Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 15, 2025 07:21 AM IST
15th July 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : क्या तान्या की बात मानेगी अभीरा, गीतांजलि आई अरमान के करीब, अभीरा को मिला अंशुमन का साथ।
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभीरा की बहस हो जाती जा जिसके बाद अंशुमन उसे लेने आता है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
15 जुलाई के एपिसोड की अभीरा और अरमान से होती है। जहां एक एक कर अभीरा उसे अपनी गलती का एहसास दिलाती है। अभीरा अरमान से कहती है तुम जो भी गलती करोगे तुम सबका माफी मांगोगे। लेकिन वही चीज मै करूंगी तो मुझे माफी मांगने का भी टाइम नहीं मिलता है। अभीरा कहती है कल किस हक से तुमने मेरे सामने मुंह खोला ? तुम गीतांजलि और मायरा को छोड़ दोगे ? यही प्यार होता है। हर बार का तुम्हारा है पहले भी तुमने आई लव यू कहा था और आज भी कहा है लेकिन क्या किया मेरे साथ ?
होगी अंशुमन और अभीरा की शादी ?
जो लड़की हमेशा दिल से सोचती थी आज देखो तुमने उसका क्या हाल बना दिया है। मेरे और अंशुमन के रिश्ते में प्यार नहीं है लेकिन दोस्ती है शांति है। मै जरूर उनसे शादी करूंगी। अरमान की ऐसी हालत देख अभीरा कहती क्या हुआ ? मैने तुम्हे सात साल दिए है। सात सेकंड और देती हूं। आज से मैं और तुम अजनबी है। अंशुमन गाड़ी लेकर आता है और अभीरा उसके साथ चली जाती है। अभीरा कहती है जिसे मेरा कोई रिश्ता नहीं है वहां मै क्यों रुकूंगी ? बीच सड़क पर अरमान अभीरा का नाम जोर से चिल्लाता है और अभीरा अंशुमन घर आते है। अभीरा अपनी सफाई में कहती है। मै बस इतना कहना चाहती हूं कि, आप लेने नहीं आते तो भी मैं घर ही आती। अंशुमन कहता है मै बस इतना कहूंगा अगर आप रुक भी जाती तभी मैं शक नहीं करता लेकिन आपने ये कहकर मेरे भरोसे को चोट पहुंचाई है। अभीरा हर वक्त आप ऐसा सोचेंगी तो, सब कॉम्प्लिकेट हो जाएगा। बहुत टाइम है हमारे पास सब ठीक हो जाएगा। अंशुमन और अभीरा घर आते है। जहां अंशुमन अभीरा की मेहंदी को ठीक करता है। वही पीछे से अरमान आता है और मायरा को गोद में लेता है। अंशुमन अभीरा की मेहंदी ठीक करता है। मायरा अरमान से पूछती है कि, आपकी क्यूट आंटी से दोस्ती हो गई है ? अरमान कहता मैं दोस्ती करना चाहता हूं लेकिन आप क्यूट आंटी मेरे से दोस्ती नहीं करना चाहती है।
क्या हुआ चारु को ?
कृष, संजय और काजल चारु के लिए परेशान हो जाती है। जहां कृष अरमान को लेकर सोचता है कि अरमान नशे की हालत में मेरे पैसे नहीं चुराया। काजल कहती उसका घर तूने अपने नाम किया था। परिवारवालों की चिंता भी है तुझे ? चारु से बात हुई है। कृष कहता है मेरी उसे दस दिन से बात नहीं हुई है। सभी लोग चारु के लिए परेशान हो जाते है। अभीर गाने कंपोज करता है और वो पेपर गेट के बाहर कियारा देख लेती है। कियारा अभीर से कहती है तुम अभी भी गाने कंपोज करते हो ? अभीर उसके हाथ से पेपर ले लेता है। कियारा अभीर को कहती है चारु से बात करा दोगे ? लेकिन अभीर कहता है कि, वो ऑफिस में होगी। कियारा कहती है इतनी रात में उधर तो रात हो गई होगी ना ? कियारा अभीर को कहती है कि, क्या झगड़ा हुआ है तुम्हारा ? मेरी बहन के आंखों में एक भी आंसू आए तो... अभीर कियारा को रोकता है और कहता है खबरदार कुछ और कहा तो। किचन में अभीरा पानी पीने की कोशिश करती है। वही तान्या उनकी हेल्प करती है। बातों ही बातों में तान्या अभीरा से कहती है अपने डाउट को मैं भैया के खातिर इग्नोर कर दूंगी लेकिन, आप भी कुछ करो ना भैया के लिए। जो उन्हें खुशी दे। मै छोटी - छोटी चीजों की बात कर रही हूं। विद्या और मनीषा और शादी ना होने की बात करते है। मनीषा कहती है दोनों की शादी नहीं होगी। लेकिन विद्या अपने नेगेटिव आइडिया से मनीषा का मूड खराब कर देती है और कहती है। मै अगर माउंट आबू चली गई तो कैसे मैं मिलने आऊंगी तुमसे ? मनीषा उसे ये सब सोचने के लिए मना करती है और कहती है ये सब नहीं होगा।
गीतांजलि और अरमान आए करीब ?
मायरा अरमान से उसके जाने की बात करती है और कहती है मुझे बहुत फियर आ गया था। अभीरा अंशुमन के लिए कॉफी लेकर आती है। दोनों साथ कॉफी पीते है। दोनों अपने काम और फर्ज की बातें करते है लेकिन अंशुमन कहता है लगता है आप शेफ की नौकरी ले लेंगी। अंशुमन कहता है काम और फर्ज में फर्क है। लेकिन आप जो भी करेंगी अच्छा लगेगा मुझे। दोनों एक दुसरे अच्छा टाइम स्पेंड करते है। अंशुमन अभीरा और अपने रिश्ते को टाइम देने को कहता है और कहता है जिंदगी लंबी है साथ चलना भी सिख जाएंगे। अरमान अब मायरा को समझाता है ये घर नहीं है हमारा आप ऐसे बार - बार गायब नहीं हो सकती है। गीतांजलि आती है और मायरा को किस करती है और कहती है थैंक यूं अरमान आपने मायरा को मुझ से दूर नहीं किया। वही गीतांजलि अरमान को भी किस करती है लेकिन तब तक अरमान उठ जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अरमान और अंशुमन में लड़ाई हो जाती है अभीरा और परिवार को लेकर जिसके बाद अरमान उसे धक्का दे देता है। अंशुमन की ये हालत देख तान्या अरमान पर हाथ उठाने की कोशिश करती है लेकिन गीतांजलि रोक देती है और कहती है पहले अंशुमन ने झगड़ा शुरू किया था। तान्या अभीरा को कहती है कि, अरमान को कहने के लिए माफी मांगे वो अंशुमन से और आप अपने आप को प्रूफ कीजिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए
serialboosters के साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat receives a divine sign to fight for Vikrant and outsmarts Malika's trap. Investors praise her and Vikrant’s bond. Will love finally win over betrayal?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama prepares for a radio interview, unaware Rahi is in the same dance contest. Will a forgotten bag bring them face-to-face? Fate has plans of its own.
Abhira ends ties with Armaan, choosing respect over love with Anshuman. Tanya warns her, while Armaan silently breaks. Will emotions erupt before the wedding?
Bhavya is shattered by betrayal and humiliation. Rishank's truth gets buried in deceit as Reha celebrates victory. Will Bhavya fight back or walk away? Ask ChatGPT