Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 14, 2025 01:57 PM IST
14th September 2025 Anupama Written Update : राही ने लिया डांस अकेडमी बंद करने का फैसला, देविका ने बताया सच ? गुरु जी का हुआ सम्मान
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, अनुपमा की जीतराही से बर्दाश नहीं होती है। जिसके बाद अनुपमा राही को समझाने की कोशिश करती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा अपनी जीत को लियर काफी कुछ कहती है और औरतों के सम्मान के लिए कहती है ये जीत उसकी है जिन्होंने हर मोड़ पर उसका साथ दिया है। चाहे बात बा की हो या बाउजी हमेशा उन्होंने साथ दिया है। ट्रॉफी की चमक हर किसी को पसंद आती है लेकिन नटराज की कृपा और डांस के पास गुरु जी ने उसे लाया है। जिनके सम्मान के लिए अनुपमा उन्हें स्टेज पर बुलाती है और कहती है जीत के लिए डांस रानी का सफर बहुत बड़ा था लेकिन ये सफर कभी भी गुरु जी के बिना पूरा नहीं हो सकता था।
राही का फैसला
स्टेज पर अनुपमा गुरु जी को बुलाती है और गुरु जी के सतह डांस रानी ये ट्रॉफी उठाती है। ये पल के बीच अनुपमा अतीत याद करती है कि किस तरह उसनेअपने जीवन में कई ट्रॉफी हासिल की लेकिन बदनामी ज्यादा हुई है लेकिन आज उसकी जीत हुई है। अनुपमा को लेकर लोगों में बहस हो जाती है कि आज मुंबई की जीत हुई है और कई लोग कहते है अहमदाबाद में जीत हुई है। बाउजी कहते है देश की जीत हुई है क्योंकि अनुपमा देश की है। राही की तारीफ अनुपमा करती है और कहती है उसने भी बहुत अच्छा डांस किया है। अनुपमा की इस बात से गुरु जी एग्री करते है और कहते अनुपमा पर नटराज का हाथ है उसके साथ डांस करना ही एक बहुत बड़ा मौका है। जज राही को अनुपमा को लेकर कुछ कहने के लिए कहते है और राही उन्हें जीत मुबारक कहती है। घरवाले सोचते है राही ना ही कुछ बोले वही सही रहने वाला है। राही अनुपमा को कहती है हर बार की तरह इस बार भी आप जीत गई लेकिन इस बीच ही राही पाने परिवार से माफी मांगती है और कहती है उसकी मेहनत में कोई भी कमी नहीं थी लेकिन आज वो हार गई है तो आज से वो डांस नहीं करेगी क्योंकि उसने अपने पापा का नाम भी खराब कर दिया है। राही के इस फैसले से हर कोई हैरान हो जाता है। ये कहकर राही वहां से चली जाती है।
अनुपमा और राही की बहस
अनुपमा राही को मनाने के लिए उसके पीछे जाती है और जसप्रीत को बुरा लगता है कि उसने टीम के साथ सेलिब्रेट नहीं किया है। राही को अनुपमा समझाती है कि कलाकार कभी भी अपने जुनून से दूर नहीं रह सकता है तेरा ये फैसला बिल्कुल गलत है लेकिन राही उसकी बात नहीं सुनती है और कहती है सब कुछ उसकी जिंदगी में खराब हो गया है। डांस के लिए मुंबई गई वहां आप आई। गुरु जी के पास आप आ गई। वही, ससुराल में सब कुछ खराब हो गया और कुछ नहीं करना है उसे खराब। राही का अनुपमा हाथ पकड़ लेती है लेकिन राही हाथ जोड़कर वहां से चली जाती है। देविका ये सब देखती है और अनुपमा अनुज को याद करती है। डांस रानी लगातार इंटरव्यू देते है लेकिन पाखी और माही की टीम के पास कोई नहीं आता है जिसके कारण उन्हें बुरा लगता है। परी राही से पूछती है स्टेज पर उसने जो भी कहा था गुस्से में कहा था ना ? राही कहती है गुस्से में कहा था लेकिन सच में वो बात है। तोशु अपने किए को लेकर अकेले में रोता है क्योंकि, अब वो बुरी तरह कर्जे में रहता है। डांस रानी इंटरव्यू के लिए आती है और देविका देखती है अनुपमा खुश नहीं है जिसके कारण वो अनुपमा को साइड में लेकर जाती है और कहती है राही इस जगह होती तो खुश होकर गरबा करती लेकिन तू मुंह लटका कर बैठी है। ट्रॉफी का सपना था ये हर किसी के नसीब में भी होता है और सालों बाद तू याद करेगी तो क्या सोचेगी जीत गई थी लेकिन अब बेकार ही गया था। अनुपमा कहती है राही बेटी है और मैं मां ऐसा नहीं कर सकती हूं, देविका का उसे टाइम की वैल्यू समझाती है क्योंकि समय बहुत कम है बातों ही बातों में देविका कहती है मुझे ही देख ले। इस बात पर देविका रुक जाती है। वही अनुपमा कहती है क्या तुझे देख ले ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, डांस रानी की जीत होती है। जिसके बाद अनुपमा और बाकी सबका स्वागत बहुत ही धूम धाम से होता है। अनुपमा घर की काम वाली को लेकर भी मीडिया से बातचीत करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
14th September 2025 Ishani Written Update : शाश्वत देगा ईशानी को तलाक, अनुराग ओर ईशानी की बढ़ी टेंशन
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Aamir Khan on stars and their entourage costs today: Read about Aamir Khan on stars and their entourage costs today
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Varun Dhawan's Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Alert: Read about the upcoming trailer launch of Varun Dhawan starrer Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari