Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 21, 2025 02:33 PM IST
20th July 2025 Anupama Written Update : अनुपमा के सामने आया राही का सच, परिवारवालों को देख इमोशनल हुई अनुपमा, जसप्रीत को आया गुस्सा
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अब अनुपमा के सामने आ गया है राही का सच। वही दूसरी तरफ अनुपमा हार चुकी है ये कंपटीशन।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और राही को एक दूसरे के होने का एहसास होता है। वही अनुपमा कंपटीशन के लिए तैयार हो जाती है। अनुपमा की हालत को देख भारती उसे पूछती है क्या हुआ ? अनुपमा उसे बताती है कि, मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी बेटी राही यही कही है। जसप्रीत अनुपमा को समझाती है और कहती है हम सब ने बहुत मेहनत की है और हमें ये हर हालत में जितना है। प्रेम अनिल को अनुपमा के होने की बात बता देता है। जहां उसे भी राही की चिंता होती है। अनिल प्रेम को समझाता है कि, टेंशन मत ले जो भी होगा अच्छा होगा। प्रेम भगवान से प्रार्थना करता है सब कुछ संभालने को। शाह परिवार और कोठारी परिवार एक दूसरे के अचानक आमने - सामने आ जाते है। जिसके बाद बा और वसुंधरा में थोड़ी कहा सुनी हो जाती है और दोनों अपने - अपने जगह पर चले जाते है। किंजल माही से कहती है बा और बाउजी से मिलने क्यों नहीं आई ? माही कोई भी जवाब दिए बिना चली जाती है।
अनुपमा के सामने आया राही का सच
अनिल तोशु से बात करता है और उसका हाल चाल लेता है। जहां तोशु उसे तंगी के बारे में बताता है। अनिल कहता है आप अहमदाबाद आने के बाद मुझ से मिलिएगा। तोशु उसे कहता है नहीं नहीं आप परेशान मत होइए मैं बिज़नस करने का सोच रहा हूं। कोठारी परिवार अपने परिवार में बात करता है हमें यहां आना ही नहीं चाहिए था। वही बा भी कहती है यहां हमें नहीं आना चाहिए था। राही वसुंधरा, मां और माही को देखकर खुश होती है। लेकिन कोई भी कुछ जवाब नहीं देता है। प्रेम राही का हौसला बढ़ाता है और कहता है कुछ भी हो जाए तुम अपना बेस्ट देना। प्रेम कहता है वहां देखो कौन आया है ? बा और सभी लोग को देख कर राही खुश होती है और उनके पास जाती है। तब तक ख्याति हम यहां डांस देखने आए है मेलो ड्रामा नहीं। राही अपने परिवार से मिले बिना चली जाती है। ख्याति को पराग कहता है ये सब कहना आपका जरूरी था क्या ? प्रेम अब राही को लेकर परेशान हो जाता है। वही राही के डांस ग्रुप का नाम अनाउंस होता है। जिसे सुनकर अनुपमा के होश उड़ जाते है और वो इमोशनल हो जाती है। जसप्रीत और अनुपमा को इस मोमेंट का बहुत अफसोस होता है। अनुपमा वहां से चली जाती है और स्टेज की ओर उसकी नजर जाती है जहां राही अपने सारे परिवारवालों को इंट्रोड्यूस करवाती है। अनुपमा सबको देखकर खुश हो जाती है। अनुपमा राही को देखकर ऑल द बेस्ट कहती है और ये चीज राही फील कर लेती है। प्रेम राही का वीडियो बनाने पीछे आता है और वो अनुपमा को देख लेता है।
अनुपमा को देखा परिवारवालों ने
राही का डांस स्टेज पर शुरू हो जाता है और प्रेम अनुपमा से बात करता है। अनुपमा राही को देखकर खुश हो जाती है लेकिन प्रेम से कहती है तुम्हे ये चीज पता थी लेकिन फिर भी तुमने मुझे नहीं बताया। राही मुझ से नफरत करती है। मुझे देखना भी पसंद नहीं करती है। अनुपमा प्रेम को कहती है ये सब गलत है। मेरा सब कुछ दाव पर लगा हुआ है। ये सब नहीं होना चाहिए था, तुम्हे नहीं पता था ये सब कैसे हो गया है। मै अब इस कंपीटिशन में डांस नहीं करूंगी। प्रेम कहता है इसलिए मैने नहीं बताया था आपको। अनुपमा कहती है इस कॉम्पटीशन का नाम मेरे अनुज से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मुझे आसमान दिया उड़ान दिया और मैं उनका अपमान कैसे कर सकती हूं ? वो मेरे मान है और मान से लड़ा नहीं जाता है प्रेम। राही डांस करते रहती है और उसे प्रेम और अनुपमा की परछाई नजर आती है। जिसकी वजह से उसका ध्यान वहां चले जाता है और डांस खत्म हुए ही राही स्टेज पर फिसलती है। जिसे देखकर अनुपमा भाग कर उसके पास आती है। सभी लोग अनुपमा को देखने लग जाते है। राही उसे अपने पास आने से रोक देती है और अनुपमा को एहसास होता है कि गलती से वो सबके सामने आ गई है। ख्याति को अपने बेटे की मौत याद आने लगती है। सभी परिवार वाले अनुपमा को देखकर सोचते है ये यहां कैसे आ गई ? ख्याति कहती है ये मनहूस औरत यहां भी आ गई है ? अनुपमा वहां से चली जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि, अनुपमा स्टेज पर डांस करती है और अचानक वो राही को देखकर रुक जाती है। जिसकी वजह से वो हार जाती है। अनुपमा पर जसप्रीत का गुस्सा फूट जाता है। वही फिनाले में राही की टीम चली जाती है। लोग वहां कहना शुरू कर देते है कि, मां ने बेटी को जितने दिया। लेकिन राही कहती है कंपटीशन था उस हिसाब से डांस किया। लेकिन मुझे खुशी है मैने इन्हें हरा दिया।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Sachin hides a dark past as a childhood friend returns. Sayali confronts Dilip’s behavior, and Tejas receives a chilling message. What secrets will unfold next?
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat exposes Aishwarya as her mother and reveals shocking truths. Malika vows revenge as secrets unfold and tensions rise in this explosive episode!
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama breaks down after confronting Rahi and the Kotharis. An emotional episode ends with her team losing and Rahi claiming victory over her mother.