Submitted By: SerialBoosters On May 19, 2025 06:40 PM IST
19th May 2025 Doree Written Update : क्या कैलाशी देवी की चाल हो पाएगी कामयाब ? डोरी के खिलाफ जाकर मान ने लिया फैसला
कलर्स के सीरियल डोरी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। डोरी की हर एक चाल ना कामयाब होती जा रही है। वही मान ने कैलाशी देवी को घर में रखने का फैसला ले लिया है।
19 मई के एपिसोड की शुरुआत मीरा और परिवार वालों के साथ होती है जहां मीरा अपनी गुरु मां यानी कैलाशी देवी के पैर पर गिरती है उसे कहती है आप मुझे साड़ी बनाना सिखाएंगी ना ? मीरा का यह बरताव देख घर वाले हैरान रह जाते है। वो कहती है गुरु मां कही नहीं जाएगी। डोरी कैलाशी देवी को लेकर कहती है ये औरत बिल्कुल सही नहीं है। लेकिन मां की सेहत के लिए मान डोरी की बात नहीं मानता है और कैलाशी देवी को घर में रखने के लिए मान जाता है।
कैलाशी देवी ने दी डोरी को धमकी
मान की बात मानकर डोरी राजी हो जाती है कैलाशी देवी को घर में रखने के लिए। तभी वही कैलाशी देवी डोरी को गले लगाकर कहती है कि, तेरी शादी शुदा जिदंगी मैं बरबाद कर दूंगी। कैलाशी देवी परिवारवालों से डोरी और मान के लिए घर में एक छोटा सा जश्न मनाना चाहती है। जिसके लिए वो घर में सबसे अनुमति मांगती है। घर वाले कैलाशी देवी को अनुमति दे देते है। डोरी कैलाशी देवी और मान की बहन को एक साथ देख लेती है और उसे कहती है चोर - चोर मौसेरे भाई कैलाशी देवी डोरी को कहती है देखते जा तू बस अब मैं तेरी जिंदगी कैसे बर्बाद करती हूं।
डोरी भी कैलाशी देवी को ईट का जवाब पत्थर देती है उसे कहती है तू कुछ भी कर ले मै मेरे परिवार को कुछ भी नहीं होने दूंगी तेरी चाल नाकामयाब कर के ही रहूंगी। लेकिन इन सब के बीच मान अपनी दिल की बात डोरी से कहता है उसके लिए उसने एक छोटा सा सरप्राइस प्लान किया होता है जहां वो अपने पुराने दिनों को याद करती है। मान अपनी सारी दिल की बात डोरी से कहता है और बातें करते करते सो जाता है।
इतनी रात को किसे मिलने जा रही है कैलाशी देवी ?
कैलाशी देवी को लेकर डोरी को जरा सी भनक पड़ती है और वो कैलाशी देवी का पीछा करती है ये जानने के लिए कि वो किसे मने जा रही है पीछा करते करते डोरी जेल पहुंच जाती है। जहां कैलाशी देवी अपने बेटे से मिलने गई होती है। यह देख डोरी के पैरों तले जमीन खसक जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।