Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 20, 2025 11:51 AM IST
19th September 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : गीतांजलि पर फूटा अरमान का गुस्सा, विद्या को अरमान ने बताया सच
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, गीतांजलि की जिद्द की वजह से अरमान का उस पर गुस्सा फूट जाता है, जिसके बाद विद्या को अरमान सारी सच्चाई बताता है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत दादी सा से होती है। जहां दादी सा का गुस्सा सुंदर पर फूट जाता है और रिसॉर्ट को लेकर सुंदर पर चिल्लाती है क्योंकि, रिसॉर्ट का मैनेजमेंट सही नहीं है और मेंटेनेंस की वजह से वो हर महीने पैसे लेता है। दादी सा को चिल्लाता देख अभीरा और मायरा डर जाती है और अभीरा को मायरा अंदर लेकर जाती है। दादी सा सुंदर को काम पर से निकाल देती है। जहां जाते - जाते सुंदर उसे धमकी देता है और कहता है उसे जरूरत पड़ेगी क्योंकि रिसॉर्ट को उसकी जरूरत है।
गीतांजलि और अरमान की बहस
गीतांजलि अरमान से कहती है अब तो सब ठीक हो गया है। हम बाहर जा सकते है। अरमान को गीतांजलि की ये बात पर गुस्सा आ जाता है। जहां वो कहता है उसकी बेटी पर उसकी मां की हालत ठीक नहीं है लेकिन तुम्हे हॉलिडे पर जाना है ? गीतांजलि कहती है वो हॉलीडे पर गई है हम भी जा सकते है। अरमान उसे कहता है उसे जहां जाना है वो जा सकती है लेकिन वो कही नहीं जाएगा। गीतांजलि गुस्से में वहां से चली जाती है। वही विद्या ये सब देखकर अरमान को समझाने आती है और गीतांजलि को लेकर कहती है वो उसकी पत्नी है। अपनी मर्जी से उसने सिन्दूर मंगलसूत्र नहीं पहना है। विद्या उसे पूछती है ऐसा क्या हुआ था उस दिन प्यार को भूला कर उसने गीतांजलि से शादी कर ली ? अरमान उसे सच बताता है और विद्या कहती है इसमें गीतांजलि गलत है लेकिन मायरा कोई गुड़िया नहीं है जिसे कोई कही भी लेकर चले जाए। अरमान कहता है मै ही हूं इसमें गलत ? विद्या अपने पति से अरमान का कंपेयर करती है क्योंकि अरमान हालात के सामने झुक गया है। विद्या अरमान को गीतांजलि से माफी मांगने के लिए कहती है। क्योंकि अब उसे ये रिश्ता निभाना होगा क्योंकि वो किसी को दूसरी विद्या नहीं बनने देना चाहती है। अभीरा अपने कमरे में आती है और लाइट चालू करती है जिसकी वजह से वो डर जाती है। दादी सा वहां आकर सारे लाइट्स बंद कर देती है और अभीरा को मायरा कंबल देती है ताकि उसे आराम लगे। दादी सा मायरा को उसके पिकनिक का आइडिया देती है और उसे पिकनिक बाहर करने के लिए लेकर जाती है।
तान्या ने भड़काया गीतांजलि को
गीतांजलि को तान्या आकर टिशू देती है और गीतांजलि उसे कहती है ये हमदर्दी का नाटक मत करो। तान्या कहती है उसके आंसु से दिक्कत नहीं है बल्कि वजह से दिक्कत है। तान्या बताती है कि, अंशुमन भी अभीरा के दिल में जगह बनाना चाहते थे लेकिन कभी ऐसा हुआ नहीं है और वही काम आज तुम कर रही हो क्योंकि, अभीरा बहुत टॉक्सिक है। विद्या ये बात सुनती है और तान्या से कहती है अपनी नफरत और जलन अपने मन में रखने को। गीतांजलि और अरमान अपना रिश्ता देख लेंगे। तान्या कहती है रिश्ता ? ये तो पूजा में भी साथ नहीं बैठना चाहते है। गीतांजलि ये सुनकर वहां से चली जाती है। वही अरमान उसके पीछे जाता है अपनी मां के कहने पर। गीतांजलि गुस्से में कार ड्राइव कर रही होती है। जहां उसे अपना अपमान याद आते रहता है। वही गाड़ी को बीच में गीतांजलि पार्क कर देती है और बाहर निकल कर वो कहती है कुछ भी हो जाए वो कार नहीं हटाएगी। अरमान उसे घर चलने के लिए कहता है लेकिन, गीतांजलि मना कर देती है वो कहती है उसे घर में सिर्फ उसका अपमान होता है और कुछ नहीं। गीतांजलि उसे अपना हक दाने की बात करती है। जहां अरमान को गुस्सा आ जात है और वो कहता है कि उसे हर चीज पता है कि उसने शादी क्यों कि है ? अभीरा से वो आज तक प्यार करता है और करता रहेगा। उसने ब्लैकमेल किया था मजबूरन उसे शादी की लेकिन ये बात तुम्हे समझ नहीं आता है। अरमान गीतांजलि को घर चलने की बात करता है। वही कियारा शुगर के पैकेट को फाड़ती है और उसके हाथ कांप रहे होते है। जैसे ही वो खाने वाली होती है तब तक अभीर वहां आता है और कहता है मुझे लगा तुम ठीक हो रही हो ? कियारा कहती है ये चीनी है। अभीर कहता है मै खुद टेस्ट कर लेता हूं। मायरा अभीरा के साथ टाइम स्पेंड करते है। वही दादी सा उसकी नजर उतारती है। स्टाफ खाना लेकर आते है लेकिन दादी सा देखती है कि, उसने खाना नहीं है। स्टॉफ कहते सुंदर सर को लेकर आइए हम नहीं जाएंगे। दादी सा देखती है अभीरा डर रही होती है। वो सभी लोग को वहां से जाने के लिए कहती है। मायरा अभीरा से कहती है, सब जा रहे है ? क्या हम अकेले रहेंगे यहां।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, गीतांजलि अरमान से कहती है अब तो सब कुछ ठीक हो गया है ना ? क्यों टेंशन ले रहे है आप ? अरमान कहता है कहां कुछ भी ठीक नहीं हुआ है। क्या मायरा घर आ गई? क्या अभीरा ठीक हो गई ? अरमान कहता है तुम चाहती हो ना घर वालों के सामने दिखाने के लिए ये सब करूं मैं ? तो चलो फिर अरमान और गीतांजलि दोनों विद्या का आशीर्वाद लेते है। वही अरमान बताता है कि, वो हनी मून पर जा रहा है। अरमान भी वही जगह आता है जहां अभीरा होती है। अपने पिकनिक पर दादी सा और मायरा जमकर डांस करते है। अभीरा को एहसास होने लगता है कि, अरमान भी यही है। वही देवी का आगमन होता है और अभीरा और अरमान देखते है मूर्ति गिरने वाली है दोनों मूर्ति को पकड़ते है। तब तक अरमान अभीरा को देख लेता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें