Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 17, 2025 10:36 PM IST
17th June 2025 Mannat Written Update: मन्नत और गगन ने ऐश्वर्या को बर्बाद करने की ली कसम, बॉम ब्लास्ट में मन्नत हुई घायल
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि अब मन्नत ने मिला लिया है गगन से हाथ जिसके बाद वो ऐश्वर्या को बर्बाद करने की कसम खाती है। वही दूसरी तरफ बॉम ब्लास्ट में हो चुकी है मन्नत घायल।
क्या कुछ हुआ खास आज के एपीसोड में
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत गगन का फोन हाथ में लेने की किस तरह कोशिश करती है। मन्नत के इशारों को शालिनी बहुत अच्छे से समझ जाती है। जिसके बाद रविंदर के सामने शालिनी जानबूझ कर सारा समाना गिरा देती है इस वजह से रविंदर के हाथ से फोन गिर जाता है और मन्नत उसे ले लेती है। शालिनी वर्कर्स को चिल्लाती रहती है लेकिन तभी मन्नत फोन देखती है और उसे समझ जाता है कि, उसकी मदद कोई और नहीं बल्कि गगन कर रहा होता है। मन्नत शालिनी को दो मिनट का टाइम और मांगती है जहां वो ऐश्वर्या के सामने भी सारा समाना गिरा देती है ताकि ऐश्वर्या वर्कर को डांट ना सके और उसे लेट हो जाए। मन्नत उस फोन से सारा मैसेज और चैट्स डिलीट कर देती है।
मन्नत ने मिलाया गगन से हाथ
मन्नत शालिनी को फोन दे देती है और सबके सामने शालिनी पूछती है ये किसका फोन है ? रविंदर उसे कहता है ये मेरा फोन है शालिनी उसे फोन देकर वहां से चली जाती है। रविंदर वो फोन ऐश्वर्या को देता है और कहता है अब आप देख लो ये फोन में क्या है और क्यों लोग आपको धमकी दे रहे है ? मन्नत गगन को मिलने के लिए मेजबानी बुलाती है लेकिन शालिनी कहती है ऐश्वर्या राय सिंह का नाम ले तब गगन वहां आएगा। शालिनी जाकर मन्नत का ये मैसेज गगन को दे देती है। गगन ऐश्वर्या से मिलने मेजबानी आता है जहां उसे पता चलता है कि, उसे ऐश्वर्या ने नहीं बल्कि मन्नत ने बुलाया है। मन्नत गगन को कहती है आपका फोन ऐश्वर्या के हाथ में लगने वाला था तभी मैने बचा लिया। मन्नत गगन से कहती है आप ही ना वो जिन्होंने मेरी मदद की थी मैसेज के जरिए ? मैने पूछा था आप से लेकिन आपने कोई भी जवाब नहीं दिया। गगन मन्नत से कोई भी बात नहीं छुपाता है और कहता है हां मैने ही तुमको मैसेज किया था। लेकिन ऐश्वर्या राय सिंह तुम्हे मारना क्यों चाहती है मै ये नहीं जानता हूं। मन्नत ऐश्वर्या को लेकर गगन से हाथ मिलाना चाहती है गगन कुछ कहता नहीं है तभी मन्नत वहां से चली जाती है लेकिन बाद में रुक कर गगन उसे हेल्प करने को तैयार हो जाता है।
मल्ला के मेंहदी फंक्शन में झूमा परिवार
मल्ला के मेंहदी फंक्शन में ऐश्वर्या डांस करती रहती है, तभी उसे एक चिट्ठी मिलती है और ये चिट्ठी गगन ने भिजवाई होती हैं। मन्नत को गगन बताता है और कहता है तुम्हारे से बिना पूछे मैने और भी कुछ एड कर दिया है। ऐश्वर्या घर में यूवी लाइट से देखती है जहां उसे धमकी मिली रहती है कि , सच छिपाना है तो उसे एक करोड़ देने होंगे। मन्नत को गगन ये बात बताता है लेकिन बाद में मन्नत उसे पूछती है हम उसका क्या करेंगे ? गगन कहता है देखो फिर समझेंगे अचानक मन्नत को कई चीजें याद आती है और वो कहती है हां जरूरत तो है। ऐश्वर्या समझ नहीं पाती है ये हरकत अब किसने की है ? नीतू मल्ला के पास आती है और मन्नत के सामने उसके हाथ पर विक्रांत का नाम लिख देती है। नीतू कहती है शादी बराबरी वाली में होनी चाहिए ना ? इसलिए ये सब जरूरी है। वही मल्ला को कुछ काम याद आता है और वो चली जाती हैं। ऐश्वर्या राय सिंह को वहां की औरतें कहती है मां बेटी को मेंहदी लगाती है तो बेटी की जीवन में बहुत खुशियां रहती है। मल्ला की जगह पर मन्नत बैठ जाती है और गलती से ऐश्वर्या उसे मेंहदी लगा देती है। मन्नत उसे देखती है और कहती है ऐश्वर्या मैम मैं हूं। ऐश्वर्या उसके हाथ पर लगाया मेंहदी हटा देती है। मल्ला डांस के लिए मन्नत को स्टेज पर बुलाती है और सभी परिवार वाले डांस की तैयारी में जुट जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सलूजा परिवार में मेंहदी का फंक्शन होता है। जहां मन्नत डांस कर रही होती है। तभी मल्ला वहां बॉम का बटन दबा देती है जिसके बाद बॉम ब्लास्ट हो जाता है और मन्नत जख्मी हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bigg Boss से घर - घर में तबाही मचाने वाले स्टार अब्दू रोजिक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह ?
Bigg Boss 16 fame, Abdu Rozik, detained in Dubai International Airport over expensive watch theft allegations. No official statements have been released yet!
Dhanashree Verma, ex-wife of cricketer Yuzvendra Chahal, is reportedly set to join Bigg Boss 19, adding drama and buzz to the upcoming reality season. Ask ChatGPT
Bigg Boss 19 में नजर आएंगी पायल घोष ? कहा - आने वाले समय में....