Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 20, 2025 08:07 AM IST
20th May 2025 Anupma Written Update : कोठारी परिवार में हुआ जश्न शुरू, राही का फैसला कर देगा राघव को अनुपमा से दूर।
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि अब कोठारी और अनुपमा दोनों ही परिवार शहनाई बजने वाली है। क्या कुछ हुआ है खास आज के एपिसोड में चलिए जानतें हैं।
20 मई के एपिसोड में क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत राघव और अनुपमा से होती है । जहां अनुपमा के बिना पूछे ही राघव कहने लगता है कि नहीं मेरे मन में कुछ भी नहीं है और ना मैं यह सब चाहता हूं। अनुपमा कहती है मैने कहां आपको कुछ भी कहा आप कोठारी परिवार की वजह से यह सब सोच रहे है ना अनुपमा कहती है हमारी दोस्ती समय के साथ - साथ और मजबूत होगी आप टेंशन मत लीजिए।
जहां अनुपमा अपने रिश्ते को संभाल रही है तो वही दूसरी तरफ आर्यन और माही के बीच जबदस्त रोमांस हमें देखने को मिल रहा है क्योंकि शादी की तैयारियां दोनों ही घरों में शुरू हो गई है। आर्यन और माही दोनों वीडियो कॉल पर बात कर रहे होते है तभी वहां राही आती है और दोनों की नजर उतारती है। राघव और अनुपमा से माफी मांगने के लिए प्रेम अनुपमा के ब्रेकरी में आता है अनुपमा समझाती है ऐसा कुछ नहीं है दोनों परिवार के बीच अब रिश्ता बन रहा है। पुरानी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। आर्यन घर वालों के साथ संगीत और मेंहदी के लिए कपड़े सेलेक्ट करता है तभी बा आर्यन के पिता से कहती है समाज अब हम पर हंसेगा क्योंकि ना हमने प्रेम की शादी और आर्यन की शादी में किसी को भी बुलाया। आर्यन के पिता बा को समझाते है कि आपका उस परिवार के खिलाफ बोलना आपको प्रेम और आर्यन से दूर कर देगा। अभी के लिए सोच समझ कर काम कीजिए।
राही वहां खड़ी सब सुनती है और मन ही मन में सोचती है कि राघव शादी में ना रहे वही अच्छा होगा क्योंकि मैं नहीं चाहती मां के खिलाफ कोई कुछ बोले। राही अपने मां को लेकर सपना देखती है कि राघव अनुपमा से प्यार कर बैठा इस बात को लेकर राही और राघव में झगड़े भी होते है लेकिन ये एक सिर्फ सपना होता है। संगीत के समय सब आर्यन को रेडी करते हैं संगीत के लिए और ढोल नगाड़ों के साथ संगीत शुरू होता है। इस बीच ही राही और प्रेम के बीच रोमांस भी हमें देखने को मिलेगा
क्या कुछ होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि अनुपमा की बेकरी जल कर राख हो रही होती है। इस आग को रोकने की अनुपमा बहुत कोशिश करती है लेकिन बढ़ती आग के कारण वो अंदर नहीं जा पाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Savitri gifts a generational coin to Sachin and Syali, but tensions rise as fake jewelry sparks blame and betrayal. Will Sachin uncover the truth?
Bhavya’s family faces the storm, homeless and harassed, until Nitin and Rishank arrive to rescue them, bringing them to a reluctant Sakshi’s doorstep.
Anupma Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupma में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Manjrekar manipulates Neil to spy on Savi, while Savi’s search for truth leads to her kidnapping. Will she uncover the truth or fall into a trap?
RT kidnaps Ragini to scare Isha, leading to family backlash and harsh accusations. Isha faces heartbreak, blame, and betrayal in today’s dramatic episode.
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।