Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 18, 2025 06:59 PM IST
18th May Ram Bhavan Written Update : गुस्से से आग बबूला हुआ ओम, ईशा संग हुए बहस
कलर्स के सीरियल राम भवन की कहानी में अब बेहद ही दिलचस्प ट्विस्ट की शुरुआत हो चुकी है। जहां ईशा और ओम की तीखी बहस हो जाती है। वही ओम परिवार के खातिर अपनी खुशियों को मारता है।
क्या ईशा की बात को मानेगा ओम
सीरियल राम भवन के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि परिवार को लेकर ईशा और ओम की बहस हो जाती है ओम ईशा से कहता है तुमने ही मुझे कहा था कि हमेशा सोचो और फिर कोई काम करो अगर आज मैं अपने परिवार वालों के लिए यह सब कर रहा हूं तो तुम्हें मुझे समझना चाहिए। क्योंकि हम दोनों के इस फैसले से परिवारवालों को बहुत ही दुख होगा।
आरटी की वजह से ईशा और ओम की बीच बहस शुरू हो जाती है जिसके बाद ओम को गुस्सा आता है वो अपने गुस्से के कारण अपना हाथ शीशे पर मार बैठता है। इसे देख ईशा परेशान हो जाती है और ओम को संभालती है। ओम ईशा से कहता है ना मैं और ना ही तुम हम दोनों में से कोई भी आरटी के खिलाफ कोई कुछ नहीं करेगा क्योंकि वो बहुत खतरनाक है ईशा उसे कहती है उसने शिवानी के साथ जो किया है तुम उसे कैसे भूल सकते हो ? ओम उसे समझाता और कहता है तुम हमेशा मुझे बोलती हो शांत रहो। समझ के करो जो भी कर रहे हो और अब क्या हो गया है तुम्हे ? ओम की बात सुन ईशा इमोशनल हो जाती है और ओम उधर से चला जाता है।
ये देखना दिलचस्प रहने वाला होगा कि क्या आरटी को लेकर ईशा बैठ जाएगी शांत ? क्या ओम नहीं लेगा शिवानी का बदला ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।