Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 17, 2025 07:19 AM IST
17th May 2025 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update : अभिरा और पुक्की फंस गये मुसीबत में, पुक्की हुई लापता, अरमान का फूटा अभिरा पर ग़ुस्सा
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पुकी की जान को खतरा है कुछ गुंडों से जहां पूरा परिवार उसकी मदद करता है।
क्या मां की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रही अभीरा ?
17 मई के एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि अभीरा को हल्का सा फीवर आया होता है। जिसके कारण उसका मन पूरा समय उदास लगता है। अभीरा पुकी के साथ बैठती है पूजा में माता रानी से प्रार्थना करती है कि पुकी को हमेशा ऐसे ही रखियेगा। उस पर कोई भी मुसीबत नहीं आनी चाहिए। एक - एक कर पूरा परिवार पुकी को आशिर्वाद देता है।
काम के बीच अभीरा पुकी को संभालने के लिए विद्या को देती है लेकिन जैसे ही अभीरा विद्या को देखती है। उसे विद्या कही नजर नहीं आती है। जिसके बाद पूरा परिवार उसे ढूंढने की कोशिश करता है। अभीरा मंदिर के लोगों से रास्ता पूछ पूछ कर जाती है विद्या को ढूंढने के लिए। विद्या जैसे से ही बच्चे की नजर उतार कर ला रही होती है । वैसे ही उसे रास्ते में नर्स मिल जाती है।
विद्या नर्स और गुंडों से पूरी कोशिश करती है बचाने की लेकिन वो पुकी को संभाल नहीं पाती है। अभीरा को बार - बार पुकी के रोने की आवाज आने लग जाती है। जिसके जरिए अभीरा विद्या को बचाती है। बच्ची की जान पर खतरा देख अभीरा उसे ले जाने की पूरी कोशिश करती है । उसे एक शांत जगह पर रख कर गुंडों से लड़ना शुरू कर देती है। लेकिन अभीरा जब परिवार वालों को बताती है कि उनसे गुंडों से छिपा कर पुकी को बॉक्स में रखा है । तभी सारा परिवार उसे देखने चला जाता है लेकिन बॉक्स में पुकी नजर नहीं आती है। अरमान अभीरा पर बार - बार चिल्लाता है कि मुझे मेरा बच्चा वापस चाहिए। लेकिन अभीरा अपनी सफाई में कुछ भी कह नहीं पाती है।
कहानी लेगी 6 साल का लीप
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी अब 6 साल का लीप लेगी जिसमें अरमान की बेटी बड़ी हो जाती है। वही अरमान और अभीरा का किरदार भी काफी अलग रहने वाला है। लीप की इस कहानी में अभीरा और अरमान अलग हो जाते हैं। बेटी को अपनी मां से दूर रखने की हर कोशिश अरमान करता है और इस कोशिश में वह कामयाब भी हो जाता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Malla tells Aish the truth. They try to put the blame on Mannat, but it fails. While Mannat overhears the doctor, she gets suspicious of the family & vows to find the truth!
The family is set to celebrate Sawitri's 75th birthday. Sachin wants to gift her a gold chain, and for that they want Syali's gold back. Tejas has already sold it.
As Savi is getting closer to the truth, she realizes that Tejawini and Rajat were connected on the phone, and to add more, she is suspended from her duty!
Anupma Serial Written Update : आर्यन और माही का रिश्ता पक्का करने कोठारी परिवार पहुंचा अनुपमा के घर, बा ने उठाई अनुपमा और राघव के रिश्ते पर उंगली
Things will become tense when both families discuss marriage arrangements; questions are put on Anupama's relationship with Raghav. What happens? Read to know!
Abhira’s nightmare turns into reality when baby Pookie goes missing, Abhira fights with goons, Armaan anger on Abhira is at peak. Will they find Pookie in time?