Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 24, 2025 02:59 PM IST
23rd July 2025 Mannat Written Update : मन्नत हुई गिरफ्तार, विक्रांत फंसा मुसीबत में, बच्चों की जान आई खतरे में
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, खाने मे मल्ला ने जहर मिलाया होता है। जिसके बाद बच्चों की जान खतरे में आ जाती है और मन्नत गिरफ्तार हो जाती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां मन्नत की मां उसके लिए काला धागा लेकर आती है और उसके पैरों में बांध देती है। दोनों के बातचीत के बीच ही गर्म दूध गिर जाता है। जिसके बाद उसकी मां कहती है अपशगुन हो गया है। मन्नत मां को ये सब सोचने के लिए मना करती है। मन्नत की मां मेजबानी जाने की जिद्द करती है क्योंकि वो भी गरीब बच्चों को खाना खिलाना चाहती है। मन्नत मान जाती और अपनी मां को वहां चलने के लिए कहती है। मन्नत अपनी मां को शांत करवाती है। वही मल्ला प्लान बनाती है मन्नत के लिए जिसमें उसका पुनीत भी साथ देता है। पुनीत भेष बदलकर आता है और खाने में जहर मिलाने की कोशिश करता है। मल्ला और पुनीत अपना प्लान कामयाब करने में कुछ ही दूर रहते है। पुनीत कहता है अब मन्नत को समझेगा कि पुनीत सलूजा से उलझने का क्या अंजाम होता है।
मल्ला की चाल हुई कामयाब
मल्ला विक्रांत और सभी परिवारवालों के साथ आती है और विक्रांत को जूस देने की बात करती है लेकिन विक्रांत मन कर देता है। मल्ला और दादी दोनों ही कल के लिए विक्रांत से माफी मांगते है लेकिन विक्रांत दादी को माफी मांगने से मना करता है। मल्ला विक्रांत को कहती है अगर सब कुछ ठीक है तो हम भी तुम्हारे साथ मेजबानी चलते है। तुम्हारे इन्वेस्टर्स खुश हो जाएंगे। विक्रांत सभी से कहता है चलना है तो हम जल्दी निकलते है क्योंकि रेड अलर्ट होने वाला है। मल्ला कहती है थोड़ा तो टाइम लगेगा ही। विक्रांत के डैड कहते है कोई दिक्कत नहीं है हम अभी ही चलती है। ऐश्वर्या मल्ला को उसकी हेल्प करने के लिए कहती है और उसे मनाती है लेकिन मल्ला नहीं मानती है और वहां से चली जाती है। भेष बदलकर पुनीत आता है किचन में लेकिन वो देखता है कि शालिनी वही है जिसकी वजह से वो चोट लगने का बहाना करता जा और कहता है मेरी तबियत भी ठीक है। शालिनी उसके लिए दवा लेने जाती है। तब तक खाने में जहर मिलाने की कोशिश करता है। वही मेजबानी में बच्चे आ जाते है और सभी लोग बहुत खुश होते है। मन्नत और विक्रांत दोनों ही बच्चों का स्वागत करते है। ऐश्वर्या मल्ला के पास जाने की कोशिश करती है लेकिन मल्ला वहां से हट कर दादी को बीच में ला देती है।
मेजबानी में हुआ बच्चों का स्वागत
सभी मिलकर आरती करते है और मल्ला मन्नत के लिए ही प्लान करती है। किचन में डैनी आ जाता है और पुनीत कोशिश करता खाने में मिलाने की। डैनी को आता देख पुनीत के हाथों से जहर की डिब्बी गिर जाती है। डैनी उसे पूछता है ये क्या है ? पुनीत बताता है कि, ये पीसी हुई चीनी है। किचन में आटा खत्म हो जाता है। पुनीत का ये प्लान फेल हो जाता है और वो मल्ला को बता देता है जिसके बाद मल्ला टेंशन में जला जाती है और उसे मिलने किचन में चली जाती है। किचन में मन्नत आती है और मिठाई लेकर जाती है। मल्ला पुनीत से मिलती है और पुनीत उसे कहती है कैसे करेंगे ? पाउडर खत्म हो गया है। किचन में एक पाउडर होता है जिस पर मल्ला की नजर आती है और पुनीत उसे रोकने की कोशिश करता है क्योंकि वो बहुत खतरनाक होता है। मल्ला पुनीत को समझाती है और कहती है ज्यादा नहीं बस थोड़ा सा डालेंगे। मल्ला को समझ नहीं आता है कि वो कैसे और किसमे मिलाए ? पुनीत आटा का आइडिया देता है। मल्ला को उसका आइडिया पसंद आता है। मन्नत बच्चों के साथ बहुत मस्ती करती है तभी डैनी उसे बुलाता है और कहता है किचन में आटा खत्म हो गया है जिसके लिए विक्रांत से मन्नत मदद मांगती है। विक्रांत को समझ नहीं आता कि अर्जेंट में कौन देगा ?
मल्ला का नया प्लान
मन्नत अपने ही चॉल वाले अंकल से मंगवाती है। नीतू मन्नत को ताना मारती है और कहती है एक दिन पुनीत इधर का उधर हुआ ये इतना भी नहीं देख पाई। विक्रांत शांत करवाता है नीतू को और वहां से चला जाता है। मल्ला मन्नत की ये सारी बातें सुनती है और कहती है गेम में अब बहुत मजा आएगा। अंकल आटा लेकर जाते है और ऐश्वर्या के एक्स पति उसे लिफ्ट देते है क्योंकि अंकल की गाड़ी खराब हो जाती है। अंकल पूरी रास्ते मन्नत की तारीफ करते रहते है। मन्नत सभी के लिए स्पेशल डिश लेकर आती है और सभी बच्चों के साथ विक्रांत और मन्नत डांस करते है। मन्नत को बच्चों के लिए इतना प्यार होता देख विक्रांत को अच्छा लगता है और वो एक नजर से मन्नत को देखता रहता है। बच्चे जिद्द करते है कि मन्नत और विक्रांत एक दूसरे को मिठाई खिलाए। नीतू रोकने की कोशिश करती है लेकिन रॉनी उसे रोक देता है और कहता है आज नहीं। आज जो भी तुम करोगी विक्रांत के बिजनेस पर उसका असर पड़ेगा। पिंटू अंकल से मन्नत मिलने आती है और उसका समान पिंटू अंकल लेकर आते है। पिंटू अंकल को मन्नत पैसे देती है लेकिन अंकल लेते नहीं है और उसे चॉल वालों की तरफ से माफी मांगते है। मन्नत और अंकल वहां से चले जाते है तभी मल्ला वहां आकर आटे में जहर मिला देती है। किचन में आटा देख मन्नत खाना बनाना शुरू कर देती है। विक्रांत उसके पास आता है और उसे खाने का अपडेट लेता है।
बच्चे हुए बेहोश
मन्नत के हाथ से समान गिर जाता है और वो समान उठाने के लिए दोनों झुकते है और दोनों के सिर पर चोट लग जाती है। मन्नत को याद आता है कि इसे पहले भी ऐसा हुआ है लेकिन विक्रांत ने दुबारा सर नहीं टकराया होता है। खाने को लेकर सब खुश होते है। तभी बच्चे अचानक खांसना चालू कर देते है। मन्नत बच्चों को पानी देती है लेकिन धीरे - धीरे सारे बच्चे खांसने और बेहोश होने लग जाते है। सभी को देखकर परिवार वाले हैरान हो जाते है। विक्रांत मन्नत से पूछता है क्या कुछ हुआ था मन्नत बताती है कि, कुछ भी हुआ सब मेरी निगरानी में है था। पुनीत टेंशन में होता है और उसकी मां उसे परेशान होने की वजह पूछती है लेकिन पुनीत नहीं बताता है। तब तक मल्ला पुनीत को मैसेज करती है और उसे गुड न्यूज देती है। पुनीत बहुत खुश होता है और उसे वीडियो भेजने को कहता है ताकि ये बात प्रेस में चली जाए। बच्चों को विक्रांत और मन्नत होश में लाने की कोशिश करते है लेकिन कुछ भी नहीं होता है। एक - एक कर सारे बच्चे मरने की कगार पर आ जाते है। मल्ला अंदर ही अंदर बहुत खुश होती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला ने खाने में जहर मिलाया होता है और सारा इल्जाम मन्नत पर आता है क्योंकि, बच्चों की तबियत खराब हो जाती है और जहां से समान आया होता है वो कोई और ही बल्कि मन्नत ने मंगाया होता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa