Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 01, 2025 03:41 PM IST
1st June 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अंशुमन को देख उड़ गए अभीरा के होश, दादी सा ने मारा कृष को थप्पड़, अरमान को हुई गलतफहमी
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान एक बार फिर मायरा को लेकर इमोशनल हो जाता है वही दूसरी तरफ दादी सा के हाथों कृष को थप्पड़ पर जाता है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास
31 मई के एपिसोड की शुरुआत अभीरा और दादी सा से होती है जहां दादी सा अभीरा को कहती है कि, तुम हमारी ये साड़ी पहनो क्यों कि तुम्हारे दादू सा हमें ये साड़ी 25वीं एनिवर्सरी पर दिए थे। दोनों काफी इमोशनल हो जाते है वही अभीरा दादी सा को अच्छे से देखती है और कहती है कि मुझे तो बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि आप बूढ़ी हो गई है। उल्टा आप तो कितनी यंग दिख रही है। विद्या दादी सा और अभीरा को गले मिलते दिखती है और कहती है कि हां हां मेरे बगैर ये सब आपको करना है ना ? फिर तीनों गले मिलते है वही अभीरा दादी सा से कहती है कि आप दोनों प्रॉमिस करो कि वहां आप दोनों कोई भी सीन नहीं क्रिएट करोगे।
दादी सा और विद्या ने किया वादा
दादी सा और विद्या अभीरा को वादा देती है और कहती है कि हां तुम टेंशन मत लो हम ये नहीं करेंगे। वही दूसरी तरफ पोदार हाउस में कृष की सगाई की तैयारियां चल रही होती है। घरवाले इंतजार करते है कि अभीरा दादी सा और विद्या को साथ में लेकर आए घरवाले सोचते है कि क्या वो लोग आएंगे या नहीं ? तब तक तीनों पोदार हाउस पहुंच जाते है। तीनों को देखकर तरह - तरह की बातें बनती रहती है लेकिन अभीरा लेडीज को इग्नोर करने कहती है और कहती हम यहां जिसकी खुशी के लिए आए है बस उन्हें याद करते हैं। सभी लोग को दादी सा और विद्या आशीर्वाद देती है लेकिन संजय को आशीवार्द नहीं देती है परिवालें समझते है लेकिन कोई कुछ कहता नहीं है, वही संजय बाद में कृष को कहता है कि तुमने आशीर्वाद क्यों नहीं लिया ? कृष कहता है कि आपको उन्होंने आशीर्वाद दिया ? मैं नहीं चाहता उनका आशीर्वाद। अभीरा वहां अंशुमन से टकरा जाती है जिसके बाद उसके मन में यही सवाल आता है कि ये कहा से इधर आ गया है ?
अरमान हुआ मायरा को लेकर इमोशनल
मायरा गेम खेलती रहती है और अरमान कहता है कि आपने अपना होमवर्क कंप्लीट कर लिया ? मायरा कहती है एस, लेकिन बाद में जब अरमान देखता है तो कहता है कि, ये क्या कर रहे हो मायरा तुम वो कहती है गेम खेल रही हूं पापा। मायरा अरमान को भी कहती है गेम खेलने लेकिन अरमान कहता है नहीं, अभी नहीं फिर मायरा जिद्द करती है जिसके बाद दोनों गेम खेलते है। गीतांजलि आती है और देखती है दोनों को और अरमान का मजाक उड़ाती है गीतांजलि मायरा से कहती है कि आपने अपना क्राफ्ट का काम पूरा कर लिया ? मायरा कहती नहीं चलो पूरा करते है मेरे पास सब कुछ है अरमान ये देखता है कहता है कि, गीतांजलि तुम उसका कुछ रहे मुझे बताओ और आज से उसका होमवर्क भी मैं देखूंगा। गीतांजलि अरमान से सॉरी कहती है और कहती है क्या मैं उसका काम सही से नहीं करती ? अरमान कहता है तुम बिल्कुल परफेक्ट हो लेकिन मैं देख लूंगा, गीतांजलि कहती है प्लीज तुम मुझे उसे दूर मत करो क्योंकि जब वो मुझे गीतू कहकर बुलाती है ना मुझे बहुत अच्छा फील होता है। अरमान गीतांजलि से कहता है तुम इतनी परफेक्ट कैसे हो ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि अभीरा दादी सा और विद्या के साथ कृष के एंगेजमेंट पार्टी में शामिल होती है। जहां वो लोग अंशुमन को देखते है तो वही अंशुमन कहता है कि मैं इन्हें जनता हूं हालही में हुए एक्जीबिशन में ये लोग आए थे। कृष दादी सा को कहता है कि इस उम्र में मार्केटिंग आपकी के बस की बात नहीं है दादी सा। वही जाते - जाते कृष अभीरा को कहता है ये ना अपना परिवार संभाल पाई ना ही अपना पति और ना ही बच्चा। कृष की ये बात सुनकर दादी सा उसे एक थप्पड़ जड़ देती है। वही दूसरी तरफ अरमान टीवी पर कृष की सगाई देखता है जहां वो अभीरा को देखता है और कहता है मेरे बगैर तुम्हारी जिंदगी इतनी हसीन है कि तुम्हे हम दोनों की याद तक नहीं आती।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।