल्ला मन्नत को कहती है मेरी मॉम से जो भी तूने छीना है न सब दे दो। नहीं तो हम तुम्हारा सब बर्बाद कर देंगे। मल्ला श्रुति मां के लिए भी धमकी देती है। ऐश्वर्या जाते - जाते कहती है बहुत टाइम है तुम्हारे पास सोच लो उसके बाद ही हम अपना चाल चलेंगे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
25th July Parineeti Written Update : आदित्य ने दिया प्रीत को सहारा, शारदा की तबियत हुई ठीक, जसलीन का प्लान हुआ फेल
Vikrant stands up for Mannat as Malika threatens Shruti’s life. Emotional bonds deepen while secrets unfold. Will Mannat prove her innocence in time?
Bhavya exposes Samay’s shocking plan to Rishank while Buamaa fakes a suicide attempt. Nitin hands business control to Bhavya. Drama unfolds at the Jaiswals’.
Sachin gets drunk under Ranjit's influence and disrespects Sayali. Tensions rise at home as the family confronts his behavior. Sayali vows to uncover the truth.
25th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : क्या आरती के सवालों का जवाब देगा राजपूत खानदान ? कली और वेद की हुई शादी