Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 15, 2025 11:51 AM IST
15th September 2025 Anupama Written Update : तोशू की जान आई खतरे में ? राही हुई इमोशनल, डांस रानी ने मनाया जीत का जश्न
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा अब सब कुछ भूलकर जमकर डांस करती है। वही इस बीच ही राही पराग से मांगती है माफी।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहाँ डांस रानी को लेकर अनुपमा बहुत खुश होती है और सबके साथ सेलिब्रेट करती है। वही पाखी को राही कहती है देखा ना मम्मी सिर्फ नाटक कर रही है। राही अपने परिवार के पास आती है। जहाँ राही को वसुंधरा को ताना मारती है कि, इस गेम में तुम हार गई है। पराग और अनिल दोनों वसुंधरा को समझाते है कि वो जानबूझ कर नहीं हारी है। प्रेम राही को कहता है मेरी नजर में राही ही विनर है। राही प्रेम को जवाब देती है कि, विनर वो होता है जिसके पास ट्रॉफी होती है। कोठारी परिवार वहां से जाते रहते है लेकिन, सरिता सभी को रोकती है और अपना वादा याद दिलाती है कि, जीत उनकी हुई है। राही नाक रगड़ेगी। कोठारी परिवार ऐसा करने से मना कर देता है लेकिन राही मना नहीं करती है। वो कहती है, कोठारी अपने वादे के पक्के है इसलिए मैं माफ़ी मांगूंगी। राही मांगने वाली रहती है तब तक अनुपमा उसे रोक देती है।
अनुपमा ने दिया ख्याति को जवाब
देविका कहती है बेशर्मी में इन्होने पीएचडी कर ली है हमने नहीं। वसुंधरा कहती है अपनी बेटी को हरा कर कुछ ज्यादा ही खुश हो रही है आप। ख्याति कहती है बेशर्म है ना इसलिए। देविका और ख्याति की बहस को अनुपमा शांत करवाती है और ख्याति कहती है जीत आखिरकार जीत होती है। कोई कितना भी कुछ कर ले जीत को जीतना ही होता है। ख्याति को समझ रहा होता है कि, अनुपमा किसके बारे में बात कर रही होती है ? ख्याति सबको वहां से जाने के लिए कहती है और सब वहां से चले जाते है लेकिन ख्याति को अनुपमा रोक देती है और कहती है आपने ड्राप चेंज किया था ना ? ख्याति कोई जवाब नहीं देती है और वहां से चली जाती है।
अनुपमा का डांस
अनुपमा डांस करते - करते अपने चॉल में आती है। जहाँ उसका स्वागत बहुत ही धूम - धाम से होता है। सारे डांस रानी को बधाइयां दी जाती है और इनके ख़ुशी में सभी लोग शामिल भी होते है। बा को सभी लोग बधाई देते है और बा बाउजी को कहती है अनुपमा जीत गई तो इनके तेवर ही बदल गए है। बाउजी उसे बातों पर ध्यान देने से मना करते है। सरिता और बाकि सबसे मीडिया बात करने आती है और अनुपमा को अचानक उसके ख़ुशी के पल याद आते रहते थे। तोषु अपने काम को लेकर परेशान होता है। तभी देविका आती है और उसके साथ डांस करती है। सरिता ताई सभी को रुकने के लिए कहती है और डांस रानी की नजर उतारती है। सरिता को बाद में पता चलता है ये सब लाइव जहाँ वो अपने पति से टीवी के जरिये ही बात करती है और ट्रॉफी दिखाती है। गौतम घरवालों को कहता है उसने सारे मीडिया कंपनी को पैसे दे दिए है। जिसके बाद कोई भी डांस रानी की जीत कवर नहीं करेगा। वसुंधरा कहती है कोई कुछ भी कहे लेकिन हार तो हम ही गए है ना ? इस जीत के बीच अनुपमा को राही की बात आने लग जाती है। पराग घर की बातें सुन लेता है जिसके बाद वो ख्याति और वसुंधरा को समझाता है ये सब नहीं करने के लिए। ख्याति उसे बताती है कि, उन्होंने जीत लिया है ट्रॉफी इसका मतलब ये नहीं है कि वो नाक रगड़ने को कहे।
राही हुई इमोशनल
पराग ख्याति से कहता है ये चैलेंज दिया किसने था ? राही को प्रेम समझाते - समझाते बाहर आता है लेकिन राही उसे मना कर देती है कि, उसे डांस से रिगार्डिंग बात नहीं करना है। पराग को देखकर राही इमोशनल हो जाती है और उसे माफ़ी मांगती है गले मिलती है और कहती है, मैंने आपका सिर झुका दिया है। लेकिन पराग कहता है ये सिर्फ एक डांस है और कुछ नहीं। पराग उसे कहता है ये सब के जिम्मेदार बा, ख्याति जी और तुम ही लोग हो। पराग उसे आरती करने को कहता है, लेकिन राही मना करती है। पराग कहता है आरती करो अच्छा लगेगा। अनुपमा को सभी लोग बधाई देते है और मीडिया वाले उसे सवाल जवाब करते है कि, क्या कभी उसने सोचा था घरों में काम करने वाली कभी कुछ ऐसा कर सकती है ? अनुपमा को ये सवाल अच्छा नहीं लगता है और अनुपमा कहती है उन्हें सपने का हक़ नहीं है ? हर इंसान का कुछ ना कुछ सपना होता है और डांस रानी ने चुनौती के सामने कभी भी हार नहीं मानी है। अनुपमा को लेकर बाउजी कहते है कल तक कोई भी अनुपमा की तारीफ नहीं करता था और आज देखो ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अनुपमा और सभी लोग बाप्पा का विसर्जन करने के लिए जमकर डांस करते है। वही, तोषु की जान खतरे में आ जाती है क्यूंकि पैसे के लिए उसके पीछे गुंडे पड़े होते है। तोषु अपनी जान बचाने के लिए अनुपमा के पास जाता है और उसके पैरों में गिर जाता है। अनुपमा कहती है मैं मर भी जाऊ ना फिर भी तू नहीं सुधरेगा क्या किया तूने ? तब तक कुछ गुंडे अनुपमा पर बंदूक तान देते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
15th September 2025 Ishani Written Update : अनुराग ने किया ईशानी को प्रोपोज ? मां ने मांगा ईशानी से जवाब, पीहू ने किया तमाशा खड़ा
15th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: हमेशा के लिए युवी छोड़ देगा युवी कथा का साथ, युवी को देख शीतल हुई इमोशनल
15th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती पर हुआ हमला ? वेद ने मांगी अंजली से अनुमति, कली ने दी आरती को चुनौती
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें