Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 01, 2025 11:06 AM IST
1st September 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अभीरा को हुई उम्र कैद, अरमान हारा केस, गीतांजलि को हुई जलन
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, जहां अरमान अभीरा को बचाने के लिए अदालत पहुंचता है। वही दूसरी तरफ कृष अपनी चाल में हो जाता है कामयाब।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है। जहाँ अरमान लेट से आता है लेकिन अभीरा को विश्वास दिलाता है कि वो आज अभीरा को घर लेकर जाएगा। कोर्ट की सुनवाई शुरू हो जाती है लेकिन अचानक अरमान के सिर में दर्द शुरू हो जाता है। वही अभीरा उसे पुछती है वो ठीक तो है ना ? अरमान उसे कहता है टेंशन लेने की कोई बात नहीं है। अरमान एक एक कर सारे सबूत और विटनेस को पेश करता है और अभीरा की बेगुनाही का सबूत देता है।
मायरा की प्रार्थना
लेकिन, इस बीच ही कृष के वकील कई ऐसे वीडियो और विटनेस को पेश करता है। जहाँ अभीरा अंशुमन के कॉफी में कुछ अलग पाउडर मिलाती नजर आती है। इस चीज को लेकर कृष का वकील सबके सामने लेकर आता है। वही मयारा और घर के बाकी सब खाना बनाते है अभीरा के लिए और खाने में अभीरा क्या खाती है ये चीज को लेकर बहस शुरू कर देते है। मायरा सब अभीरा की पसंद का बनाती है। इस बीच ही एक चमच के लिए विद्या और काजल का हाथ एक जगह आ जाता है। लेकिन मायरा दूसरा चमच लाकर देती है। गीतांजलि ये सब देखती है और उसे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है।
कृष बना विटनेस
अभीरा ने अंशुमन से किस वजह से शादी तोड़ी इस बात का आरोप भी कृष अभीरा पर लगाता है और कहता है अंशुमन से शादी ये सिर्फ पैसों के लिए करना चाहती है। वही दूसरे रजिस्टार मैरेज वाले ये बात बताते है कि पेपर पर अभीरा ने अंशुमन की जगह अरमान का नाम लिख दिया था। ये बात सुनकर अरमान के होश उड़ जाते है। विद्या दादी सा और मायरा अभीरा के लिए प्रार्थना करते है और मायरा से कहते है बच्चों की बात भगवान जल्दी सुनते है। आप अच्छे से प्रार्थना करो। मायरा अपनी मम्मा के घर आने के लिए बहुत खुश होती है। वही इस बीच अभीरा के खिलाफ के और एक सबूत आता है। जहाँ शुगर का पैकेट सेम नहीं होता है। अदालत में यह दावा किया जाता है कि ये पैकेट अभीरा ने अपने साथ लाए थे। अभीरा के खिलाफ कोर्ट में बहुत सारे सबूत पेश किए जाते है। जिसके बाद जज फैसला सुनाती है अभीरा को उम्र कैद का।
उम्र कैद की सजा
उम्र कैद की सजा सुनकर अभीरा हैरान हो जाती है और अरमान से कहती है तुम्हे पता है ना ? ये होता क्या है ? पुक्की बड़ी हो जाएगी। पढ़ाई कम्पलीट हो जाएगी। लेकिन तुम समझो बात को मैं जेल नहीं जा सकती हूँ। पुलिस अभीरा को वहां से लेकर जाती है। अभीरा उनसे ना जाने की जिद्द करती है। बाहर अभीरा सपना देखती यही कि मायरा उसे घर ले जाने आयी होती है लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है वो नहीं आएगी घर वो नफरत करने लग जाती है अभीरा से। अभीरा बार - बार मायरा का नाम लेती है लेकिन, अरमान को ये देखकर अच्छा नहीं लगता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अभीरा को सब नई कैदी समझ कर उसे झूठे बर्तन धोने को कहते है। वही कई कैदी उसे कहते है कभी - कभी अब मिलने आएंगे लेकिन बाद में कोई भी नहीं आएगा जिसके बाद अभीरा इमोशनल हो जाती है। अरमान एक बार फिर से केस के लिए कहता है कि उसे अभीरा को निकालना ही होगा जेल से।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
SS Rajamouli's biggest budget film Alert: Read about the Mahesh Babu & Priyanka Chopra Jonas upcoming film
Mannat Spoiler Alert On Location Update: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat