Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 01, 2025 05:26 PM IST
1st June 2025 Anupma Written Update : आर्यन की हुई मौत, कोठारी परिवार में छाया मातम, अनुपमा को लगा सदमा
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा को हो रही है अब माही की टेंशन तो दूसरी तरफ बा कर रही है माही की तारीफ।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत आर्यन और अनुपमा से होती है जहां अनुपमा आर्यन को समझाती है कि उसे अपने परिवार को सारा सच बता देना लेकिन आर्यन कहता है कि रिसेप्शन पार्टी के बाद मैं सबको सब कुछ बता दूंगा लेकिन आज नहीं क्योंकि मैं किसी के चेहरे से वो स्माइल नहीं गायब करना चाहता हूं। अनुपमा आर्यन की बात को मान जाती है और कहती है कि ठीक है लेकिन तुम अपने परिवार को सब कुछ सच सच बता देना। आर्यन की ये बात सुनकर राघव भी उसे कहता है एक मौका दे दीजिए उसे भी वो कर लेगा। तभी वहां राही आती है और कहती है कि क्या हुआ ? अनुपमा कहती है सारा चीज तुझे क्यों जानना है ये हमारे मां बेटे के बीच की बात है। आर्यन आता है और माही की विदाई करने के लिए अब तैयार हो जाते है।
अनुपमा को हुई राही को लेकर टेंशन
माही की विदाई होती है और पूरा परिवार इमोशनल हो जाता है। अनुपमा माही को गाड़ी में बैठाती है और आर्यन के सामने हाथ जोड़ती है। ये चीज राही देख लेती है लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आता है। वही अनुपमा कल के इंतजार के लिए टाइमर लगाई रहती है जहां वो बार - बार घड़ी को ही देखती रहती है। विदाई के बाद अनुपमा आरती करती है लेकिन आरती का दिया बुझ जाता है और अनुपमा की टेंशन शुरू हो जाती है। अनुपमा किचन में सब्जी काटती है तभी उसका हाथ कट जाता है जहां राघव अनुपमा को लेकर टेंशन में जो जाता है उसे कहता है अब वहां एंजॉय कर रहे है और आप यहां दोनों की टेंशन में डूबे हुए हो क्या है ये सब माही के जाने के बाद से सारे बच्चे भी उदास हो जाते है और कहते है हमें तो किसी से बात करने का भी मन नहीं कर रहा है। बाउजी उसे समझाते है और कहते है कि दूरी ही नजदीकियों का अंदाजा बताती है तो तुम लोग अब उसका टेंशन मत लो और माही को खुशी से याद करो।
गृह प्रवेश की रस्म हुई शुरू
माही और आर्यन घर में रस्में पूरी करते है तब भी सारे परिवारवाले आर्यन की आंखों पर पट्टी बांध देते है आर्यन को माही को पकड़ना होता है लेकिन, जैसे ही गेम शुरू होता है उसके कुछ देर बात ही आर्यन को चक्कर आ जाता है। आर्यन को प्रेम और राही संभालते है और बा कहती है थकान की वजह से तुझे ये सब हो रहा है दोनों कमरे में जाओ आराम करो। राही और प्रेम दोनों को कमरे में लेकर आते है जैसे ही राही अपना नेक मांगती है वैसे ही आर्यन उसे नेक निकाल कर देता है लेकिन उसके नोट पर ड्रग्स लगे होते है। राही देखती है और कहती कि ये क्या है ? आर्यन नोट अंदर रख लेता है और राही आर्यन में नेक को लेकर बहस शुरू हो जाती है। आर्यन कहता है मैं छोटा हूं मैं नहीं दूंगा। दोनों की बहस को प्रेम शांत करवाता है और दोनों अपने अपने कमरे में चले जाते हैं। वही प्रेम राही को रोता देखता है और कहता है कि प्रॉमिस आज के बाद मैं वैसा नहीं करूंगा। राही कहती है मै रो नहीं रही हूं ये मेरे खुशी के आंसू है। प्रेम राही को समझाता है वही आर्यन और माही के बीच नजदीकियां बढ़ती है इस दौरान आर्यन को एक बार फिर पेट में दर्द शुरू हो जाता है लेकिन कैसे भी आर्यन उसे संभाल लेता है।
खतरे में आई आर्यन की जान
अनुपमा अपने कमरे में ना जाकर वो बाहर सो गई रहती है जैसे ही घर वाले उसको उठाते है तब वो देखती है कि बा आ गई है और उसे उठने में लेट हो गया है। वही सुबह जल्दी उठ कर माही सबके लिए अच्छा नाश्ता बनाती है बा कहती है कि, राही से अच्छी तो माही है कम से कम उसे खाना बनाना तो आता है, राही बात को संभालती है और कहती है कि, माही जो कर सकती है वो मै नहीं कर सकती और मैं जो कर सकती हूं वो राही नहीं। घर वाले सब आर्यन के बार में पूछते है माही कहती है वो सो रहे है वही प्रेम उसे उठाने के लिए कमरे जाता है। अनुपमा आर्यन के लिए कुछ मीठा बनाकर लेकर जाती है जहां अनुपमा को लगता है कि उसकी जान खतरे में है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, आर्यन हॉस्पिटल में एडमिट होता है और बाहर प्रेम पापा और उसके काका रहते है वो डॉक्टर से पूछते है वो ठीक तो हो जाएगा ना ? लेकिन डॉक्टर उन्हें कोई जवाब नहीं देते है। माही के साथ - साथ घरवालों की टेंशन बढ़ती रहती है। उस दौरान ही अनुपमा भी वहां पहुंचती है माही अनु मां से कहती है वो ठीक तो हो जाएगा ना ? प्रेम पापा और काका घर आते है जहां वो बताते है कि आर्यन की मौत हो गई है। पापा की ये बात सुनकर माही बेहोश हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Sampoorna 19th October 2025 Written Update : सुहाना हुई अपने प्लान में कामयाब, मिट्टी को हुआ नैना पर शक
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Rajshri Productions News Update: Read about Ayushmann & Sharvari Upcoming Films
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bollywood News Update: Read about Actors in the Biopics