Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 19, 2025 07:14 PM IST
18th July 2025 Mannat Written Update: मन्नत ने तोड़ा विक्रांत के हाथों व्रत, मल्ला के सामने आया ऐश्वर्या का सच, विक्रांत के सवाल ने घेरा मन्नत को
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि, मन्नत ने अपना व्रत विक्रांत के हाथों खोल लिया है और मल्ला ये चैलेंज हार चुकी है। वही इस बर्ताव के कारण विक्रांत उसे लाखों सवाल किए जा रहा है।
क्या कुछ हुआ खास आज के एपीसोड में
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, दादी विक्रांत और मल्ला को आशिर्वाद देती है और कहती है उसे कि अब जल्दी से मुझे एक खुशखबरी दे दे। जिसे सुनकर सब हंसने लग जाते है। वही मल्ला के लिए एक बुके आता है और चाची जी उसे रिसीव करती है। मल्ला के लिए उसमें विशेज लिखे होते है साथ ही वो सारी उसकी मन्नत पूरी हो ऐसा विश करते है। जिसे सुनकर चाची जी कहती है तुम्हारा मन्नत नाम तो कही भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। दादी उसे बुके देने से रोकती है लेकिन चाची जी अपनी बात संभाल लेती है। सभी लोग रस्म शुरू करने वाले रहते है तभी वहां झूले पर मन्नत बैठी होती है। मन्नत को देखकर सब हैरान हो जाते है। वो कहती है मेरी पायल लूज हो गई थी। विक्रांत मन्नत को लेकर सोचता है क्या मन्नत ने सच में व्रत रखा हुआ है। नीतू उसे देखकर कहती है मैंने यहां आने से उसे मना किया था लेकिन फिर भी ये यहां आ गई। नीतू को ऐश्वर्या संभालती है और कहती है तुम इसे यही रहने दो हमारे पीठ पीछे कुछ करे इसे अच्छा है आगे रह कर हम नजर रखे। नीतू उसे यही रहने को कहती है। सभी लोग मेंहदी लगाते रहते है। मन्नत भी वहां अपने हाथों में अपना और विक्रांत का नाम लिखती है। मन्नत ये मेंहदी विक्रांत के हाथ में भी लगाना चाहती है जिसके कारण वो विक्रांत के सामने गिरने का नाटक करती है। दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है।
विक्रांत को हुआ मन्नत पर शक
विक्रांत और मन्नत को सभी लोग देखने लग जाते है। वही पंडित जी मल्ला से इस व्रत की खासियत के बारे में पूछते है। लेकिन मल्ला जवाब नहीं दे पाती है। नीतू कहती है एक बार सोच मैने कल ही बताया था तुझे। मल्ला को फिर भी याद नहीं आता है और इस बात का जवाब मन्नत दे देती है जिसे सुनकर सभी लोग मल्ला को ताना मारते है। मन्नत बातों ही बातों में अपना मैसेज विक्रांत तक पहुंचाने की कोशिश करती है। पूजा खत्म होने के बाद मल्ला मन्नत को चैलेंज देती है कि भले ही तुझे ये पता हो कि, पूजा क्यों रखी जाती है लेकिन तुझे ये भी पता होना चाहिए कि तेरे पास पति नहीं है। विक्रांत मेरा पति है। वो मेरा व्रत तोड़ेगा। मन्नत इस का जवाब देती है और कहती है ठीक है समय आने पर पता चल ही जाएगा। विक्रांत किसका व्रत तोड़ता है। दादी मन्नत को कहती है भले ही मल्ला को इसका मतलब नहीं पता है लेकिन, मन्नत को मल्ला से सीखना चाहिए कि रिश्ते कैसे बनाए जाते है ? मन्नत दादी के बातों का जवाब देती है और कहती है कि, झूठ और फरेब में रिश्ते ज्यादा देर टिकते नहीं है। नीतू सबको व्रत तोड़ने को कहती है। नीतू अपना व्रत तोड़ती है। जिसके बाद विक्रांत और मल्ला की बारी आती है अचानक लाइट बंद हो जाती है और मन्नत झूले पर बैठ कर अपना व्रत तोड़ती है। विक्रांत मन्नत को देखकर हैरान हो जाता है। सभी लोग पूछते है अचानक लाइट कैसे चली गई ? घर के स्टॉफ कहते है किसी ने लाइट बंद कर दी थी सर। मल्ला मिठाई को देखती है और समझ जाती है कि, मन्नत ने विक्रांत के हाथों व्रत तोड़ लिया है। मन्नत पानी पी रही होती है जहां विक्रांत आकर उसे सवाल जवाब करता है कि ये क्या कर रही है वो ? मन्नत चाहती क्या है ? मन्नत विक्रांत से कहती है माफी उस चीज के लिए जिसके लिए मैने अपनी राय बना ली। लेकिन मेरे पास सबूत नहीं है इसलिए मै कुछ नहीं कर पाऊंगी। मन्नत कहती है जो भी मैने किया है सब आपसे सिखा है। विक्रांत के मन में मन्नत को लेकर अब कई सवाल आते रहते है। ऐश्वर्या के लिए पार्सल आता है। घर पर वही शख्स डिलीवरी करने आता है जिसे ऐश्वर्या को डर लगता है क्योंकि ऐश्वर्या ने उसके हाथ में टैटू देख लिया होता है। टैटू को देखकर ऐश्वर्या के होश उड़ जाते है और एक बार फिर मन्नत ऐश्वर्या को लेकर सोच में पड़ जाती है। ऐश्वर्या उस शख्स का पीछा करती है और वो मन्नत से टक्करा जाती है। ऐश्वर्या के पेट से खून निकलना शुरू हो जाता है। जिसका इल्जाम भी ऐश्वर्या मन्नत पर लगाती है और कहती है मेरा पैसा मेरी हेल्थ सब खराब किया तुमने। काश तुम उस दिन मर गई होती। मल्ला विक्रांत की मेहंदी देखने आती है और विक्रांत उसे कहता है तुम्हे घर वालों को सच बता देना चाहिए कि हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं है। क्योंकि दादी अब उम्मीद लगा रही है और ये बात तुम उनसे करोगी। मल्ला एक बार फिर मन्नत को बर्बाद करने की कोशिश में लग जाती है। मन्नत ऐश्वर्या पर चिल्लाती है और कहती है ये जो कर रही है ना आप , आप अपने कर्ज चुका रही है। मुझे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। आप जैसी औरतें कभी सुधर नहीं सकती है। मल्ला ये सब बातें सुन लेती है और कहती है ऐसा कौन सा सच है जो मन्नत जानती है मेरी मॉम के बारे में । मन्नत वहां से चली जाती है और आगे जाकर विक्रांत से टक्करा जाती है। विक्रांत मन्नत पर चिल्लाता है और उसके आज के व्रत के बारे में पूछता है। मन्नत विक्रांत से गले मिलने जाती है लेकिन विक्रांत दूर हट जाता है और उसे माफी मांग कर चली जाती है। मल्ला को धीरे - धीरे समझ आता है कि विक्रांत और ऐश्वर्या को मन्नत अपनी बातों में फंसाना चाहती है। मन्नत कहती है मुझे पता है मै लायक नहीं हूं आपके माफी के क्योंकि मैने बहुत कुछ ऐसा कर दिया है लेकिन फिर भी माफ कर दीजिए मुझे। मन्नत ऐश्वर्या की साजिश का पर्दा फाश करना चाहती है। मन्नत ऐश्वर्या को दर्द से कांपते हुए देखती है और उसे सहारा देने आती है। ऐश्वर्या मन्नत को कहती मुझे कोई जरूरत नहीं है तुम्हारी। मन्नत ऐश्वर्या का सहारा बनती है और उसे अपने आउट हाउस लेकर जाती है। दर्द के कारण ऐश्वर्या उसकी मदद ले लेती है।
मल्ला की नई कोशिश
मल्ला ऐश्वर्या के पुराने कमरे में आती है कुछ सबूत ढूंढने ताकि उसे उसकी मां का राज पता चल पाए और कमरे में तब तक ऐश्वर्या और मन्नत आ जाती है। घर की हालत को देख मन्नत को कुछ गड़बड़ लगता है। ऐश्वर्या की सारी मदद मन्नत करती है और उसे आराम करने को कहती है। तब तक डॉक्टर आते है और ऐश्वर्या के हेल्थ को लेकर कहते है कि, आप इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है ? उनका भी उतना ही ख्याल रखना है जितना आपने अपनी मां का रखा है। मल्ला कमरे में अपना फोन भूल जाती है और उसे लेने जाती है तब तक वो मन्नत और डॉक्टर की बातें सुनती है और उसे समझ नहीं आता है कि, ऐश्वर्या ने इतनी बड़ी बात मुझ से क्यों छुपाई है ? मन्नत ऐश्वर्या से कहती है आप टेंशन मत लीजिए मैं मल्ला से कुछ भी नहीं कहूंगी। मल्ला डॉक्टर से सच जानने के लिए जाती है तब तक वहां रखा समान मल्ला के हाथों गिर जाता है और मन्नत को लगता है वहां कोई है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला ऐश्वर्या से सोनिया खन्ना के बारे में पूछती है। वो भी श्रुति और मन्नत के सामने जाकर। मन्नत मल्ला को थप्पड़ मारती है और कहती है यही है सोनिया खन्ना। मल्ला मन्नत की बहन ये बात सुनकर मल्ला का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है और वो कहती है मै पागल हो गई हूं मन्नत तेरा सब कुछ मै बर्बाद कर दूंगी अब।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।