Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 19, 2025 05:07 PM IST
19th July 2025 Anupama Written Update : भारती और जसप्रीत ने छुपाया अनुपमा से सच, गौतम ने की माही से बतमीजी, करीब आए गौतम और प्रार्थना
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, भारती को डांस कंपटीशन के वक्त पता चल जाता है कि अनुपमा की बेटी ने भी डांस में भाग लिया है। वही दूसरी तरफ माही आ गई है मुश्किल में।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत राही और अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा और राही अपने - अपने भगवान से अपनी जीत का प्रार्थना करते है। वही प्रार्थना और गौतम अपने वकील के पास पहुंचते है। तलाक के लिए, लेकिन गौतम प्रार्थना को तलाक देने से मना करता है। दोनों की बहस शुरू हो जाती है। जहां अंश प्रार्थना को संभालता है और कहता है तुम डरो मत प्रार्थना मै तुम्हारे साथ हूं। गौतम अंश को धमकी देता है बीच में नहीं आने की नहीं तो उसके साथ बुरा होगा। अंश प्रार्थना का साथ देता है और कहता है मै तुम्हारा और तुम्हारे बच्चे का ख्याल रखूंगा। दोनों के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। वही पाखी मुंबई के लिए रवाना होती है और सब सपोर्ट करने के लिए मुंबई उसके साथ आते है। राही की इच्छा होती है कि, माही, बा और मां भी आए के लिए पराग उसे कहता है ये सब सोचने की ज़रूरत नहीं है तुम्हे। तुम सिर्फ डांस पर ध्यान दो। उसी वक्त अंश का कॉल आता है और प्रार्थना और अपनी तरफ से बधाई देता है। सरिता को छोड़ कर सभी लोग डांस कंपटीशन के लिए निकल जाते है।
राही की हुई जसप्रीत से बहस
राही की टीम और अनुपमा की टीम का आमना - सामना होता है। जहां दोनों एक - दूसरे को टशन दिखाते है और अपने - अपने ग्रुप में एक दूसरे का मजाक उड़ाते है। जसप्रीत की बॉटल राही के पास आकर गिर जाती है। जिसे लेने जसप्रीत जाती और वहां उसे गलती से राही की बॉटल गिर जाती है। राही उसे कहती है संभल कर ठीक से करो। जसप्रीत उसे एटीट्यूड दिखाने के लिए ना करती है और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। भारती जसप्रीत को झगड़ता देख उसके पास आती और वो राही को देख लेती है। जिसके बाद उसे याद आ जाता है कि, राही अनुपमा की बेटी है। दोनों के झगड़े को स्टाफ शांत करवाते है। अनुपमा उस वक्त वहां नहीं होती है क्योंकि, वो मंदिर में प्रार्थना करने गई होती है। जसप्रीत मेकअप रूम में आती है और भारती से बात करने की कोशिश करती है। जहां वो बताती है कि, जिस लड़की से तेरा झगड़ा हुआ वो अनू ताई की बेटी है। जिसे सुनकर जसप्रीत के होश उड़ जाते है। जसप्रीत कहती है तुझे ये सब कैसे पता ? भारती कहती है ये सब बात बताने वाले नहीं है। अभी करना क्या है वो बता। जसप्रीत अनु को बताने से मना करती हैं क्योंकि, डांस खराब ना हो जाए। भारती जसप्रीत की बात मान जाती है। अनुपमा वहां आती है और दोनों से पूछती है कुछ हुआ है क्या ? जसप्रीत कहती है कुछ नहीं हुआ है। आप टेंशन मत लो। माही प्रेम की यादों में मिर्ची खाती रहती है। वही गौतम आता है और कहता तुम्हे उसके अलावा कुछ नजर नहीं आता है और उसे अपनी पत्नी के अलावा। हम दोनों अकेले है। गौतम पीछे से माही को गले लगा लेता है। जिसे माही उसे थप्पड़ मारती है और कहती है मै प्रार्थना नहीं हूं। राही के टाइम प्रार्थना ने बचा लिया था लेकिन मै घर से निकलवा दूंगी। ख्याति वहां आती है और माही से पूछती है लेकिन माही कहती है कि कुछ नहीं काम की बातें है मां। ख्याति माही को मुंबई चलने को कहती है क्योंकि, पराग और प्रेम नाराज हो जाएंगे। दोनों समान पैकिंग करने के लिए चले जाते है।
अंश और प्रार्थना आए करीब
अनुपमा को वहां के स्टाफ प्रोटीन बार का डब्बा लाकर देते है और उसे पूछते है कि क्या ये प्रोटीन बार आपका है ? अनुपमा को अचानक प्रेम की याद आ जाती है कि कैसे प्रेम ने ये सब उसे सिखा था। वो जार माही का रहता है और स्टाफ माही से जाकर पूछता है और वो बताता है ये प्रोटीन बार है ना ? एक और लेडी के पास भी यही था। राही सोच में पड़ जाती है कि, और किसके पास होगा ये। अंश को प्रार्थना चाय बनाकर देती है और अंश उसे कहता है कि खाना मै आज बनाऊंगा। दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है खाना बनाने वक्त। वही प्रेम की मुश्किलें बढ़ गई है और वो सबसे पूछता रहता है कि सेमी फिनाले में और कौन सी टीम है आपको पता है ? अनिल प्रेम को देखता है और कहता तू तो राही से ज्यादा नर्वस है लेकिन प्रेम अनुपमा के लिए पूछता है क्योंकि दोनों आमने - सामने ना आ जाए। अनुपमा और राही दोनों की टीम रेडी हो जाती है और दोनों को अचानक चीयरिंग के दौरान के दूसरे के होने का एहसास होता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि, अपने कंपटीशन के लिए अनुपमा अहमदाबाद जाती है। पाखी को सपोर्ट करने के लिए सारा परिवार आता है। वही दूसरी तरफ राही को सपोर्ट करने के लिए पूरा कोठारी परिवार आता है। दोनों का आमना - सामना भी होता है। राही के डांस अकेडमी का नाम अनाउंस होता है और अनुपमा को पता चल जाता है कि, राही ने भी डांस में भाग लिया है। प्रेम अनुपमा को देख लेता है और अनुपमा उसे कहती है राही ने भाग लिया है डांस में तुमने क्यों नहीं बताया मुझे ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Spoiler Alert On Location Update: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupama
3rd September 2025 Ishani Written Update : पीहू ने दिया झूठा बयान, ईशानी ने दिया झूठ का साथ
Upcoming release Baaghi 4: Read about the upcoming release of Tiger Shroff's much anticipated film Baaghi 4