Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 23, 2025 12:30 PM IST
23rd July 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अंशुमन ने बताया अभीरा को सच, अरमान की नई जिद्द, मौके का फायदा उठाया गीतांजलि ने।
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अंशुमन और अभीरा अपनी पुक्की के लिए खुश रहते है लेकिन, मायरा लाती है कहानी में ट्विस्ट।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
23 जुलाई के एपिसोड की शुरुआत सारे परिवारवालों के साथ होती है। जहां अभीरा को पुक्की कहती है उसे खाना खाना है। अभीरा पुक्की को लेकर जाती है। वही वो मायरा का हाथ भी पकड़ लेती है। घर पर आने के बाद अभीरा पुक्की और मायरा को खाना खिलाती है और दोनों का बाल बनाती है। मायरा के बालों को देख देख कर अभीरा अरमान के साथ कुछ पलों को याद करती है। खाने के बाद अभीरा बच्चों के साथ आंख मिचोली खेलती है। लेकिन अभीरा उसमें भी पुक्की को नहीं बल्कि मायरा को पकड़ लेती है।
अंशुमन ने कही दिल की बात
अंशुमन उसी वक्त मायरा और पुक्की के लिए आइस्क्रीम लेकर आता है और दोनों बच्चों के साथ मस्ती करता है। अभीरा अंशुमन के लिए बढ़िया खाना बनाई होती है जिसे देखकर अंशुमन को लगता है अभीरा थैंक यूं की लाइन लगा देगी अब। अंशुमन अभीरा को थैंक यूं कहता है और कहता है आपको पता है ना मुझे घर का खाना कितना पसंद है। अंशुमन को अभीरा थैंक यूं कहती है और बताती है कि, भगवान जी ने भी पुक्की को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे। अंशुमन को अभीरा बताती है कि उसे अरमान के लिए बुरा लग रहा है। क्योंकि वो अपनी बेटी से सात साल मेरी वजह से दूर रहा। अंशुमन को अभीरा ज्यादा खुश नहीं लग रही होती है। अंशुमन अभीरा से पूछता है क्या कोई और बात भी है ? अभीरा इंकार कर देती है। लेकिन अंशुमन उसे कहने को कहता है। अभीरा बताती है कि, मुझे पुक्की पुक्की जैसी नहीं लगती है। गले लगाने के बाद भी मुझे फिलिंग नहीं आती है। अभीरा बताती है पुक्की से ज्यादा मुझे मायरा अपनी लगती है। लेकिन इस बात का तो कोई लॉजिक नहीं है। अंशुमन अभीरा को समझाता है कि शायद ऐसा हो कि आपने मायरा के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड किया है शायद इसलिए ऐसा कुछ हो ? मायरा तभी आती है और कहती क्यूट आंटी हम तीनों ड्राइंग करे ? अभीरा कहती है बिल्कुल अंशुमन तीनों के लेडीज के लिए कलर लेने मायरा के रूम में जाता है। तभी वहां उसे अरमान की डायरी मिलती है।
अरमान ने बताई अभीरा को सच्चाई ?
अंशुमन के हाथ अरमान की डायरी होती है और वो उस डायरी की बातों को ध्यान से पढ़ता है लेकिन अंशुमन को लगता है ये डायरी गीतांजलि की बेटी है। अंशुमन के हाथों वो डायरी गिर जाती है और दादी सा उस डायरी को उठा लेती है। अंशुमन से दादी सा कहती है तुम यहां ? अंशुमन बताता है कि वो कलर लेने आया था। दादी सा वो डायरी लेकर जा रही होती है तभी अंशुमन कहता है वो डायरी... दादी सा कहती अरे हां पता नहीं हमारा ध्यान किधर था ? अभीरा अरमान के पास जाती है और अभीरा उसे पुक्की के बारे में बताती है कि हमारी पुक्की मिल गई है। अभीरा अरमान को बताती है कि आज वो मंदिर गई थी उसकी और भगवान जी की दोस्ती वापस हो गई है। अभीरा बातों - बातों में बताती है कि उसे पुक्की वाली फिलिंग नहीं आती है। अभीरा अरमान को उठने को कहती है क्योंकि मायरा उसकी बेटी और वो इंतजार कर रही है। अरमान को हल्का - हल्का होश आता है और वो अभीरा को मायरा को रख लेने के कहता है। मायरा बाहर जाती है पुक्की को ढूंढने को। तभी दादू उसे कहते है कि, हमें अब माउंट आबू जाना है गीतांजलि तेरे पापा को लेकर बाद में आ जाएगी। मायरा जाने से मना कर देती और कहती है मुझे पुक्की को ढूंढना है नहीं तो वो फिर खो जाएगी। इस बीच ही पुक्की की असली मां आती है सबसे छुप कर पुक्की से बात करने और मायरा उसे देख लेती है। दोनों की बात मायरा सुन लेती है और वो अंदर जाने का सोचती है। तभी वहां रखे समान से वो टक्करा जाती है और गिर जाती है। नकली औरत मायरा को देख लेती है और उसे धमकाती है तब तक वहां अंशुमन आ जाता है और औरत को छोड़ने के लिए कहता है। मायरा अंशुमन के पास आ जाती है और उसे सारी सच्चाई बता देती है। जिसके बाद वो औरत भाग जाती है वहां से। डॉक्टर अरमान को आराम करने के लिए कहते है। कृष किसी काम से बाहर जाता है लेकिन तान्या उसे रोक देती है और उसके साथ टाइम स्पेंड करने को कहती है। लेकिन कृष तान्या को कुकिंग सीखने को कहता है। तान्या बताती है कि आंटी ने मुझे टेंशन लेने के लिए नहीं कहा है। कृष तान्या को कहता है घर में हो पूरे दिन इसलिए वेट गेन कर रही हो तुम। संजय ये बात सुन लेता है और कृष को साथ चलने के लिए कहता है। कृष मना कर देता है। लेकिन संजय उसी वक्त कहता है ना बीवी से बात करने की तमीज है और ना ही बाप से। चारु के बारे में अभीर से बात करनी है चलो तुम। अभीरा अरमान के बारे में सोचती है तब तक उसे अंशुमन का फोन आता है और वो सारी सच्चाई बताता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, दादू अरमान को बताते है कि गीतांजलि मायरा को लेकर माउंट आबू चली गई है। अरमान कहता है वो ऐसा नहीं कर सकती है। मंदिर में अभीरा प्रार्थना करती है और अंशुमन से कहती है मुझे बार - बार मायरा मेरी पुक्की की याद दिलाती है। अंशुमन अभीरा को सच बताता है और कहता है मायरा ही पुक्की है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Hindi Film Actresses News Update: Read about Diwali Fashion of Film Actresses
Women in Khakee News Update: Read about actresses who played Cop Roles
Genelia Deshmukh News Update: Read about Genelia Deshmukh
Shriya Pilgaonkar News Update: Read about Actress Shriya Pilgaonkar's Best Performances
Ammy Virk News Update: Read about Actor Ammy Virk
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat