Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 16, 2025 03:52 PM IST
16th July 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अभीरा ने चिल्लाया मायरा पर, अरमान और अंशुमन की हुई लड़ाई, चारु की यादों में इमोशनल हुआ कृष
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंशुमन और अरमान के बीच अभीरा को लेकर लड़ाई हो जाती है जिसके बाद तान्या अरमान को थप्पड़ मारने आती है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
16 जुलाई के एपिसोड की शुरुआत अरमान और गीतांजलि से होती है। अरमान की नींद टूट जाती और वो उसे बेड पर सोने के लिए कहता है। अंशुमन और अभीरा एकसाथ कमरे में होते हैं। जहां अभीरा अंशुमन से कहती है बहुत लेट हो गया है अब हमें जाना चाहिए। अरमान अभीरा और अंशुमन के कमरे से गुजर रहा होता है और वो दोनों की बातें सुनता है। अंशुमन अभीरा के बालों में फूल लगाते है और उसे रिश्ते पर भरोसा रखने को कहते है।
अरमान और अंशुमन की हुई लड़ाई
अभीरा अपने कमरे में जाती है तभी अंशुमन देखता है कि अरमान अभीरा के पीछे जा रहा होता है। जिसे देखकर अंशुमन को गुस्सा आता है और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। गुस्से में अरमान अपने आप को बचाने के अंशुमन को धक्का दे देता है। जिसे देखकर तान्या अरमान पर हाथ उठाती है लेकिन गीतांजलि उसे रोक देती है और कहती है अरमान की नहीं अंशुमन की गलती है। अरमान अपने कमरे में जा रहे थे। लेकिन अंशुमन ने झगड़ा शुरू कर दिया। तान्या अभीरा को धर्म संकट में डाल देती है और बार - बार अभीरा को कहती है अरमान को कहिए भैया से माफी मांगने को और आप अपने आप को साबित कीजिए। अभीरा कुछ भी नहीं कहती है, अंशुमन तान्या से कहता है तू ऐसा कर के उसकी मुसीबत बढ़ा रही है। अरमान अंशुमन से हाथ जोड़ कर माफी मांगता है और वहां से चला जाता है। सभी परिवारवाले दोनों की हालत को देख टेंशन में आ जाते है। तान्या अपने कमरे में जुड़ा सेरेमनी की तैयारियां कर रही होती है। तभी वहां अंशुमन आता है और उसे अभीरा के बारे में कहता है कि तेरी वजह से उन्हें कल बहुत कुछ देखना पड़ा। तान्या कहती है होने दोना अरमान का जैसा बिहेवियर था उस ने खुद माफी मांग ली लेकिन भाभी ने कुछ नहीं कहा। अंशुमन तान्या को बाहर कुछ दिखाने को लाता है जहां कृष अरमान को बार - बार अभीरा से जुड़ी कई सारे काम दे रहा होता है ताकि अभीरा उसे बात करे लेकिन अभीरा उसे बात नहीं करती है और उसे साइलेंट ट्रेट करती है। अभीरा के घर से पार्सल आया होता। तो दूसरी तरफ अंशुमन अभीरा के साइड से तान्या को कहता है मुझे उनकी यही आदत पसंद है कृष बार - बार अरमान को काम दे रहा था लेकिन अभीरा ने साइलेंटली ट्रीट किया। कभी - कभी ना बोलना भी अच्छा होता है। बाकी तू खुद समझ ले। कियारा चारू के ऑफिस फोन करती है उसे बात करने को लेकिन, उसे पता चलता है कि, चारु वहां काम नहीं कर रही है। अभीर और काजल साथ में आते है तभी कियारा अभीर को इसे बात करवाने के लिए कहती है लेकिन अभीर कहता है वो ऑफिस में होगी। कियारा कहती है झूठ मत बोलो मैने ऑफिस फोन किया था वो बोल रहे थे वहां चारु काम नहीं करती है।
क्या हुआ चारु को ?
अभीर उसे कहता है उसको तुम्हारी लैंग्वेज नहीं समझ आ रही होगी। काजल कहती है मुझे तो समझ ही नहीं रहा है चारु ने इतनी बड़ी बात हम से छुपाई। कियारा कहती है आप टेंशन मत लो मैं कुछ करती हूं। अरमान चाचा सा को एक कमरे में बुलाता है और उसे कृष के बारे में बताता है कि, वो बहुत सतर्क हो गया है। पहले से भी ज्यादा जिसकी वजह से मेरे हाथ में अभी तक कोई सबूत नहीं आए है। अरमान कहता है शादी का माहौल है आप ही उसे सच बुलवा सकते है। चाचा सा को अरमान कहता है आप उसे कहिए कि घर के कोई पेपर है या प्रॉपर्टी सेल करनी है और बातों ही बातों में उसे घर की बात निकलवा सकते है। चाचा सा को अरमान मनाता है। अभीरा पुकी के कपड़े को देख कर इमोशनल हो जाती है और दादी सा को कहती है हर बार मैने आपको छोटी - छोटी चीजों के लिए डांटा है और मैं पुकी के लिए कपड़े खरीद रही हूं। दादी सा उसे अब ये सब करने से मना करती है लेकिन अभीरा जिद्द पर रहती है कि वो पुकी की आस कभी नहीं छोड़ेगी। दादी सा अभीरा की ये हालत को देख उसे गले लगाती है और मन ही मन सोचती है काश हम ये बता सकते तुम्हे लेकिन तुम्हे जिंदगी में आगे बढ़ना होगा अब। अभीरा और दादी सा की ये बात मायरा सुन लेती है।
अभीरा और तान्या की जोड़ा सेरेमनी
अभीरा और तान्या की आंखों पर दादी सा पट्टी बांध देती है क्योंकि, रस्म पंजाबी परिवार से हो रही होती है। दादी सा दोनों के भाइयों को जोड़ा पहनाने को कहती है। जहां अंशुमन तान्या से कहता है ये जोड़ा लड़की जितने दिन तक पहनती है उतने ही दिन तक वो मायके वाले को याद करती है अच्छा मेरे से बला टली। तान्या कहती है आप मेरे सब कुछ हो भाई , गाइड, बेस्ट फ्रेंड, मम्मी, पापा ये सब मै एक में कहा ढूंढूंगी ? आप चाह कर भी मेरा पीछा नहीं छुड़ा सकते हो। विद्या और मनीषा बिल्कुल भी खुश नहीं होते है। अरमान अभीरा को लेकर सोचता है कि, मुझे अब अभीरा की खुशियों को नजर नहीं लगाना चाहिए। तब वहां गीतांजलि आती है मायरा के लिए पूछने अरमान कहता है इतना ओवर प्रोटेक्टिव होने की जरूरत नहीं है वो ऊपर ही होगी। अरमान को बाद में फील होता है कि उसने गीतांजलि से गलत तरह से बात किया। अभीर अभीरा से कहता है मुझे अब रिश्तों की समझ आ गई है है। मै अब तेरा बड़ा भाई बना चाहता हूं। अभीरा कहती है अच्छा हुआ चारु ने सुधार दिया आपको। चारु की बात सुनकर अभीर इमोशनल हो जाता है और वहां से चले जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, मायरा अभीरा को कहती है आपको पुकी की याद आ रही थी ना मैं पुकी बन गई हूं। गीतांजलि अभीरा को कुछ ना कहे या गलत ना समझे वो मायरा को चिल्लाती है और अपनी मां के पास जाने को कहती है। अरमान और गीतांजलि दोनों ही ये देख रहे होते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
16th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : पुलिस ने दी उदय राजवंशी को धमकी, वेद और आरती की हुई नए प्यार की शुरुआत
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
16th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: उर्वी का सच आया सामने ? क्या बकासुर को ला पाएगी गौरी वापस
Sidharth Malhotra and Kiara Advani welcome a baby girl, fulfilling Sidharth’s mother's wish. The couple shared the news with a heartfelt Instagram post.
Manjiri takes a bold stand and calls the police on her abusive husband in Udne Ki Aasha 16th July 2025 episode. Sayali, Renuka, and the family clash over the fallout.
Mannat and Vikrant clash as Malla plots danger for Neetu! A shocking twist and a Teej challenge set the stage for Mannat to outsmart Malla. Will love win?