Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 23, 2025 08:28 AM IST
23rd May 2025 Anupma Written Update: गौतम ने किया अंश को किडनैप, रो - रोकर हुआ अनुपमा का बुरा हाल
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि अब गौतम ने खा ली है अनुपमा को बर्बाद करने की कसम वही दूसरी तरफ अंश हो गया है किडनैप।
23 मई के एपिसोड में क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत पराग से होती ही जहां पराग प्रार्थना की तस्वीर से बात कर रहा होता है। उसे कहता है मुझे माफ कर देना मैं तुम्हारी परेशानी को समझ नहीं पाया तुम इतनी तकलीफ में थी लेकिन मैं बस अपनी ही जिद्द करता रहा पराग की ये बात सुन आर्यन की मां भी इमोशनल हो जाती है और वो वहां से चली जाती है। वही दूसरी तरफ राघव अनुपमा से माफी मांगता है और उसे कहता है कि अनुपमा जी आप मुझे माफ कर दीजिए मेरी वजह से एक बार फिर आप मुसीबत में फंस गई थी। अनुपमा गौतम को समझाती है कि ऐसा कुछ नहीं है घर वालों को हमेशा अपनी बेटियों का साथ देना चाहिए क्योंकि, ऐसे में बच्चे समझ सकते है कि उनपर क्या बीतती होगी। इस बीच ही अनुपमा किचन में काम कर रही होती है और उसके हाथ में चोट लग जाती है राघव उसके लिए लेप बना देता है और उसकी हाथों पर लगा देता है जिसे अनुपमा को आराम मिलता है।
गौतम ने खाई अनुपमा को बर्बाद करने की कसम
परिवारवालें अब गौतम को लेकर सोच विचार कर रहे होते है। प्रेम और राही एक दूसरे से कहते है हम हर हाल में प्रार्थना का साथ देंगे। चाहे कुछ भी हो जाए वही गौतम अब सोचने लगा है कि प्रार्थना उसकी जिंदगी से चली जाएगी तो, उसका सब कुछ दरबाद हो जाएगा। कोठारी परिवार की जायदाद उसके हाथों से निकल जाएगी। उसे कैसे भी प्रार्थना को रोकना होगा। घर वाले नीचे आर्यन की शादी की तैयारियां कर रहे होते है तब ही वहां प्रार्थना आती है घर वाले उसे बैठने के लिए कहते है और कहते है कि तुझे किसी भी चीज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि तेरे साथ तेरा पूरा परिवार है। वही गौतम नीचे आता है और अनुपमा के लिए राही को धमकी देता है। उसे कहता है अनुपमा ने जो किया है उसने ठीक नहीं किया है उसके साथ अब जो भी होगा उसकी जिम्मेदार वो खुद होगी। गौतम की ये बातें सुनकर प्रेम को गुस्सा आ जाता है गौतम को कहता है जबान संभाल कर बात कर घर के बड़े बीच आते है प्रेम और गौतम का झगड़ा शांत करवाते है। अनुपमा परिवार में परी ने पीले रंग की ड्रेस बनाई होती है जो सबको पसंद आती है और परिवार वाले परी की तारीफ करते हैं।
अंश हुआ किडनैप
किचन में राघव अनुपमा की मदद करता है। दोनों किचन में खाना बन रहे होते है। वही मसाले कूटते वक्त अनुपमा के हाथ पर लगी हुई चोट दर्द करती है। राघव उसे ये काम करने से मना करता है वही सामना के जरिए कुछ लोग अनुपमा के किचन में भी आते है। दोनों को अनुपमा रोकने की कोशिश करती है लेकिन ऐसा होता नहीं है दोनों में से कोई नहीं रुकता है। वही काम के लिए अंश घर से बाहर निकलता है। रास्ते में कुछ गुंडे उसे गाड़ी में किडनैप कर के ले जा रहे होते है। घर में यह बात सबको पता चल जाती है कि अंश किडनैप हो गया है। सब अंश को लेकर परेशान होते है कि आखिरकार कौन है वो जिसकी अंश के साथ दुश्मनी है परी और बाकी परिवार वाले कहते है ये कोई और नहीं गौतम का काम होगा उसने ही ये सब किया होगा। अंश का सोच - सोच कर अनुपमा और घरवालों की हालत खराब होती है। अनुपमा को कही ना कही यही लगता है कि अंश के किडनैप होने के पीछे गौतम का ही हाथ है।
गौतम ने की मोटी बा से बातचीत
अपने और प्रार्थना के रिश्ते को टूटता देख गौतम अब अपनी अगली चाल बा को लेकर चलता है क्योंकि बा को भी पसंद नहीं होता है कि अब अनुपमा के घर की छोटी बेटी भी उसके घर की बहु बनने वाली है। मोटी बा से गौतम कहता है किसी ने मेरा विश्वास नहीं किया कम से कम आप तो कीजिए मैने प्रार्थना के साथ कुछ गलत नहीं किया है। मोटी बा गौतम को समझाती है कि वो प्रार्थना से बात करेगी। वही मोटी बा प्रार्थना के कमरे में जाती है उसे कहती है उसे जो भी करना चाहिए सोच समझ कर करना चाहिए क्यूंकि इसे उसके रिश्ते पर असर पड़ेगा। बा प्रार्थना से विनती करती है कि वो राघव के साथ अपना रिश्ता ना तोड़े। प्रार्थना बा को समझाती है और उसे कहती है वो अपनी पूरी कोशिश करेगी।
अंश से मिलने पहुंचा गौतम
अंश से मिलने के लिए गौतम अंश के पास जाता है। जहां वो अपने आदमियों से अंश की अच्छी खातिरदारी करने के लेकिन कहता है। वही कान्हा जी से अनुपमा प्रार्थना करती है और कहती है उसे कुछ नहीं होना चाहिए। मेरे बच्चे को कुछ नहीं होना चाहिए। अंश की किडनैपिंग की बात अब कोठारी परिवार में भी पता चल जाती है। राही काफी परेशान होती है अंश को लेकर। बा कहती है कि अंश की तो किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं है तो कोई क्यूं ऐसा करेगा ?
क्या कुछ होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि अनुपमा गौतम को थप्पड़ मारती है और उसे कहती है कि बात अगर बच्चों पर आती है तो मां मां नहीं रहती है। लेकिन गौतम के साथ इस तरह का बरताव गौतम को बरदाश नहीं होता है और वो अनुपमा के लिए नया जाल बिछाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Saru Promo : अपने ही रिश्तों से अंजान सरू, क्या पहचान पाएगी अपने खून के रिश्तों को ? आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Doree Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Doree में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
The cast of Badi Haveli Ki Chhoti Thakurain celebrates 100 episodes! Diksha Dhami, Sheel Verma, and crew mark the milestone with joy on set.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Doree uncovers Kailashi Devi's fake murder plot using blood reports and hidden meds. Will Doree help expose the truth before it's too late?
Savitri gifts a generational coin to Sachin and Syali, but tensions rise as fake jewelry sparks blame and betrayal. Will Sachin uncover the truth?