Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 21, 2025 02:24 PM IST
21st July 2025 Mannat Written Update : मल्ला के प्लान में पुनीत ने दिया साथ, मन्नत ने दिलाया विक्रांत को अपनी बातों का एहसास
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत अपनी बातों से विक्रांत को भरोसा दिलाती है। वही दूसरी तरफ पुनीत की हो जाती है बहस मन्नत के साथ।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मल्ला से होती है जहां मल्ला ऐश्वर्या और मन्नत की बातें सुन रही होती है। ऐश्वर्या को मन्नत धमकी देती है कि, आपका सच मेरे साथ सेफ है। लेकिन आपने कुछ भी मेरे खिलाफ करने की कोशिश की तो ये सच मै सबको बता दूंगी। मन्नत की बातें सुनकर मल्ला को समझ नहीं आता है कि ये कौन से सच की बात कर रही है ? मल्ला ये बात डॉक्टर से पूछने जा रही होती है लेकिन, तब तक उसके हाथ बाजू में रखा समान गिर जाता है। ऐश्वर्या राय सिंह दर्द से झटपटा रही होती है। लेकिन मल्ला को तो ये प्लान पता करना ही होता है। मन्नत कहती है सच कभी किसी से नहीं छुपता है और ये सच भी सबके सामने आ ही जाएगा। आपने और आपकी बेटी ने जो भी विक्रांत सर के साथ किया है वो भी सच आ जाएगा सामने। क्योंकि, हर बार आपने की कोशिश लेकिन हर बार मै घर में रुक गई। ये मेरे बाबा जी का आशीर्वाद है।
मल्ला ने बनाया नया प्लान
ऐश्वर्या और मन्नत की बात सुनकर मल्ला अब ऐश्वर्या का सच जानना चाहती है। पुनीत अपने एंप्लॉई पर मन्नत के कारण गुस्सा करता है। लेकिन मल्ला उसे कहती है किसी का गुस्सा किस पर निकाल रहे हो तुम ? मुझे पता है तुम्हारा गुस्सा मन्नत पर है। वो चाहती तो कॉल करके तुम्हे बुला सकती थी लेकिन उसने कुछ ऐसा नहीं किया है। अपने आप को उसने मालकिन समझ लिया है। मल्ला पुनीत को मन्नत के खिलाफ भड़काती है और अपने प्लान मल्ला उसे शामिल कर लेती है। दोनों मिलकर जहां मन्नत को बिजी रखने का प्लान करते है। मन्नत के खिलाफ प्लान कर मल्ला को कही न कही लगने लगता है कि अब वो अपनी मॉम की सच्चाई पता कर सकती है। मन्नत किचन में अपनी मां के काढ़ा बना रही होती है। जहां विक्रांत अपनी मां के लिए स्मूदी। इस बीच ही विक्रांत मन्नत की मदद करता है और कहता है और भी चीजें तुम डालो। दोनों के बीच रिश्ते को लेकर बहस शुरू हो जाती है। विक्रांत मन्नत को फोन वाली बात के लिए सॉरी भी कहता है। मन्नत कहती है मुझे पता है मां की जिंदगी में क्या एहमियत होती है। मै किसी के साथ भी क्यों ऐसा करूंगी ? विक्रांत अपनी सफाई में कहता है लगता तो बहुत कुछ नहीं था लेकिन, बहुत कुछ तुमने किया है। मन्नत कहती है अगर मैं कहूं ये मैने नहीं किया जा और मेरे पास की सबूत नहीं है तो क्या आप विश्वास करेंगे ? विक्रांत कहता है मुझे ये सब बातों में अब फंसना नहीं है। मन्नत विक्रांत की हेल्प करने जाती है जहां मन्नत पर पूरी स्मूदी गिर जाती और विक्रांत उसकी हेल्प करता है। दोनों के बीच बहुत ही क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है।
पुनीत के प्लान में फंसी मन्नत
मन्नत अपनी मां के साथ खाने के लिए आती है। वही पुनीत आता है और विक्रांत मन्नत को कहता है मीटिंग क्लाइंट ने आज रखी है। हमें जाना ही होगा। विक्रांत पुनीत की बात पर तैयार हो जाता है लेकिन मन्नत तैयार नहीं होती है। मन्नत कहती है आज क्यों रखा है ? पुनीत मन्नत को ताना मारता है और कहता है सुनो मालकिन बना आसान है लेकिन फर्ज निभाना नहीं। चलना है तो चलो नहीं तो रहने दो। ऐश्वर्या मल्ला को विक्रांत के साथ जाने के लिए कहती है लेकिन मल्ला तैयार नहीं होती है। वो कहती है नहीं विक्रांत अपने काम पर फोकस करे। क्योंकि मैं नहीं चाहती वो डिस्टर्ब हो। ऐश्वर्या मल्ला को विक्रांत के लिए समझाती है लेकिन वो सुनती नहीं है और कहती है, अब हमारा पर्सनल मैटर है। हर चीज मै आपको थोड़ी बताती रहूंगी। नहीं तो सासू मां क्या सोचेंगी ? मन्नत कमरे में आती है और उसकी मां उसे देखकर पूछती है क्या हुआ तुझे ? मन्नत पुनीत के नखरे को बताती है और उसे लगता है पुनीत ने ये सब कुछ जानबूझ कर किया है। वही दूसरी तरफ उसको मल्ला का बर्ताव भी बिल्कुल सही नहीं लगता है।। विक्रांत मन्नत के कमरे के पास आता है और उसे चलने के लिए कहता है लेकिन मन्नत मना कर देती और कहती है मुझे पता है पुनीत ने जानबूझ कर किया है। विक्रांत अंदर आता है और मन्नत को चलने के लिए कहता है। श्रुति भी मन्नत को कहती है मै अपना ख्याल रख लूंगी तू जा। मीटिंग के लिए दोनों निकल जाते है।
पुनीत और मन्नत में हुई बहस
मन्नत अपने स्टॉफ के पास आती है जहां सबके साथ वो हंसी मजाक करती है। लेकिन पुनीत भी वहां आकर स्टाफ पर चिल्लाता है और मन्नत को ताना मारता है कि कुछ लोग मलिक तो बन जाते है लेकिन काम का कुछ अता पता नहीं रहता है। मन्नत स्टाफ की मदद करती है और पुनीत उसका फोन लेकर चला जाता है। वही इस बीच मल्ला डॉक्टर से बात करना चाहती है जिसके लिए विक्रांत की बहन की वो हेल्प लेती है। विक्रांत की बहन की शादी कुछ दिनों में होने वाली रहती है। मल्ला उसे हेल्थ पर ध्यान देने के लिए कहती है। जहां वो श्रुति मां को भी साथ लेने जाने के लिए कहती है। मल्ला का ये प्लान सक्सेसफुल हो जाता है और श्रुति विक्रांत की बहन के साथ चली जाती है। वो कहती है मै टीवी देखते देखते बोर हो गई थी। अच्छा ही है जाके मैं आती हूं। श्रृति के फोन से मल्ला डॉक्टर को मैसेज करती है लेकिन डॉक्टर कोई भी जवाब नहीं देता और वो सीधा मन्नत को फोन करता है लेकिन पुनीत के फोन उठाने की वजह से वो बात नहीं कर पाता है। मन्नत और विक्रांत की मीटिंग सक्सेसफुल होती है। मन्नत का ध्यान फोन पर बार - बार रहता है जिसके बाद इन्वेस्टर्स आइडिया के लिए पूछते है। मन्नत अपना आइडिया देती है और कहती है हम मेजबानी में ही बच्चों को अपने हाथों से बुलाकर खिलाते है। सभी मन्नत की बातों से अग्री कर जाते है और मीटिंग वही खत्म हो जाती है।
मल्ला के सामने आया सच
श्रृति और विक्रांत की बहन दोनों आते है और मल्ला वो मैसेज डिलीट कर देती है। मल्ला डॉक्टर को फोन करती है क्योंकि घर में इमरजेंसी है लेकिन डॉक्टर वहां आने मना करते है। डॉक्टर को घर पर बुलाने के लिए मल्ला ऐश्वर्या को चोट पहुंचाती है। ऐश्वर्या के कमरे में मल्ला नीचे तेल गिरा देती है। वही मन्नत अपनी मां को फोन करती है दवाई के लिए श्रुति का हालचाल लेते वक्त ऐश्वर्या के गिरने की आवाज आती है। पुनीत मन्नत से उसका फोन ले लेता है और उस पर चिल्लाता है कि, तुम मालकिन बन गई हो लेकिन मेजबानी की रॉयल्टी है। तुम यहां अनाथ को लेकर नहीं आ सकती हो। दोनों की बहस को विक्रांत शांत करवाने की कोशिश करता है। ऐश्वर्या को देखने के लिए श्रुति आती है और उसकी मदद करती है उठने में ऐश्वर्या श्रुति से अलमारी में रखी दवाई मांगती है लेकिन श्रृति को वो दवाई नहीं मिलती है। मल्ला वो दवाई लेकर आती है और सारा सच ऐश्वर्या को बताने के लिए कहती है लेकिन वो इंकार कर देती है। मन्नत पुनीत से कहती है तुम मालिक नहीं हो मै हूं और ये बिजनेस मेरा है। पुनीत कहता है ठीक है बिजनेस तुम्हारा है तुम लोग करो ये काम मै नहीं करने वाला। दर्द से ऐश्वर्या की तबियत खराब होती है लेकिन मल्ला दवाई नहीं देती है। मन्नत पीछे से आकर मल्ला को थप्पड़ मारती है और कहती मेरी मां ने मुझे इंसानियत सिखाई है। लेकिन तुमने वो भी हद्द पार कर दी है। तुझे सच जानना है ना यही डोनर है और यही मेरी जन्म देने वाली मां है। मल्ला मन्नत की ये बात सुनकर हैरान हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला मन्नत की बहन ये बात सुनकर मल्ला का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है और वो कहती है मै पागल हो गई हूं मन्नत तेरा सब कुछ मै बर्बाद कर दूंगी अब।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mangal suspects Ishana, who cleverly hides her truth. Meanwhile, Lakshmi fights for her identity, and Kartik struggles with Jia as shocking secrets unfold.
Neeti spikes drinks to get Aditya closer to Nisha, but Preet takes a stand for her dignity. Will the truth come out before Jasleen announces the wedding?
21st July Meri Bhavya Life Written Update: रिशांक की हुई मौत, भव्या पहुंची जेल, बुआ मां की चाल हुई कामयाब!
21st July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू को बचाने के लिए गौरी ने लिया फैसला, गोलू की शक्ति हुई गायब
21stJuly 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : वेद को हुई आरती की चिंता, युवराज ने उठाया आरती पर हाथ ?
Sachin hides a dark past as a childhood friend returns. Sayali confronts Dilip’s behavior, and Tejas receives a chilling message. What secrets will unfold next?