Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 19, 2025 08:43 PM IST
19th September 2025 Mannat Written Update : मन्नत ने बताई विक्रांत को सच्चाई, विक्रांत का फूटा गुस्सा मल्ला पर, मुश्किल में ऐश्वर्या
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत जाने अंजाने में विक्रांत को सारा सच बता देती है। जिसके बाद अब उसका गुस्सा फूट जाता है मल्ला पर।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत एपिसोड की शुरुआत ऐश्वर्या राय सिंह से होती है। जहां वो रविन्द्र को फोन करती है और उसे पता चलता है कि, अनिरूद्ध जेल से भाग गया हुआ है। ये बात मल्ला भी सुन लेती है और उसको टेंशन होने लग जाती है कि अब क्या होगा दादू का सच अग्र सबके सामने आया तो, गगन और दादी तो रिश्ता तोड़ेंगे साथ ही सलूजा परिवार भी उनसे रिश्ता तोड़ लेगा। मल्ला को ऐश्वर्या शांत करवाती है और सोचने लग जाती है कि ऐसा हुआ कैसे है ? ऐश्वर्या को लगने लगता है इसमें भी मन्नत का हाथ है और वो पूरे घर में मन्नत को ढूंढने लग जाती है।
मन्नत ने बताया विक्रांत को सच
मन्नत किचन में नाश्ता बनाती है जिसके बाद वो ऐश्वर्या किचन में देखने के लिए आती है और उसे मन्नत नजर आ जाती है। लेकिन कुछ कहती ऐश्वर्या तब तक श्रुति भी वहां आती है और ऐश्वर्या से पूछती है वो इतने जोर - जोर से क्यों इसका नाम ले रही थी ? मन्नत को भी ये बात समझ नहीं आती है ? श्रुति को ऐश्वर्या कहती है, मैने सपना देखा है इसलिए मुझे लगा मन्नत खतरे में है। ये मेरे बारे क्या सोचती है मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं तो मां हूं ना। मन्नत इस बात पर कह देती है लगता है दादा जी की आत्मा यही है पिंडदान करवाना चाहिए हमें दोनों ही इस बात से अग्री कर जाते है। श्रुति के साथ ऐश्वर्या बाहर चली जाती है। मन्नत और विक्रांत का ये प्लान काम कर जाता है। क्योंकि उन्हें पता रहता है कि, खबर मिलते ही मन्नत को ढूंढने ऐश्वर्या आने वाली होती है। खुशी - खुशी ये बात मन्नत विक्रांत को बताने जाती है। जहां वो कहती है मैने अपना काम कर दिया है अब आपकी बारी है। विक्रांत रेडी होता है लेकिन उसे तलाक के पेपर नहीं मिलते है। मन्नत कहती है वो सब बाद में सबसे पहले मुझे थैंक यूं कहना है क्योंकि आपने बहुत मदद की है मेरी। विक्रांत कहता है उसे हर वक्त सबूत पर भरोसा होता है इसलिए कुछ गलती उसे हो जाती है और गलतियां सबसे होती है। विक्रांत की ये बात पर मन्नत हंसने लग जाती है और विक्रांत कहता है हां मुझे पता है तुम हंसने वाली हो मुझ पर। धैर्य को समझ नहीं आता है कैसे उन्होंने पुलिस पर हमला किया है ? अपनी टीम को धैर्य ढूंढने को कहता है गुंडों को वही सभी लोग धैर्य से माफी मांगते है क्योंकि वो अनिरुद्ध को बचा नहीं पाए है।
विक्रांत का फूटा गुस्सा
मन्नत उसे समझाती है जिसे प्यार करते है सामने वाले को पता होता है वो कैसा होता है ? तो उस पर उसे भरोसा करना चाहिए तलाक के पेपर मिल नहीं रहे होते है। जिसके बाद दोनों मिलकर ढूंढते है और अचानक विक्रांत को कुर्ता दिख जाता है जिस रात वो मल्ला के साथ अपने कमरे में था। विक्रांत वो कपड़ा फेक देता है जो मन्नत के चेहरे पर गिरता है। मन्नत कहती है अचानक क्या हो गया ? नहीं मिल रहा है पेपर तो मिल जाएगा। विक्रांत बताता है उसे वो रात उसने यही कपड़ा पहना हुआ था। मन्नत ये बात सुनकर इमोशनल हो जाती है और उसे मल्ला का सच याद आने लग जाता है। विक्रांत मन्नत से माफी मांगता है कि उस रात उसने क्या कुछ कर दिया है। मन्नत कुछ कहना नहीं चाहती है और विक्रांत फोर्स नहीं करता है। लेकिन अचानक ही विक्रांत को गले लगा कर मन्नत कह देती है कि, उस रात उसने कुछ भी नहीं किया था ये सब मल्ला का प्लान था आपको फंसाने के लिए। ये बात सुनकर विक्रांत हैरान हो जाता है और मन्नत से कहता है पहले क्यों नहीं बताया ? मन्नत कहती है हालात ऐसे हो गए थे दिन रात बस झगड़ा - झगड़ा। विक्रांत कहता है पिछले कुछ दिनों से ऐसा नहीं था। मन्नत कहती है, हम अगर किसी से प्यार करते है ना तो उसे तकलीफ देने के बारे में सोच नहीं सकते है। मन्नत की नजर तलाक के पेपर पर जाती है और वो विक्रांत को देती है। मन्नत इमोशनल रहती है और विक्रांत का हाथ पकड़ती है लेकिन विक्रांत हाथ छुड़वा कर चला जाता है। लेकिन मन्नत को रोता देख वो कहता है उसे पता है उसने ये सब उसके लिए ही किया है। मल्ला ऐश्वर्या को कहती है पिंड दान भी मन्नत की चाल होगी लेकिन ऐश्वर्या कहती है ये सब वो नहीं मानती है। विक्रांत मल्ला के कमरे में आता है और उसे तलाक के पेपर देता है और कहता है ये सब पहले हो जाना चाहिए लेकिन नहीं हुआ। मल्ला इमोशनल हो कर दादू को लेकर कह देती है लेकिन, विक्रांत उसकी बात नहीं सुनता है। ऐश्वर्या उसे कहती है क्या तुम्हे ये सब सही लग रहा है ? मल्ला इसके पीछे भी मन्नत का नाम बताती है और विक्रांत इस पर कहता है मन्नत का इसे कोई लेना देना नहीं है। मल्ला पेपर फाड़ देती है और कहती है कभी भी वो तलाक नहीं देगी। इस बीच ही विक्रांत उसे ऐसा करने के लिए मना करता है क्योंकि वो हद्द से आगे निकली तो, बुरा होगा उसके साथ।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, धैर्य ऐश्वर्या के पास आकर उसे बताता है कि, अनिरुद्ध भाग गया है। वही मन्नत अनिरुद्ध को विश्वास दिलाती है कि, कल उसकी बेगुनाही साबित हो जाएगी। नवरात्रि के रंग में ऐश्वर्या को कोई किडनैप कर कर ले जा रहा होता है और ये सब विक्रांत और मन्नत देखते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Shabana Azmi's 75th Birthday Celebration with Bollywood Celebrities Written Update: Read about who graced Shabana Azmi's 75th Birthday
Huma Qureshi's won Face of Asia Award in Busan Written Update: Read about Huma Qureshi winning the award at BIFF
Aneet Padda in Shakti Shalini? Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Actress Aneet Padda
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad
Ajey Director Ravindra Gautam reveals inspiration for film on UP CM Yogi Adityanath Spoiler Alert: Read about UP CM Yogi Adityanath's film Ajey