Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 15, 2025 11:55 AM IST
15 May Anupama Serial Update: क्या घर से भाग कर Mihir और Mahi कर लेंगे शादी?
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां एक तरफ पूरा परिवार मदर्स डे के सेलिब्रेशन में जुटा हुआ है। वही मिहिर (Mihir) और (Mahi) ने कुछ ऐसा कदम उठा लिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। क्या कुछ हुआ 15 मई के सीरियल अपडेट में चलिए जानतें हैं।
मिहिर ने रचाई माही से शादी
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, मिहिर और माही शादी करने के लिए मंदिर पहुंच गए है। इस बात की जानकारी माही ने खुद अनुपमा को दी है। लेकिन कहानी यही नहीं खत्म होती है, एक तरफ अनुपमा को यह बात सुन झटका लगता है वही दूसरी तरफ आर्यन की मां आर्यन को लेकर परेशान रहती है।
वो लगातार आर्यन को कॉल मैसेज करती रहती है लेकिन आर्यन ना मैसेज देखता है ना ही कॉल का जवाब देता है। जिसके बाद वह अपने माही को कॉल करने की कोशिश करती है । लेकिन माही भी कॉल का जवाब नहीं देती है। धीरे - धीरे आर्यन की मां का शक यकीन में बदल जाता है वही अनुपमा माही को धमकी देती है कि चुपचाप चल यहां से परिवार के बीच इतना मतभेद है तुम्हें अभी यह सब नहीं करना चाहिए। माही अनुपमा की एक नहीं सुनती है और आर्यन से शादी कर लेती है।
क्या परिवार देगा माही और आर्यन का साथ
शादी के बाद माही अपने घर आती है आर्यन के साथ जिसे देखकर हर किसी के पैरों तले जमीन खसक जाती है। माही और आर्यन अपने परिवारवालों से माफी मांगते है लेकिन ऐसा हो नहीं हो पाता है। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर होता है जिसकी वजह से दोनों को घर वालों से ताने सुने मिलते है। अब देखना दिलचस्प रहने वाला है कि आर्यन अपने घर पर क्या जवाब देगा ? माही को लेकर परिवारवाले किस तरह जवाब देंगे।
टीवी सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट गॉसिप के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bhavya learns of Reha’s pregnancy, feels betrayed by Rishank, and walks out. Rishank saves Nitin from a heart attack. Bhavya decides to leave for Indore.
Preet risks it all to get an injection for her mother. Aditya saves Nisha from danger, while Neeti blames his hotel for a shocking crash incident.
Kapil’s growing feelings, Sudesh’s recovery, and Saumya’s rising jealousy take center stage. A shocking incident leads to Mangal being blamed—will Kapil step in?