Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 22, 2025 03:28 PM IST
22nd July 2025 Mannat Written Update : क्या मल्ला बिगाड़ देगी मन्नत की दुनिया, विक्रांत का फूटा गुस्सा, नीतू का टूट गया विश्वास ?
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ऐश्वर्या दर्द में रहती है जहां उसकी मदद ऐश्वर्या करती है। वही मल्ला के सामने आ गई ऐश्वर्या की सच्चाई जिसे सुनकर वो परेशान हो गई है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मल्ला और मन्नत से होती है। मन्नत मल्ला को बताती है कि, ऐश्वर्या की सोनिया खन्ना है जिसे सुनकर वो हैरान हो जाती है। मन्नत कहती है उसने अपनी बेटी को छोड़ दिया मरने के लिए और तूने अपनी मां को। मल्ला ये बर्दाश्त नहीं कर पाती है कि मन्नत उसकी की बहन। मल्ला उसे धक्का देकर चली जाती है। ऐश्वर्या उस पर चिल्लाती है और कहती तुमने क्यों बताया ? मैने तुम्हारी मां की जान बचाई है। ऐश्वर्या की हालत खराब होती जाती है। मन्नत ऐश्वर्या को कहती है जैसे आपकी जिंदगी में मेरी कोई जगह नहीं है वैसे ही मेरी जिंदगी में भी कोई जगह नहीं है। मैने कहा था शुरू होगा ये सब देख लो अब सब शुरू हो गया है। मै ऑफिस से भागकर आई क्योंकि मुझे पता है आप मेरी मां को फंसा सकते हो। मन्नत वहां से अपनी मां को लेकर चली जाती है। ऐश्वर्या अपनी बेटी को बार - बार बुलाने की कोशिश करती है लेकिन, वो नहीं आती है। मल्ला को विक्रांत की बातें याद आती रहती है कि किस तरह मन्नत ने उसकी जगह ले ली।
मल्ला ने दी मल्ला को धमकी
मन्नत मल्ला के कमरे में आती है और वो कहती है क्या तुझे डर लग रहा है ? मैने सब कुछ तेरा छीन लिया है। सब कुछ मैने तेरा छीन लिया है। मल्ला घर के समान को तोड़ देती है और कहती है थैंक गौड मेरा भ्रम था वो। मल्ला मन्नत का गला दबाने की कोशिश करती है। मल्ला का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है और मन्नत मल्ला को धमकी देती है कि दुबारा ये करने की हिम्मत मत करना। तुझे क्या लग रहा है मैं तेरे और तेरी मां में इंटरेस्टेड हूं ? तुम लोग जो भी करो मुझे उसे कोई भी मतलब नहीं है। मै तो यहां से चली गई थी लेकिन बाबा जी के बंदे ने मुझे रोक लिया अपनी जान बचाने के लिए। मल्ला मन्नत से कहती है मै कभी भी तुझे अपनी बहन नहीं बनाऊंगी। तू मुझे बता रही है ना कि तुझे कोई में नहीं जा लेकिन तू सब छिन लेगी। मन्नत और मल्ला के बीच विक्रांत को लेकर बहस शुरू हो जाती है और मन्नत बताती है कि, वो तो तेरा है भी नहीं। मल्ला मन्नत को यहां से चले जाने को कहती है थोड़े पैसे लेकर मन्नत मल्ला को उसकी औकात दिखाती है और कहती है मुझे पता है तू भूल गई है लेकिन मै बता दूं तू मेजबानी की को ओनर से बात कर रही है। मै इस घर से नहीं जाऊंगी मेरे विक्रांत सर को मेरी जरूरत है। मै हर वो चीज करूंगी जिसे विक्रांत की परेशानी कम हो। मल्ला मन्नत को एहसास दिलाती है कि, वो गगन और ऐश्वर्या की जायस बेटी है और वो नाजायज।
विक्रांत का फूटा गुस्सा
मन्नत के बिना बताए जाने के कारण विक्रांत को गुस्सा आया होता है और जैसे ही मन्नत आती है उसका गुस्सा मन्नत पर फुट जाता है। तभी विक्रांत को मल्ला को कॉल आता है और विक्रांत कहता है आज नहीं आ रहा हूं क्योंकि काम बहुत पेंडिंग है। विक्रांत की बात सुनकर मल्ला को गुस्सा आ जाता है लेकिन वो विक्रांत से संभल कर बात करती है। बातों में बातों में मल्ला विक्रांत से मन्नत के बारे पूछती है लेकिन विक्रांत कहता है मुझे नहीं पता। वो कहता है तुम यहां से जा सकती हो मन्नत हम सब मिलकर ये कर लेंगे। मन्नत मना कर देती ह और उसकी हेल्प करना शुरू कर देती है। विक्रांत मन्नत को कहता है भी ही तुमने ये बिजनेस धोखे से हासिल कर लिया है लेकिन बिजनेस चलाना भी होता है। मेजबानी को मैने अपने खून पसीने से सीचा है तो उसके लिए काम में कोई लापरवाही मत करो। मन्नत कहती है मेरी गलती है मै ठीक कर देती हूं। विक्रांत पूछता है कहां गई थी तुम ? मन्नत मल्ला की बात ना बताकर उसे कहती है जरूरी काम आ गया था। विक्रांत सारे एंप्लॉई को घर भेज देता है और खुद सारे काम अकेले करता है। मन्नत की मां को मल्ला बात करते सुन लेती है। जिसे मल्ला को पता चलता है कि होटल में मन्नत और विक्रांत अकेले है। ऐश्वर्या मल्ला से बात करने आती है लेकिन मल्ला बात करने से मना कर देती है। ऐश्वर्या मल्ला को मनाती है लेकिन मल्ला कहती है आज से मुझे आपकी जरूरत नहीं है। विक्रांत मन्नत को अकेले काम करने के लिए छोड़ कर आता है।
शुरू हुआ मन्नत और विक्रांत का रोमांस
मेनू लिस्ट में मन्नत मोदक एड कर देती है क्योंकि, विक्रांत के साथ उसकी यादें जुड़ी हुई है। मन्नत को बुरा लगता है विक्रांत ने खुद ही मेनू डिसाइड कर लिया है। विक्रांत का समान आया होता है जहां विक्रांत सारे समान को अंदर रखता है। उसी वक्त मन्नत भी आकर विक्रांत की हेल्प करने लग जाती है। विक्रांत अंदर आता है तो देखता है मेनू लिस्ट में मन्नत ने मोदक एड किया है। मन्नत सॉरी कहती है और उसे घर चले जाने को कहती है। मॉड में लिए मन्नत आती है तभी वहां मन्नत से सब्जी की टोकरी गिर जाती है और दोनों के बीच क्यूट मोमेंट शुरू हो जाता है। तभी वहां मल्ला, नीतू और दादी आती है और विक्रांत को देखकर चिल्लाती है। मल्ला मन्नत के कैरेक्टर पर उंगली उठाती है। दादी मल्ला के साथ गलत होता देख नीतू को कहती है ये संस्कार है तुम्हारे ? मन्नत के साथ देख विक्रांत को देख नीतू सवाल करती है और दादी से माफी मांगती है। मन्नत कहती है हम सिर्फ यहां काम के लिए है और किसी भी चीज के लिए नहीं। नीतू के कहने पर विक्रांत मल्ला से माफी मांगता है। वही पुनीत का गुस्सा मन्नत पर रहता है और वो अपनी मां से बात करता है। कही ना कही चाची जी जानती है विक्रांत उनका सगा बेटा नहीं है। पुनीत के पूछने पर चाची जी ये बात को टाल देती है। वही मल्ला आती है और पुनीत के साथ एक प्लान बनाती है। जहां वो बिज़नस लॉस की बातें करती है। सिर्फ और सिर्फ मन्नत के लिए। मल्ला कहती है कल ऐसा नुकसान करते है जिसे मन्नत को जेल हो जाएगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला ने खाने में जहर मिलाया होता है और सारा इल्जाम मन्नत पर आता है क्योंकि, बच्चों की तबियत खराब हो जाती है और जहां से समान आया होता है वो कोई और ही बल्कि मन्नत ने मंगाया होता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Atheist Krishna, the viral meme creator known for making PM Modi smile, dies of pneumonia. Fans mourn the loss, gone too soon.
23rd July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : कली ने लाई वेद की सच्चाई सामने, क्या आरती तोड़ देगी शादी ? उदय राजवंशी की खुल गई पोल
23rd July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू फंसा उर्वी की जाल में, गौरी ने दी उर्वी को धमकी, क्या बचा पाएगा विहान गोलू की जान ?
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Sayali grows suspicious of Ranjit as Sachin blindly trusts him. Tensions rise, secrets deepen, and Riya gets jealous of Akash’s growing bond with Neetu.
Abhishek Kumar and Isha Malviya reunite for a new music video after Bigg Boss 17 drama, reigniting excitement among fans with their on-screen chemistry.