Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 23, 2025 07:20 AM IST
23rd May 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : कृष की हरकत को देख नाराज हुआ पूरा परिवार, क्या मायरा जिदंगी में होगी मां की कमी पूरी ?
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे कृष पैसे और रुतबों का घमंड अपने पूरे परिवार को दिखाता है। तो वही दूसरी तरफ मायरा कर बैठी है गीतांजलि को अपनी मां बनाने की जिद्द।
क्या कुछ होगा खास
23 मई के एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि कृष की बातों से कावेरी और विद्या का मूड खराब होता है। दोनों ज्यादा कुछ नहीं बोलते है। तब ही वहां अभीरा आती है और कहती है कि किसने मेरी लेडीज का मूड खराब किया है ? विद्या फिर उसे कृष का सच बताती है कि उसे आज रास्ते में कृष में मिला था। अभीरा सीधा सीधा कहती है कि मां आप कृष का साथ मत दीजिए बच्चे शरारतें करते हैं बतमीजी नहीं और कृष जो करता है उसे बतमीजी कहते है।
कृष की यह बाते सुनकर कावेरी का मूड अभी भी खराब रहता है। तो वही दूसरी तरफ आरजे बनकर अरमान लोगों की प्रॉब्लम समझता है और परिवार की इंपॉर्टेंटस को समझाता है। एक शख्स रहता है जो परिवार की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाता है उसे कहता है कि मेरा मेरे परिवार से दूर जाना सही रहेगा ? इस बात का अरमान जवाब देता है और कहता है आपको जो जरूरी लगे जिसके बिना आप भी रह सकते है। आप वही कीजिए। ये बात कहते वक्त अरमान को अपने परिवार की याद आ गई कैसे वो परिवार को छोड़ कर सबसे दूर केप टाउन आ गया है।
अभीरा ने ठीक किया दादी सा का मूड
कावेरी को शांत होता देख विद्या और अभीरा कावेरी को मनाते है और दादी का मूड ठीक करते है। दादी की जमकर तारीफ करते है और कहते है कि दादी के लिए हमने सबसे महंगा वाला फेस मास्क लाया है तभी तो दादी समय के साथ और भी जवान हो जाएगी। कावेरी मान जाती है और तीनों फेस मास्क लगा कर बैठे ही होते है तब ही अभीरा को बैंक से आता है मैसेज जहां वो देखती है कि, बैंक में उसपर फाइन मारा है क्योंकि अभीरा ने लोन का पैसा नहीं चुकाया है। ये देखकर अभीरा के होश उड़ जाते है और वो कहती है कि आप लोगों ने बैंक में पैसे नहीं भरे थे ? दोनों कहती है हां भरे थे वहां एक मैनेजर था उसने हमारी मदद की थी। अभीरा उनसे बैंक मैनेजर का नाम पूछती है जो उन्हें पता नहीं रहता है। बैंक से अभीरा को पता चलता है वो शख्स फ्रॉड रहता है। कावेरी और विद्या की शक्ल पर 12 बजे रहते है लेकिन वो उन्हें चिल रहने के लिए बोलती है और अभीरा बैंक के लिए निकलती है।
कृष की हरकत से परिवार हुआ नाराज
पोदार हाउस में कृष अब दादी सा की जगह लेते दिख रहा है। जहां परिवार वालों में भी कृष का खौफ है क्योंकि कृष कहता है पोदार हाउस को मैने अपनी मेहनत से सिंचा है। कृष की बहन को शादी के लिए जाना होता है वो उसे परमिशन मांगती है लेकिन कृष उसे उल्टा बोल देता है और कहता है तेरी खुद की शादी एक जोक थी कोई ना मैं मजाक कर रहा था। वही ताऊजी ने खाने में सब्जी की तारीफ की जहां वो कहते है सब्जी बिल्कुल भाभी सा जैसी बनी है तब ही कृष चमच से थाली पटकता है और कहता है आप खाना खाईए ये सब करने की जरूरत नहीं बल्कि आज मेरी मुलाकात भी उनसे हुई है। कृष के पापा उसे पेंडिंग बिल्स भरने के लिए भी कहते है लेकिन वो अपने पापा को कहता है आप बिल का टेंशन मत लीजिए आप तो वैसे रिटायर होने वाले हैं।
अरमान ने मारा अभीरा को ताना
अभीरा बैंक में जाती है जहां उसे पता चलता है कि बैंक के कैमरे खराब है। बैंक मैनेजर और अभीरा के बीच बहस होती रहती है तभी उसे अरमान नजर आता है और कहता है पुकी कि जिम्मेदारी तुमसे निभाई गई नहीं। कम से कम इतना तो कर लेती। तुम्हें पता होना चाहिए मां और दादी सा बैंक का काम नहीं किया है। तो कैसे वो कर पाती अरमान की ये बातें सुनकर अभीरा और दुखी हो जाती है।
मायरा ने की जिद्द
अरमान मायरा को स्कूल से ले आता है। जहां पुकी आइस्क्रीम खा रही होती है वही गीतांजलि कहती है उसे घर का बना के खिलाते है सेहत अच्छी रहेगी। अरमान कहता है कभी - कभी खाने से कुछ नहीं होता है। वही कुछ दूर वो गोलगप्पे वाले को देखती है और इसे वो खाने रहते है। अरमान उसे खिलाता है वही पास एक कपल को देख मायरा उसे पूछती है कि आप दोनों कौन हो कपल कहते है हमारी अरेंज मैरिज होने वाली है। अरेंज मैरिज क्या होता है ये बात कपल मायरा को समझाता है। मायरा गीतांजलि को लेकर अरमान से कहती है मां भी गीतू जैसी होती है मुझे मां चाहिए। अरमान मायरा से कहता है गीतू सिर्फ दोस्त है वो मां नहीं बन सकती है। वही अब अरमान को अभीरा की परछाई दिखती है जैसे - जैसे अभीरा सवाल करती है क्या तुम उसे मां का प्यार दे पाओगे वैसे - वैसे मायरा भी सवाल करती है अरमान लास्ट में मायरा पर चिल्ला देता है।
क्या कुछ होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा ने सारी साड़ी की फोटो ऑनलाइन डाली होती है। जिसे देखकर मायरा कॉल करती है अभीरा को और कहती है हमें सारी साड़ी चाहिए आप जल्दी भिजवा दो। अभीरा से मायरा सवाल भी करती है इतनी जल्दी कैसे ? लेकिन बाद में अभीरा मान जाती है। मायरा कहती है आप बहुत क्यूट हो मैं आज से आपको क्यूट बुलाऊंगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
29th August 2025 Ishani Written Update : ईशानी पर फूटा शाश्वत का गुस्सा, नंदिनी ने लगाए झूठे आरोप, अनुराग और पीहू की हुई बहस
29th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: युवी का फूटा गुस्सा, तेजस की जाल में फंसी परी, कथा पर लगा इल्जाम
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
29th August 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती पर अभय ने उठाया हाथ, युवराज और पदमा का सच आया सामने
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें