Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 21, 2025 02:35 PM IST
20th July 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : क्या अभीरा को मिल गई उसकी पुक्की ? कृष का फूटा गुस्सा घरवालों पर
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अंशुमन और अभीरा दोनों ही अब पुक्की को ढूंढने की कोशिश कर रहे है। वही दादी सा परेशान हो रही है पुक्की के सच से।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
20 जुलाई के एपिसोड की शुरुआत परिवारवालों से होती है। जहां तान्या और कृष की हंसी खुशी बिदाई हो रही होती है। तान्या अपने भाई के लिए परेशान रहती है। वही अंशुमन आता है और तान्या को सॉरी को कहता है। क्योंकि उसकी वजह से उसका खास दिन बर्बाद हो गया होता है। तान्या कहती है सब अच्छा होता लेकिन आपने सब बर्बाद कर दिया। अंशुमन तान्या को समझाता है और कहता है शादी होती तो सब बर्बाद हो जाता। मनीषा अंशुमन के बात का साथ देती है। वही दूसरी तरफ तान्या और कृष की बिदाई होती है। जहां दोनों के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। अंशुमन कृष से कहता है इसे कुछ हुआ तो मै लेकर वापस आ जाऊंगा उसे। सभी परिवारवाले अंशुमन को कहते है बेटी बनाकर तान्या को हम घर में रखेंगे। अंशुमन अभीरा के पास आता है तब तक अंशुमन की टीम आ जाती है। जो पुक्की को ढूंढने में मदद करेगी। दादी सा और गीतांजलि सहम जाती है। अरमान हर एक कोशिश करता है।
अरमान को आई अभीरा की याद
अभीरा को इतनी मदद करते देख विद्या अंशुमन से माफी मांगती है और कहती है मुझे माफ कर दीजिए। मुझे आपको पहचाने में गलती हो गई। मेरी आँखें अब बहुत कमजोर हो गई है। अंशुमन विद्या जी को माफी मांगने के लिए मना करता है और अभीरा को DNA टेस्ट करने के लिए कहता है। इतनी मदद करते देख अभीरा अंशुमन को गले लगा लेती हूं। उसे अपनी फिलिंग बताती है और कहती है मां सिर्फ अपने बच्चे की वजह से जिंदा रहती है। अभीरा अंशुमन से कहती है इस बार मिल तो जाएगी ना पुक्की ? अंशुमन उसे हौसला देता है और कहता है इस बार आप अकेले नहीं है। हम सब है एकसाथ, गीतांजलि मायरा को लेकर कहती है मायरा का सच किसी को नहीं पता चलना चाहिए। गीतांजलि को अरमान का कॉल आता है। जहां दादू उसे बताते है कि अरमान हॉस्पिटल में एडमिट है उस बहुत चोट लगी है। गीतांजलि जल्दी से अरमान के पास जाती है। मायरा को नींद आ रही होती है और उसके पास कोई नहीं रहता है जिसके बाद वो खुद ही सो जाती है। अभीरा उसे देखती है और उसके ज्वेलरी निकाल देती है और उसे अच्छे से सुला देती है। दादी सा कमरे में आती है और वो सोचती है कि हम से बहुत बड़ी गलती हो गई है। हमें अरमान को रोकना नहीं चाहिए था। दादी सा अरमान को फोन करती है लेकिन अरमान फोन नहीं उठाता है। विद्या लगातार कॉल कर रही होती है। जिसे दादू उसका फोन कट कर देते है। अरमान बेहोशी के हालत में भी अंशुमन और अभीरा की शादी को लेकर सोच रहा होता है। अभीरा से वहां आए लोग कहते है क्या हमें पुक्की के पापा का DNA टेस्ट मिल सकता है। अभीरा अरमान को फोन करने की कोशिश करती है लेकिन अभीर उसे फोन नहीं करने देता है। अंशुमन अभीर से कहता है ये पूरा मामला अभीरा का है, उनकी मर्जी है वो किसकी हेल्प लेना चाहती है। अभीरा अरमान को फोन करती है लेकिन अरमान फोन नहीं उठाता है।
अरमान के सामने अभीरा का सच
कृष और तान्या का गृहप्रवेश होने वाला रहता है। लेकिन वहां भी सभी लोग अभीरा और अरमान के बारे में बात कर रहे होते है। जिसके बाद कृष को गुस्सा आ जाता है और खुद से ही अपना गृहप्रवेश करता है और घरवालों को करता है कि, थैंक यूं इतना ग्रैंड वेलकम करने के लिए। घरवाले कहते है तुझे भी पता है ना क्या चल रहा है। घर के सारे स्टाफ वहां चले गए थे। गीतांजलि अरमान के पास आती है और वो अरमान के लिए परेशान हो जाती है। अरमान गीतांजलि से अभीरा और अंशुमन की शादी के लिए पूछता है। जहां वो कहती है हां हो गई है शादी आप टेंशन मत लीजिए। अरमान को बार - बार अभीरा की याद आती रहती है। अरमान को इतना परेशान होता देख गीतांजलि कहती है नहीं हुई उसकी शादी। ये सुनकर अरमान बेड से उठ जाता है और उसे अभीरा का फोन आता है वो सब छोड़कर उसके पास जाना चाहता है, लेकिन वो जैसे ही अभीरा का फोन उठाने जाता है तब तक वो बेहोश जाता है। डॉक्टर अरमान को शांति से अरमान करने की सलाह देते है और वो वापस बेहोश जाता है। अभीरा अरमान के लिए परेशान होती है। दादी सा सोचती है कि अरमान को फोन उठाना चाहिए नहीं तो जिंदगी उलझ जाएगी। अगले दिन तान्या कृष को उठाने की कोशिश करती है। जहां वो अपने बालों से कृष के करीब आने की कोशिश करती है। लेकिन वो तान्या की ये हरकत पसंद नहीं आती है और वो तान्या पर चिल्ला देता है। कृष की आंखे कुछ देर बाद जलना शुरू हो जाती है जहां वो सीधा वॉशरूम की ओर जाता है। कृष की ये हरकत तान्या को बिलकुल पसंद नहीं आती है। अंशुमन अभीरा को पुक्की को लेकर अपडेट देता है और अभीरा उसे थैंक यूं कहती है। अभीरा अंशुमन को पुक्की की आखिरीबार की तस्वीर देती है। जिसे अंशुमन को हेल्प मिल सके।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अभीरा हॉस्पिटल में आती है के दादी सा से कहती है अरमान को होश आने वाला है। अंशुमन अभीरा को कहता है अभीरा पुक्की मिल गई। दादी सा कहती है कहने को अब कुछ नहीं बचा है अब हमें सच बोलना होगा। अभीरा उसे मिलने की जिद्द करती है वही दादी सा उसे सच बताने की कोशिश
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
5th September 2025 Ishani Written Update : शाश्वत ने निकाला ईशानी को घर से बाहर, पीहू का झूठ आया सामने
5th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने दी राघव को धमकी, कली की जाल में फंसा वेद, जश्न की रात होगी शानदार
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें