Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 01, 2025 08:19 AM IST
1st July 2025 Anupama Written Update : माही को लेकर राही के मन में है शक, अनुपमा को मिले चॉल वालों के ताने, घर आई भारती
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, भारती को लेकर अनुपमा को पैसों की टेंशन हो गई है। वही दूसरी तरफ राही की टेंशन बढ़ती जा रही है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां जसप्रीत और भारती दोनों एक दुसरे से बात कर रहे होते है। भारती बेड से उठने की कोशिश करती है लेकिन, वो अपना पाओ उठा नहीं पाती है। भारती के पैरों में मेजर इंजरी आई होती है। जिसका अगल से खर्चा एक लाख तक होता है। खर्चे को सुनकर सबके होश उड़ जाते है और वो सोच में पड़ जाते है कि, इतना पैसा वो कहां से लेकर आएंगे। डॉक्टर को सभी कहते है कि, डॉक्टर थोड़ा टाइम दीजिए मैं कुछ ना कुछ करती हूं। राही और परी अंश को लेकर सोचते है कि क्या वो ऐसा कर सकता है ? परी राही को शांत करवाती है और डांस की तैयारियों के लिए कहती है। राही को कंपटीशन की चिंता होने लग जाती है।
राही को हुआ माही पर शक
काका और प्रेम दोनों ऑडिट को लेकर काफी खुश रहते है क्योंकि, दोनों अकाउंट को लेकर टेंशन फ्री है। मोटी बा आती और कहती है कि, हां क्यों हो भी ना हमारे जमाई जी ने इतना पैसा डाला है। इतना कंपनी को संभाला है। उन्होंने इतना काम किया है जितना तुम दोनों ने भी नहीं किया है। काका कहते है मजाक में हां बा सही है हमलोग ने कहा कुछ कोई काम किया है। दोनों ऑफिस के लिए निकलते है तभी राही प्रेम को टिफिन देने आती है। बा राही को कहती है ये सब करने की क्या जरूरत है ? तुम सिर्फ डांस करो वही करो अच्छा रहेगा। प्रेम बा को कहता है बा उसका काम है वो करेगी आप मत कुछ बताइए। ख्याति माही को लेकर आती है और प्रेम को कहती है प्रेम माही को शॉपिंग पर लेकर जाओ। राही कहती है प्रेम को काम है माही को मै लेकर जाती हूं। मुझे उसपर ध्यान भी तो देना है ना ? माही कहती है आप डांस पर ध्यान दीजिए मै चली जाऊंगी। मोटी बा कहती है प्रेम बिजी है राही के साथ तुम जाओ। राही कहती है जो लेना होगा सब ले लेना मेरी चीजों पर नजर मत डालना। राही कहती है अरे मजाक कर रही हूं। अनुपमा को कुछ नहीं समझता है और पैसों के लिए वो डांस कंपटीशन में अपना नाम लिखवा देती है।
अंश ने मारे पाखी को ताने
ईशानी अपने नए फोन से वीडियो शूट करती है और फोन का वीडियो बनाती है। बा उसे कहती है कि, पुराने जमाने में दुल्हन का चेहरा दिखाया जा रहा था अभी फोन का। ईशानी और बा की बहस हो जाती है। जहां बा अनुपमा को याद करती है। बाउजी कहते है जहां भी है वो ठीक है। अंश अनुपमा को लेकर कहता है एक बार फोन आएगा तो आवाज सुना दीजिएगा। अंश ईशानी का फोन देखता है और कहता है ये तो लाखों का फोन है। कहां से आए इतने पैसे ? पाखी कहती है मेरे मेहनत के पैसे है। अंश पाखी को कहता है अगले महीने से अब आप राशन का खर्चा देंगी। क्योंकि खर्चे बढ़ गए है। पाखी प्रार्थना को लेकर कहती है। खर्चे उसके बढ़े है हमारे नहीं। तुम्हे उसके साथ घर बसाना है तो तुमलोग देखो। अंश ये बात सुनकर खाना छोड़कर चला जाता है। अनुपमा भारती को लेकर घर आ जाती है। जहां सब भारती का धूम धाम से स्वागत करते है। भारती पैरों से उठ नहीं पाती है। जहां सब उसे ऑडर देने को कहते है। भारती को अपने आपे ही बुरा लगता है लेकिन सब उसे संभाल लेते है। अनुपमा और सभी लोग मिलकर आरती करते है। भारती सबको काम पर जाने कहती है। लेकिन भारती के पास रहेगा कौन ? ये बात पर सवाल आता है। चॉल वाले भारती का साथ देते है और कहते है हम रहेंगे भारती के साथ।
राही की डांस क्लास हुई शुरू
राही अपने डांस अकेडमी में डांस कर रही होती है। तभी कुछ बच्चे आते है एडमिशन के लिए। राही बहुत खुश होती है और एडमिशन करवा देती है। अनुपमा जसप्रीत को डांस के बारे में बताती है और कहती है मुझे पैसे लाने का कोई जरिया नहीं समझ आ रहा था इसलिए मैने वो डांस का फार्म भर दिया। अनुपमा की बातों का जसप्रीत को झटका लगता है और वो कहती है ऐसे कैसे ? कितने सारे लोग होंगे वहां कैसे करेंगे हम ये ? अनुपमा कहती है हमें करना होगा। वैसे भी डांस दिल से किया जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, राही डांस क्लास को लेकर टेंशन में रहती है और सोचती है दो लोग से कैसे डांस की टीम बनेंगे ? हमें कुछ और करना होगा ऊपर से कोई फोन भी नहीं आ रहा है। कोठारी मेंशन में ख्याति फोन उठाती है और कहती है ये बच्चों की डांस अकेडमी नहीं घर है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए
serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Gayatri’s trap tightens as Dhruv frames Om with a fake video. Isha demands answers, but will Om clear his name or make things worse? Don’t miss the drama!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Neil plans a heartfelt surprise for Savi’s birthday. As he grows closer to her, doubts rise. Will Bhagyashree ruin it all? Don’t miss the emotional twist!
Mannat and Shruti plan a new life, but Aishwarya plots their end. Vikrant backs out of the wedding. Will Aishwarya's deadly plan succeed? Stay tuned!