Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 19, 2025 10:18 AM IST
19th August 2025 Mannat Written Update : विक्रांत ने मांगा मन्नत से जवाब, मुश्किल में विक्रांत की जान, ऐश्वर्या ने बताया मल्ला को सच ?
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत से विक्रांत जवाब मांगता है। वही मल्ला विक्रांत को मारने की तैयारी करती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां मन्नत इमोशनल हो जाती है और कमरे से बाहर आती है लेकिन इतने देर में ही विक्रांत मन्नत के पास आता है और उसे कहता है कि, मुझे पता था तुम करवा लोगी तुम। विक्रांत कहता है अब हम दोनों ये केस खुद लड़ेंगे और जीतेंगे भी। जन्माष्टमी की तैयारियों में मन्नत की हेल्प विक्रांत करता है और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती है। दोनों को एकसाथ देखकर नीतू और दादी मन्नत को ताने मारते है और कहते है कि पूजा भी ठीक से नहीं हुई और मुझे लगता कि ये सब मन्नत की वजह से हुआ है। नीतू की बातों से दादी अग्री करती है और कहती है कि, ये पाप की निशानी है। दोनों घर को बर्बाद कर देगी। विक्रांत बात करने ही जाता है तब तक मन्नत उसे रोक देती है और दादी मन्नत वहां से चले जाते है। विक्रांत नीतू से कहता है कि, हालत में बच्चों की कोई गलती नहीं होती है। आप मुझे बताईए अगर इस हालत में मै रहता तो क्या होता ? विक्रांत मन्नत के सतह खड़ा और इस बार वो मन्नत का ही साथ देगा।
मन्नत और विक्रांत की बढ़ी नजदीकियां
विक्रांत मन्नत के पास आता है और विक्रांत उसे पूछता है कि, क्यों तुमने मुझे बोलने से रोका ? मन्नत कहती है मुझे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि, औरतों की लड़ाई में दुनिया हमें अकेला छोड़ ही देती है। मन्नत कहती है कहने दीजिए जो भी कहना है मेरे पास तो आप है। मन्नत को एहसास होता है अचानक क्या बोल दिया उसने ? विक्रांत कहता है ये सब में मेरा काम अधूरा रह गया। मन्नत पूछती है कौन सा जवाब ? मन्नत वहां से जाती है लेकिन विक्रांत उसे रोक देता है और अपने करीब लेकर आता है। विक्रांत उसे पूछता है क्या जवाब ना है ? मल्ला की वजह तुम नहीं आ रही हो ना ? विक्रांत मन्नत को समझा देता है कि वो मल्ला को उसकी हरकत की वजह से छोड़ रहा है और उसका वकील उसपर काम कर रहा है। मन्नत ये अब बात करने से मना करती है लेकिन, विक्रांत कहता है विक्रांत जिंदगी भर मन्नत का साथ देगा। विक्रांत उसे कहता है अगर कुछ हुआ तो मैं अपनी जान दे दूंगा। मन्नत ये बात को मजाक में लेती है और कहती है ये मजाक नहीं है अगर मटकी फोडने से पहले तुमने जवाब नहीं दिया तो मैं वही से कूद जाऊंगा। मन्नत उसे रोक देती है। विक्रांत कहता है दहीहंडी से पहले उसे जवाब दे देना वो नेकलेस पहनकर। विक्रांत और मन्नत के बीच इस दौरान नजदीकियां बढ़ती जाती है। मल्ला ये सब देखती है और सोचती है कि आज मैं दोनों को जान से मार दूंगी। मल्ला जैसे ही प्लान बनाती है वैसे ही ऐश्वर्या उसे अंदर लेकर आ जाती है।
ऐश्वर्या ने बताया मल्ला को सच
मल्ला ठान लेती है कि, आज रास्ते से दोनों को हटा देगी और ऐश्वर्या को धमकी देती है कि, अगर वो भी बीच में आई तो उसको भी जान से मार देगी। ऐश्वर्या मल्ला को थप्पड़ मारती है और कहती है कि, मै जो भी कर रही हूं तुम्हारे लिए कर रही हूं तुम्हे दिख नहीं रहा है क्या ? मल्ला ये सब को एक्टिंग बताती है। लेकिन ऐश्वर्या उसे कहती है कि क्या लगता है मन्नत ने सच क्यों नहीं बताया है अभी तक ? उसे ऐसा लगता है कि उसकी मां के साथ बहुत बड़ा अत्याचार हुआ है और वो उसे कोई दुख नहीं देना चाहती है। मल्ला ऐश्वर्या से कहती है कि, मुझे आपकी कोई भी बात पर विश्वास नहीं है क्योंकि आप गिरगिट की तरह रंग बदलती हो। ऐश्वर्या मल्ला को कहती है जो करना है करो लेकिन ये समझ लो कि, मन्नत को मारने से तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला है। मल्ला गुस्से में सारे समान को फेंकती है तब तक शादी का जोड़ा वो देखती है जो जल गया होता है। मन्नत विक्रांत की बातों को याद करती है और जवाब देने का सोचती है। श्रृति मन्नत को देखती है और मां के गोद में मन्नत अपना सिर रख लेती है। जन्माष्टमी के लिए श्रुति उसे तैयार होने को कहती है और जसलीन के झुमके रखे है वो पहना बहुत सुंदर है लेकिन गले में क्या पहनेगी। मन्नत को समझ नहीं आता है कि वो लॉकेट को लेकर श्रुति को कैसे बताए ? श्रुति उसे हर तरह हार दिखाती है लेकिन मन्नत कुछ कहती नहीं है। मन्नत के हाथों में श्रुति देखती है जो मन्नत उसे छिपा रही होती है। मन्नत के हाथ खोलती है और वो लॉकेट देखती है। श्रुति कहती है कब से चाह रही थी तू बोले लेकिन तू है कि कुछ बता ही नहीं रही है। मन्नत कहती है विक्रांत शादीशुदा है और मल्ला मेरी बहन है। श्रृति मन्नत को समझाती है कि मल्ला का अधूरा सच ही सामने आया है पूरा नहीं । जब वो आएगा तब क्या होगा ? सच क्या की परख सही इंसान को होती है। अब तू हमारा और अपना रिश्ता देख ले। मै तेरी मां हूं लेकिन जन्म देने वाले नहीं ऐश्वर्या को लेकर क्या कुछ सोचा हमने सच सामने आ गया। गगन जी बेटी जैसी मनाते है तुझे रिश्ते ऐसे ही होते है और तू विक्रांत एक दूसरे के लिए बने हुए हो। मल्ला विक्रांत को मारने की तैयारी करती है और कहती है कि, मन्नत और विक्रांत की स्टोरी मै खत्म कर दूंगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि,
विक्रांत और मन्नत दोनों ही जमकर डांस करते है और मल्ला अपने प्लान को तैयार कर लेती है। वही विक्रांत मटकी फोड़ने के लिए ऊपर चढ़ता है और मन्नत का जवाब सुना चाहता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
ChatGPT said: Parineetii 19th Aug 2025: Aditya and Preet tie the knot in a temple with Sharda’s blessings, but shock awaits as Aditya’s family and Nisha learn the truth.
19th August Parineeti Written Update : हो गई प्रीत और आदित्य की शादी, शारदा का आशीर्वाद मिला आदित्य को, सिमरन का फूटा गुस्सा
Mannat Har Khushi Paane Ki 19th August 2025 Written Episode Update: Vikrant Waits For Mannat's Answer! Malika Plans to Kill Vikrant?
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama 19th August 2025 Written Episode Update: Will Shah's Haldi Function Go Without Interruption?
ChatGPT said: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19th Aug 2025: Abhira forgives Armaan during Janmashtami, hinting at a fresh start, but Vidya warns her marriage is set for tomorrow.