Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 23, 2025 07:05 PM IST
23rd August Parineeti Written Update : नीति और निशा हुए गिरफ्तार, प्रीत ने दिया अपनी बेगुनाही का सबूत
कलर्स के सीरियल परिणीति की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां निशा आदित्य और प्रीत को अलग कर ने की चाल चलती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत निति और निशा से होती है। जहाँ जसलीन निति और निशा को धमकी देती है कि वो सारा सच सबको बता देगी। लेकिन निति ऐसा करने से जसलीन को मना करती है। निति कहती है अगर जो तुमने चाहा है वो मैं नहीं दूंगी तुमको अगर तुमने ये सारी बातें सबको बताई तो। मेरी बेटी जो भी चाहती है उसे वो करने दो। आदित्य को मनाने के लिए सिमरन उसके पीछे जाती है और कहती है घर में रुक जा। आदित्य अपनी माँ के सामने शर्त रख देता है और कहता है मैं अगर रुका तो, प्रीत भी रुकेगी सिमरन इस बात को मान जाती है।
निति का ड्रामा
निति घर में सबके सामने निशा पर चिल्लाती है और कहती है आज तुम्हे मुझे या आदित्य को छोड़ना होगा। निशा अपनी माँ को कहती है, नस भी उसने अपनी मर्जी से काटे थे। निशा को निति कहती है अब चुना होगा तुम्हे किसी एक को निशा आदित्य का नाम लेती है जिसके बाद निति वहां से चली जाती है। सिमरन और जसलीन दोनों ही निशा का साथ देते है और कहते है हम सब ठीक कर देंगे। तुम टेंशन मत लो। आदित्य प्रीत को अपने कमरे में लेकर जाता है और वही प्रीत हरजोत को बताती है कि उसे कुछ तो गलत लग रहा है। हर चीज गलत हो रही है। हरजोत टेंशन में रहती है और कोई ख्याल में रहती है। प्रीत उसे पूछती है कि, तू बात सुन रही है ना ? हरजोत प्रीत को कहती है जो मैं सोच रही हूँ ना तो गलत हो जाएगा। हरजोत कहती है इतना सब कुछ होने के बाद भी निशा इस घर से नहीं गई है। प्रीत उसे बोलती है सिचुएशन वैसी हो गई है। आदित्य प्रीत और हरजोत के लिए खाना लेकर आता है।
आदित्य और प्रीत की परेशान
आदित्य प्रीत को शांत करवाता है। जहाँ प्रीत अपनी दिल की बात आदित्य से कहती है और उसे बताती है कि अभी उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि क्या गलत है क्या सही है ? आदित्य को ये बात प्रीत को बहुत अच्छी लगती है क्यूंकि प्रीत ने अपनी दिल की बात कही है। निशा को सिमरन कमरे में लेकर जाती है और निशा अपनी माँ को लेकर कहती है कि माँ बहुत गुस्से में है क्यूंकि, उनका दिल मैंने तोड़ दिया है। जसलीन और निशा बहुत खुश होते है। वही निशा सोचती है कि वो प्रीत की पहली रसोई खराब कर देगी। आदित्य और प्रीत खाना खाने बैठते है और अपनी जिंदगी को लेकर कहते है साथ अब जिंदगी बिताएंगे। निशा को नींद नहीं आ रही होती है क्यूंकि आदित्य और प्रीत की पहली नाईट है आज।
प्रीत ने कही दिल की बात
निशा अपनी माँ को कहती है आज आदित्य के साथ मैं रहती लेकिन आज देखो क्या हुआ है ? आदित्य और प्रीत साथ में है। निति निशा को ये रात के बारे में सोचने से मना करती है और जिंदगी के बारे में सोचने को कहती है। निशा अपना प्लान अपनी बात माँ को बताती है। आदित्य प्रीत को झेड रहा होता है। लेकिन प्रीत अपनी दिल की बात नहीं बताती है। आदित्य प्रीत के बारे में कहता है कि शुरुआत में वो अच्छी नहीं लगती थी लेकिन बॉन्डिंग बहुत स्ट्रांग होता गया। अचानक लाइट चली जाती है प्रीत आदित्य से कहती है कि वो शुरुआत से ही अच्छा था क्यूंकि बिन मतलब का ही वो सबकी हेल्प करता है। आदित्य प्रीत से वादा मांगता है और ये चीज निशा देख रही होती है। आदित्य उसे जिंदगी में कभी भी छोड़ कर नहीं जाने को कहता है और प्रीत उसकी बात मान जाती है और प्रॉमिस भी करती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि प्रीत के लिए निति जाल बिछाती है। जहाँ निशा को एक इंजेक्शन निति लाकर देती है और उसे ये प्रीत को लगाने के लिए कहती है। घरवालों के सामने प्रीत पर निशा आरोप लगाती है और प्रीत अपनी बेगुनाही का सबूत देती है। जिसके बाद सिमरन पुलिस को बुलाती है और निति निशा को गिरफ्तार करवाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha 15th October 2025 Written Update : सचिन हुआ सायली की बातों से अंजान, शिखा हुई चाल में कामयाब
Zareen Khan News Update: Read about Actress Zareen Khan and her stand
Ahaan Panday News Update: Read about Ahaan Panday's New Look From His Upcoming Film
Javed Akhtar News Update: Read about Javed Akhtar's Response to trolls
Abhinav Kashyap News Update: Read about Abhinav & Anurag Kashyap
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat