Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 16, 2025 01:28 PM IST
16th August 2025 Mannat Written Update : मन्नत को लगी गोली, ऐश्वर्या का सच आया अनिरुद्ध के सामने, विक्रांत को बताया मन्नत ने सच
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ऐश्वर्या अपना सारा सच अनिरुद्ध को बता देती है और कहती है मैने हमेशा अपनी बेटी मल्ला से ही प्यार किया है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत ऐश्वर्या और अनिरुद्ध से होती है। जहाँ अनिरुद्ध ऐश्वर्या से सच बुलवाने की कोशिश करता है। ऐश्वर्या को वो डरता है धमकाता है। अनिरुद्ध उसे कहता है कि तेरी ममता ऐसे कैसे जग गयी ? तब कहाँ थी जब तूने उसे मरने को छोड़ दिया था ? वही तभी जाकर ऐश्वर्या उसे बताती है कि, वो ये सब सिर्फ और सिर्फ मल्ला के लिए कर रही है। मल्ला मेरी सिर्फ और सिर्फ एक ही बेटी है। मन्नत का कोई भी वजूद नहीं है मेरे सामने। ऐश्वर्या अनिरुद्ध के सर पर कांच फोड़ देती है और गन अपने हाथ में ले लेती है। ऐश्वर्या को अनिरुद्ध कहता है किस तरह की तू औरत है ? ये सब सिर्फ और सिर्फ तूने अपनी बेटी के लिए किया है ? अनिरुद्ध को ऐश्वर्या कहती है सोनिया खन्ना कभी भी मरी ही नहीं थी। एक बार पहले भी तुझे बर्बाद किया था और आज भी तुझे करुँगी। अनिरुद्ध को उसपर गुस्सा आता है और वो कहता है मेरी बेटी को मेरे खिलाफ भड़का दिया ? क्या कहा मैंने जबर्दस्ती की है ? जब की तूने मुझे बर्बाद कर दिया।
श्रुति और मल्ला की बहस
मन्नत विक्रांत मेजबानी जाने के लिए रस्ते में रहते है और मन्नत श्रुति को बताती है कि उसे शक है कि ऐश्वर्या मेजबानी में होगी। दादी गगन को परेशान ना होने के लिए कहती है और रॉनी गगन को कहता है पुलिस को फ़ोन करो मेजबानी में जाने के लिए। नीतू मना करती है और कहती है कि अगर वो दोनों वहां नहीं हुए तो ? पुलिस हमपर चिल्लाएगी। पहले कन्फर्म होने दीजिये उसके बाद कॉल करना। दादी कहती है पुलिस को क्या बोलेंगे हम ? हमारी बहु अपने प्रेमी के साथ है ? गगन शांत होने को कहता है और श्रुति मल्ला को कहती है तुम गेम खेल रही हो ? तुम्हारी माँ इस वक़्त मुसीबत में है। मल्ला कहती है तो क्या करू मैं ? रोते बैठु ? श्रुति उसे कहती है मुझे पता है तुम नाराज हो लेकिन ऐसा क्यों कर रही हो ? सबसे ज्यादा ऐश्वर्या ने तुमसे प्यार किया है। गगन मल्ला को ऐसी बतमीजी करने से मना करता है और कहता है श्रुति जी से ऐसे बात करने की जरुरत नहीं है।
मन्नत हुई परेशान
विक्रांत की गाड़ी ट्रैफिक में फंस जाती है और मन्नत परेशान हो जाती है। विक्रांत गाड़ी शुरू करता है लेकिन, गाड़ी खराब हो जाती है। मन्नत गाड़ी से बाहर निकल जाती है और कहती है हम ऐसे बैठ नहीं सकते है। इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए। विक्रांत मन्नत को शांत करवाता है और कहता है हम सिर्फ अभी टैक्सी लेंगे। हम पुलिस को फ़ोन कर देते है ताकि पुलिस हम से पहले पहुंच जाएगी। विक्रांत टैक्सी बुक करता है। ऐश्वर्या अनिरुद्ध को गन देने की कोशिश करती है और एक गोली ऐश्वर्या चलाती है सीसीटीवी फुटेज फोड़ देती है। अनिरुद्ध उसे कहता है आज तक मैं उस चीज की सजा काट रहा हूँ जो मैंने कभी की नहीं है। ऐश्वर्या कहती है क्यों करुँगी मई तुमसे प्यार ? क्या है तुम में ऐसा ? चोर को मावली हो सिर्फ और सिर्फ मुझे तुम्हारे पैसो से प्यार था और कुछ नहीं। ऐश्वर्या कहती है आज भी तुम वैसी ही सजा काटोगे जो तुमने नहीं की है। अनिरुद्ध उसे कहता है मैं प्यार करता था तुम से मैंने वो सजा काटी है जो मैंने नहीं तुमने की है। सिर्फ और सिर्फ इसलिए क्यूंकि तुम प्रेग्नेंट थी। मैंने सोचा था तुम्हारे साथ जिंदगी बिताऊंगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐश्वर्या उसे कहती है आज भी जीत मेरी होगी देख लेना तुम क्यूंकि मन्नत को आज भी मेरी बातों पर विश्वास होगा। मन्नत पुलिस को फ़ोन कर मेजबानी पहुंचने को कहती है क्यूंकि, उसकी माँ की जान खतरे में है। मन्नत को अपने किए का अफ़सोस होता है। जहाँ वो विक्रांत को सारी बात बता देती है कि, लिवर डोनर के वक़्त भी शर्त रख दी थी उन्होंने शादी मल्ला और आपकी होगी तब ही कुछ होगा। विक्रांत मन्नत को शांत करवाता है और कहता है कुछ नहीं होगा उनको तुम्हारे रहते हुए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, ऐश्वर्या और अनिरुद्ध में गन को लेकर छीना झपटी होती है। जहाँ अनिरुद्ध कहता है आज अगर तुझे मारके मुझे जाना होगा जेल। तो भी मैं जाऊंगा। मन्नत को विक्रांत भरोसा दिलाता है कि वो सही समय पर पहुंच जाएंगे। जैसे ही मन्नत अंदर आती है गोली मन्नत को लग जाती है और मन्नत बेहोश हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।