Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 23, 2025 09:53 PM IST
23rd May 2025 Mannat Written Update: मन्नत का साथ छोड़ विक्रांत ने थामा मलिका का हाथ, ऐश्वर्या ने किया नीतू को ब्लैकमेल
स्टार प्लस के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। एक तरफ नीतू ने ऐश्वर्या को सारा सच बता दिया है वही दूसरी तरफ मन्नत अब घर छोड़ कर जा रही होती है।
क्या कुछ हुआ 23 मई के एपिसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत नीतू और ऐश्वर्या से होती है जहां वो अपने सारे सच कबूल करती है और ऐश्वर्या का धन्यवाद करती है लेकिन ऐश्वर्या को लेकर नीतू के मन में अभी भी सवाल आ रहे कि ऐश्वर्या ने ये सब कुछ कैसे किया है। ऐश्वर्या बताती है कि मैने जब कमरे में मन्नत को देखा तब ही मैने अपने आदमी को मन्नत के पीछे लगा दिया और मेरा आदमी उस जगह जा पहुंचा जहां डॉक्टर ने सारा सच मन्नत को बताया था। जैसे ही मुझे पता चल मैने डॉक्टर का फेक वीडियो बना लिया।
नीतू ने बताया ऐश्वर्या को विक्रांत का सच
नीतू यह सब सुनकर ऐश्वर्या का धन्यवाद करती है और उसे कहती है तुमने तो मेरी जान बचा ली। लेकिन कहानी में ट्वीट तब आता है जब ऐश्वर्या नीतू से पूछती है कि क्यूं वो विक्रांत की जान लेना चाहती है ? नीतू उसे बताती है कि उसे बच्चन की सारी चीजें याद आने लगी थी और मैं नहीं चाहती थी कि विक्रांत को यह सब चीज याद आए। ऐश्वर्या उसे कहती है लेकिन क्यूं नीतू उसे बताती है विक्रांत मेरा सगा बेटा नहीं है इसलिए ऐश्वर्या ये बात सुनकर हैरान हो जाती है उसे कहती है लेकिन विक्रांत का जन्म परिवारवालों ने देखा है। ऐसे में नीतू उसे बोलती है नहीं किसी ने नहीं देखा है। लंदन में हम सब बहुत खुश थे मेरा एक बेटा था अमन नाम का लेकिन वो इस दुनिया को छोड़ कर बचपन में ही चला गया था। फिर हमने अमन को गोद लिया और अमन का नाम विक्रांत रख दिया। इस बात को सुनकर ऐश्वर्या कहती है ये सब नॉर्मल है आज कल तो ये सब करते है। नीतू इस बात का जवाब देते हुए कहती है कि अगर अडॉप्शन लीगल ना हो तो ?अगर ये बात विक्रांत को पता चली तो वो मुझे छोड़ कर चला जाएगा।
ऐश्वर्या ने किया नीतू को ब्लैकमैल
नीतू ऐश्वर्या से कहती है ये बात तुम्हे अब सब से छुपा कर रखना होगा। ऐश्वर्या कहती है तुम टेंशन मत लो तुम्हारा सच मेरे पास सेफ है। लेकिन ऐश्वर्या इस दौरान ही नीतू को ब्लैकमैल करती है प्रॉपर्टी और अपनी बेटी को लेकर। ऐश्वर्या कहती है कि डॉनी की सारी प्रॉपर्टी तुम विक्रांत के नाम करवा लो और विक्रांत की शादी मेरी बेटी से करवा दो। नीतू ऐश्वर्या से पूछती है कि क्यूं तुम ऐसा करना चाहती हो ? ऐश्वर्या कहती है तुम्हारे बेटे को कभी ये सच पता चला तो तुम्हारा बेटा तुम्हे माफ कर देगा लेकिन मेरा क्या होगा ? मैं तो पैटर्नशिप में हूं और मैं रहती भी तुम्हारे घर में हूं। नीतू उसे वादा करती है कि विक्रांत की शादी उसकी बेटी से ही होगी और विक्रांत के नाम वो सारी प्रॉपर्टी करवा लेगी।
मन्नत ने छोड़ा विक्रांत का घर
विक्रांत और मलिका बात कर रहे होते है तब ही दरवाजे पर मन्नत आती है विक्रांत दरवाज़ा खोलता उसे लगता है मन्नत सॉरी बोलने आई है लेकिन ऐसा नहीं होता मन्नत घर की चाभी देने आती है। मलिका मन्नत को समझाती है और कहती है विक्रांत ने तेरे लिए क्या कुछ नहीं किया लेकिन तू ये क्या कर रही है ये इतना बड़ा मैटर भी नहीं था। मलिका के बातों का जवाब देते हुए मन्नत कहती है बहुत कुछ किया था इसलिए उनके लिए ही के रही थी। विक्रांत मलिका को समझाता है और कहता है उसे बात करने का कोई मतलब नहीं है मलिका चलो तुम यहां से। मलिका और विक्रांत की नजदीकिया देख मन्नत को जलन होता है लेकिन वो चाह के भी कुछ नहीं कर पाती है।
मन्नत के लिए ऐश्वर्या ने रची साजिश
एक तरफ मन्नत घर छोड़ कर जा रही होती है वही दूसरी तरफ ऐश्वर्या एम्बुलेंस के ब्रेक को फेल कर देती है। इसमें उसकी बेटी भी साथ देती है। मन्नत और उसकी मां गाड़ी में बैठ जाते है वही ऐश्वर्या की खुशी चेहरे पर साफ दिखती है। क्योंकि उसके साथ उसकी मां की भी जान भी खतरे में है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Saru Promo : अपने ही रिश्तों से अंजान सरू, क्या पहचान पाएगी अपने खून के रिश्तों को ? आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Doree Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Doree में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
The cast of Badi Haveli Ki Chhoti Thakurain celebrates 100 episodes! Diksha Dhami, Sheel Verma, and crew mark the milestone with joy on set.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Doree uncovers Kailashi Devi's fake murder plot using blood reports and hidden meds. Will Doree help expose the truth before it's too late?