Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 21, 2025 02:20 PM IST
21th May 2025 Mannat Written Update: दादी ने खोली नीतू की पोल, विक्रांत ने छोड़ा मन्नत का साथ ?
स्टार प्लस के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। एक तरफ मन्नत विक्रांत को दादी की कही बातों का विश्वास दिलाती है तो वही नीतू विक्रांत की झूठी कसम खाती है।
क्या कुछ हुआ 21 मई के एपिसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है जहां वो नीतू से उसका सच सुनना चाहती है। लेकिन नीतू उसे कुछ भी नहीं बताती है उसे कहती है तू मेरे और मेरे परिवार के बीच दरार लाने की कोशिश कर रही है। उतने में ही दादी नीतू और मन्नत की सारी बातें सुन लेती है।
नीतू और मन्नत की बात सुनकर दादी घर वालों को नीचे बुलाती है और नीतू का सच सबके सामने लेकर आती है लेकिन विक्रांत और परिवारवाले उसकी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं। वही नीतू मन्नत को काफी बुरा भला कहने लगती है। मन्नत और नीतू के बीच बहस के बाद मन्नत उसे विक्रांत की कसम खाने को कहती है और नीतू विक्रांत की झूठी कसम खा लेती है। जिसे देखकर मन्नत को लग जाता है झटका।
दोनों के बहस के बीच मन्नत वो वीडियो भी परिवारवाले के सामने लाती है जहां डॉक्टर ने उसे सारा सच बताया था। लेकिन ऐश्वर्या ये वीडियो को झूठ बताती है और कहती है कि ये वीडियो इसने डॉक्टर को डरा धमका के लिया है। नीतू मन्नत की परवरिश पर सवाल उठती है और उसे कहती है तेरी मां जैसी ही तेरी भी परवरिश है।इस बात का जवाब देते हुए मन्नत कहती है मेरी मां ने मुझे एक बार मारने की कोशिश की थी लेकिन आप तो विक्रांत को रोज - रोज मार रहे हो।
मन्नत विक्रांत को विश्वास दिलाती है और उसे कहती है मैं जानती हूं आपकी जिंदगी में आपकी मां की क्या इज्जत है अगर मैं ऐसा कुछ कह रही हूं तो बात में कुछ तो सच्चाई होगी ना ? मन्नत की बात को ध्यान से सुनकर विक्रांत उस पर भरोसा करता है। वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि घर में डॉक्टर को बुलाया जाता है लेकिन सच सामने आने के बाद भी वो सच नहीं बोलता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
As Anupama prepares for the competition, Rahi reaches Mumbai for training. Will fate bring them face to face again? An emotional reunion may be near!
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Tensions rise as Abhira must choose between Armaan and Anshuman. While loyalties are tested, emotions erupt. Will Abhira’s silence cost her everything?
15th July Meri Bhavya Life Written Update: शांति और बुआ मां ने फंसाया भव्या को, खतरे में आई रिशांक की जान, रिया का नया तमाशा
Preet and Aditya share romantic moments while Neeti plots to unite Aditya with Nisha. As dreams and plans clash, will fate bring Preet and Aditya together?
Manjiri's husband creates chaos, claiming his rights over her. As threats escalate, the Deshmukh family stands divided. Will Sayali and Sachin protect her?