Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 15, 2025 02:50 PM IST
15th July 2025 Mannat Written Update: मन्नत ने बिगाड़ा मल्ला का प्लान, श्रुति ने बढ़ाई हिम्मत, क्या मन्नत हासिल करेगी अपना प्यार ?
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि मन्नत ने बिगाड़ दिया है मल्ला का प्लान वही दूसरी तरफ विक्रांत का गुस्सा फूट गया है मन्नत पर।
क्या कुछ हुआ खास आज के एपीसोड में
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, शालिनी श्रुति को सारा सच बताती है कि किस तरह मन्नत को मल्ला ने फंसाया है अपने जाल में। वही दूसरी तरफ मन्नत अपनी मां के पास आती है और उसे कहती है कितने बेकार लोग है वो लोग विक्रांत को कितने गंदे तरह से उन्होंने फंसाया है।
श्रुति ने बढ़ाई मन्नत की हिम्मत
मन्नत अपनी मां के सामने फूट - फूटकर रोना शुरू कर देती है लेकिन शालिनी और श्रुति उसे समझाती है कि आज तेरे रोने का दिन नहीं बल्कि खुश होने का दिन है। तुझे आज पता चल गया है ना तेरे विक्रांत ने तुझे धोखा नहीं दिया है। बस फिर क्या है अब तुझे ये सारा सच विक्रांत के सामने लाना है। मन्नत श्रुति और शालिनी की बातों का विश्वास करती है और वो सारा सच विक्रांत को बताने का सोचती है। मन्नत कहती है लेकिन मेरे पास कोई भी सबुत नहीं है। क्या विक्रांत मुझ पर भरोसा कर पाएंगे ? श्रुति कहती है सच प्यार की यही तग़ात होती है आज नहीं तो कल विक्रांत तेरी बातों का विश्वास करेगा। लेकिन तुझे अपनी हिम्मत नहीं हारनी है। मल्ला और विक्रांत कभी एक हुए ही नहीं है। विक्रांत को तुझे उसे बचाना होगा।
मन्नत को मिला माता रानी का आशीर्वाद
मन्नत विक्रांत की मदद के लिए माता रानी से प्रार्थना करती है। वही विक्रांत मीटिंग सहडयूल करता है और मन्नत को बताने जाता है। जहां विक्रांत उसे कहता है और मन्नत उसे दो मिनिट मांगती है लेकिन विक्रांत उसे कुछ नहीं कहता है। मन्नत गिरने वाली रहती है तभी उसे विक्रांत बचा लेता है और विक्रांत के माथे का टीका मन्नत को लग जाता है। मन्नत इसेमाता रानी का आशीर्वाद समझती है। मल्ला अपने प्लान में जुट जाती और वो नीतू को कहती है कि मन्नत के पास विक्रांत बार बार ना जाए इसलिए मैं उसे थोड़ा दूर लेकर जाना चाहती हूं। हनीमून या कुछ आसपास नीतू उसे कहती है हां बिल्कुल। नीतू कहती है मै विक्रांत से बात करती हूं। मन्नत के लिए मीटिंग में सभी लोग वेट करते है और पुनीत कहता है अमीर हो गई है टाइम की कदर नहीं है उसे। विक्रांत कहता है दो मिनिट बाकी है उसके बाद शुरू करते है। मन्नत आ जाती है और मन्नत के चेयर पर पुनीत बैठने की कोशिश करता है लेकिन मन्नत रोक देती है उसे और वो अगले सीट पर बैठ जाता है। मन्नत से सब पूछते है आपको पता है इन्वेस्टर्स क्यों आ रहे है ? कुछ देर शांत रहने के बाद मन्नत कहती है हां वो हमारे साथ बिजनेस एक्सपैंड करना चाहते है इसलिए। मन्नत का जवाब और आइडिया सबको पसंद आता है। मीटिंग शुरू होने में तीन घंटे का टाइम रहता है और सभी को विक्रांत अपना - अपना काम दे देता है। मन्नत उस समय भी विक्रांत से बात करने की कोशिश करती है लेकिन वो कहता है मैने सुन लिया है आपको सॉरी बोलना है मै समझ चुका हूं। अभी मुझे बहुत काम है मन्नत मुझे जाने दो। विक्रांत को नीतू का कॉल आता है और वो उसे कहती है कि, तेरे पापा का बर्थडे आ रहा है मैने प्रॉपर्टी एक देखा तू देख ले उसको तो खरीद लेते है उसको। विक्रांत कहता है अभी बहुत काम है आज नहीं हो पाएगा। नीतू जिद्द करती है और उसे मनाती है। जिसके बाद विक्रांत मीटिंग कैंसिल कर देता है। मीटिंग को लेकर मन्नत के कई सवाल करती है लेकिन विक्रांत कोई भी उसका जवाब नहीं देता है।
मल्ला का प्लान हुआ फेल
मन्नत किचन में सूप बनाती है और वही गगन मल्ला से पूछता है कि वो जा कहां रही है ? मल्ला कोई भी जवाब नहीं देती है और कहती है कि आपको मेरी चिंता भी है ? मन्नत गगन और मल्ला की बातें सुनती है। मुझे लगा आपको सिर्फ मन्नत की चिंता है। रॉनी कहता है विक्रांत के साथ एक फॉर्महाउस में वो जा रही है कुछ दोनों ने प्लान किया है और दोनों कुछ टाइम स्पेंड करना चाहते है। विक्रांत फॉर्महाउस में उसके ऑनर से मिलने जाता है जहां कमरे में वो मल्ला को देखता है और वो उसे पूछता है कि वो क्या कर रही है यहां ? मल्ला कहती है आंटी ने मुझे यहां भेजा है एकसाथ टाइम स्पेंड करने के लिए मल्ला कहती है। हर वक्त तुम टेंशन में रहते हो। मन्नत अपनी जिंदगी में खुश है तुम्हे भी खुश रहना चाहिए ना ? मल्ला की बात विक्रांत मान जाता है और वो ड्रिंक्स पीने को तैयार हो जाता है। विक्रांत के ड्रिंक्स में मल्ला नशे की दवाई मिलाई होती है। लेकिन तब तक मन्नत वहां आ जाती है इन्वेस्टर्स के साथ। मन्नत को वहां देख सैमी और मन्नत से कहता है मैने मना किया तो मीटिंग कैंसिल क्यों नहीं हुई ?
मल्ला ने मारा मन्नत को थप्पड़ ?
विक्रांत से मन्नत कहती है कि मुझे नहीं पता था कि आप लोग यहां पर मुझे क्या पता मेरे शर्ट लिस्ट किए हुए जगह पर आप है। अब आप यहां है तो इन्वेस्टर्स के साथ मीटिंग करते है। विक्रांत मीटिंग के लिए तैयार हो जाता है और मल्ला को मन्नत धमकी देती है कि वो अब सारा प्लान मल्ला का फेल करेगी। ड्रिंक्स को देख मन्नत समझ जाती है कि उसने दवाई मिलाई है। मल्ला को मन्नत ड्रिंक पीने के लिए कहती है लेकिन वो पीती नहीं है। मल्ला कहती है मुझे ये सब फालतू हरकत करने की कोई जरूरत नहीं है। मल्ला और मन्नत की कहा सुनी होती है जहां मन्नत उसे कहती है। दिन में अब विक्रांत मेरे साथ होंगे और रातें तेरी अकेली कटेगी। मल्ला मन्नत को धमकी देती है और कहती है तुझे मैं मजा चखा के ही रहूंगी। नहीं तो मेरा नाम मल्ला विक्रांत सलूजा नहीं। विक्रांत के साथ मन्नत की मीटिंग चालू होती है। जहां विक्रांत और मन्नत एक दूसरे के लिए जो भी फील करते है काम के बहाने उसे बता देते है। इन्वेस्टर्स विक्रांत और मन्नत की जोड़ी की तारीफ करते है और ये बात मल्ला सुन लेती है। जिसे लेकर मल्ला मन ही मन में कहती है वो सड़क छाप लड़की उसकी पत्नी नहीं है मै उसकी पत्नी हूं।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला और मन्नत का टशन देखने को मिलता है। मल्ला विक्रांत का हाथ पकड़ कर ले जा रही होती है लेकिन तभी दूसरी तरफ से मन्नत उसका हाथ पकड़ लेती है।जहां मल्ला विक्रांत को लेकर कहती है कि, विक्रांत मेरा है मै उसे अपने इशारों में नचा सकती हूं तू कौन होती है ? बोलने वाली ? मन्नत कहती है विक्रांत मेरे पार्टनर है और मैं अपने पार्टनर की बेइज्जती नहीं देख सकती हूं समझी तू।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने
रहिए serialboosters के साथ।
Preet and Aditya share romantic moments while Neeti plots to unite Aditya with Nisha. As dreams and plans clash, will fate bring Preet and Aditya together?
Manjiri's husband creates chaos, claiming his rights over her. As threats escalate, the Deshmukh family stands divided. Will Sayali and Sachin protect her?
Spoiler Alert! Charu’s sudden death will leave the Poddar family devastated in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. A heartbreaking twist that changes everything.
15th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : वेद ने दिया आरती का साथ, भजन और काव्या में हुई बहस, क्या नहीं करेगी आरती शादी वेद से ?
15th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू के लिए गौरी हुई परेशान, विहान पर नानी ने उठाए सवाल, बकासुर की बेटी लेगी गोलू की जान ?
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।