Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 14, 2025 12:24 PM IST
14th July 2025 Mannat Written Update: मन्नत ने दिया मल्ला को चैलेंज, विक्रांत से मन्नत ने मांगी माफी, जल गया मल्ला के शादी का जोड़ा
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। क्योंकि मन्नत ने दे दिया है अब मल्ला को खुला चैलेंज। वही दूसरी तरफ नीतू उतार रही है विक्रांत की नजर।
क्या कुछ हुआ खास आज के एपीसोड में
आज के एपीसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत और हरलीन पाजी से होती है। जहां हरलीन कहती है अगर तूने कल रात शराब नहीं पी थी तो, मल्ला ने सबको ये क्यों कहा - कि, मन्नत कल रात बहुत नशे में थी और उसने बहुत शराब पी हुई है।
मन्नत का नया प्लान
मन्नत कहती है मल्ला अपनी मां जैसी नहीं है लेकिन इसके पीछे की क्या वजह है ? मुझे पता लगाना होगा। हरलीन कहती है मै तुझे पहले भी कहती थी उसे बचकर रह लेकिन तू है कि सुने को तैयार ही नहीं हो रही है। मन्नत कहती है, कि मुझे अब इस बात का पता लगाना होगा। मन्नत मल्ला के कमरे में जाती है सच का पता लगाने के लिए जहां मल्ला उसे कहती है तेरी हिम्मत कैसे हुई मन्नत मैने और विक्रांत ने तुझे कल पूरी मीडिया के सामने इंट्रोड्यूस करवाया। तेरी इतनी हेल्प की लेकिन तूने सब खराब कर दिया। मन्नत मल्ला को कहती है, मैने कल सिर्फ और सिर्फ केक का टुकड़ा खाया था। जो तूने मुझे खिलाया था। मल्ला मन्नत की बातों का जवाब देते हुए कहती है कि, तू मुझ पर शक कर रही है ? तू कहना क्या चाहती है ? मैं अभी ये सारी बातें विक्रांत को जाकर बताती हूं। मन्नत कहती है हां जाकर बता दे। मेरे पास सबूत भी है और अभी मैने ब्लड टेस्ट भी करवाया है। अभी सारा सच सबके सामने आ जाएगा। मल्ला उसे ऐसा करने से मना करती है और कहती है ऐसा तू नहीं कर सकती है और तू जाकर विक्रांत को क्या कहेगी ? मन्नत कहती है कि, ये सब तो मेजबानी में हुआ है ना ? उनको पता होना चाहिए कि किस तरह से हुआ है और कौन है उसके पीछे ? मल्ला मन्नत को रोकने की कोशिश करती है और उसे गलती से धक्का दे देती है जिसकी वजह से मन्नत के सिर में चोट लगता है और वो बेहोश हो जाती है। मल्ला मन्नत को उठाने की बहुत कोशिश करती है लेकिन मन्नत होश में नहीं आती है। ऐश्वर्या राय सिंह पेपर में मन्नत के बारे में कोई बुरी खबर पढ़ने के लिए पेपर देखती है लेकिन उसे कुछ भी नहीं मिलता है। वही दूसरी तरफ विक्रांत सैमी की तारीफ करता है जिस तरह से वो प्रेस वालों को हैंडल करता है।
मन्नत के सामने आया सच
मल्ला अपनी मॉम को कॉल करती है और उसे अपने कमरे के बाहर आने के लिए कहती है। ऐश्वर्या उसके कमरे के बाहर आती है और वो देखती है कि, मन्नत बेहोश हो गई है। दोनों मन्नत को उठाने की कोशिश करते है लेकिन मन्नत होश में नहीं आती है। बार - बार मल्ला कहती है कही ये मर तो नहीं गई। मॉम मैने गलती से इसे मार डाला है। मन्नत को अंदर कमरे में ले जाने के लिए ऐश्वर्या कहती है क्योंकि, बाहर कोई आ रहा होता है। दोनों अंदर जाते है मन्नत को लेकर और कमरा बंद करते है। विक्रांत बाहर आता है और उसे लैपटॉप चाहिए होता है। लेकिन मल्ला कहती है वो अभी चेंज कर रही है। विक्रांत वहां से चला जाता है। मल्ला अपनी मां को बताती है क्या हुआ ये दोनों के बीच और किस तरह से मन्नत उसे धमकी दे रही होती है। ऐश्वर्या बार - बार मल्ला को शांत होने के लिए कहती है लेकिन वो सुनती नहीं है। मल्ला कहती है उसे अगर पता चल गया कि, मैने उसके केक में शराब मिलाई थी तो, अगर उसे पता चल गया कि, उसके कपड़े मैने खराब किए तो, क्या होगा ? मल्ला टेंशन में आ जाती है और वो सारे सच को एक एक करके अपनी मां को बताती है कि, किस तरह उसने विक्रांत को अपना बनाया है ? किस तरह उस रात कुछ भी ना होने के बाद भी उसने सारा इल्जाम विक्रांत पर डाल दिया है। ऐश्वर्या को कोई प्लान सूझता नहीं रहता है और वो मल्ला को थप्पड़ मार देती है। जिसके बाद मन्नत होश में आकर कहती है ये थप्पड़ बहुत देर में आपने मारा है। मन्नत बेहोश होने का नाटक करती है। जिसकी वजह से सारा सच मन्नत सुन लेती है और मन्नत खुला चैलेंज मल्ला को करती है।
मन्नत ने दिया चैलेंज
मन्नत मल्ला को कहती है तूने धक्का दिया तो मै सच में बेहोश हो गई थी। लेकिन जो तूने किया है मै सुन कर हैरान हो चुकी हूं। ये तूने क्या किया है मल्ला ? मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता तूने खराब कर दिया है। मल्ला कहती है कौन सा खूबसूरत रिश्ता ? मैने कभी भी तुझे अपना दोस्त माना ही नहीं था। मन्नत कहती है मल्ला उस बंदे ने तेरे पर कितना भरोसा किया ? मुझे छोड़ कर हर चीज के साथ थे तेरे लेकिन तू भी अपनी मां जैसी निकली। मल्ला कहती है तुझ से मेरी मॉम ही बात करेंगी। मन्नत कहती है तेरी मां कुछ नहीं कहेगी क्योंकि, मेरे पास भी बहुत कुछ है बोलने के लिए। ऐश्वर्या मन्नत को समझाती है लेकिन वो उसे बोलने से रोकती है और कहती है आप जैसे लोग से मैं बाद में निपट लूंगी। मल्ला मन्नत से कहती है तू ही असल वजह है मेरे और विक्रांत के बीच में दरार लाने की। क्या क्या नहीं किया मैने तेरे लिए जो भी तू आज है सिर्फ और सिर्फ मेरी वजह से है। मन्नत मल्ला को कहती है तेरा पैसा तेरा स्टेटस तू अपने पास रख तेरे मेरे बीच तो सोच का फर्क भी है जो आज मुझे दिख गया। मल्ला धीरे - धीरे सारा सच बताती है और कहती है विक्रांत तेरा कभी था ही नहीं असल में वो मेरा था और मेरा ही रहेगा। मन्नत वहां सच्चे प्यार की ताग़त को बताती है और कहती है तुझे ये पता नहीं होगा क्योंकि तूने कभी किया ही नहीं है। दोनों मन्नत की बातों को सुनकर हंसने लग जाते है और दोनों मन्नत को चैलेंज करते है कि विक्रांत तेरे से हमारे लिए सबूत मांगेगा जो तेरे पास नहीं है तू कैसे साबित करेगी ? मन्नत कहती है विक्रांत कभी तेरे थे ही नहीं और अब वो तेरे पति भी नहीं है क्योंकि ये रिश्ता झूठ के बुनियाद पर बना हुआ है। मन्नत चैलेंज देकर जा रही होती है तभी ऐश्वर्या उसे रोकती है।
मन्नत ने मांगी विक्रांत से माफी
ऐश्वर्या उसे कहती है तुम ऐसा नहीं कर सकती हो मन्नत। मल्ला मन्नत को धक्का देती है जिसकी वजह से पास में रखा कैंडल उसके शादी के जोड़े पर गिर जाता है और वो जल जाता है। मन्नत कहती है ये इशारा है कि विक्रांत सिर्फ और सिर्फ मेरा है। मन्नत वहां से चली जाती है और ऐश्वर्या मल्ला को शांत करवाती है। नीतू विक्रांत के लिए पूजा की होती है और उसकी नजर उतारती है। मन्नत मन ही मन सोचती है कि किस तरह उसने विक्रांत को गलत समझा है और उसपर आरोप लगाया है। मन्नत दीवार से टक्करा जाती है और उसके सिर में दर्द होने लगता है। विक्रांत देखता है कि, मन्नत के सिर से खून निकल रहा है। मन्नत कहती है विक्रांत को सर यहां मैं माफी मांगने आई हूं मुझे माफ कर दीजिए। नीतू मन्नत को कहती है ये सही है पूरी मीडिया के सामने जग हंसाई करवा दी अब माफी मांग रही है। मन्नत वहां से चली जाती है और विक्रांत सोच में पड़ जाता है कि, ऐसा कुछ था जो मन्नत कहना चाहती है लेकिन कह नहीं पा रही है। लेकिन क्या है वो ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मल्ला और ऐश्वर्या की कहा सुनी होती है जहां मन्नत उसे कहती है। दिन में अब विक्रांत मेरे साथ होंगे और रातें तेरी अकेली कटेगी। मल्ला मन्नत को धमकी देती है और कहती है तुझे मैं मजा चखा के ही रहूंगी। नहीं तो मेरा नाम मल्ला विक्रांत सलूजा नहीं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bhavya is shattered by betrayal and humiliation. Rishank's truth gets buried in deceit as Reha celebrates victory. Will Bhavya fight back or walk away? Ask ChatGPT
14th July Meri Bhavya Life Written Update: रिशांक ने दिया भव्या को धोखा, रिया संग होगी रिशांक की सगाई, बुआ मां की नई चाल
Sayali rescues Manjiri from abuse, fights her family to shelter her, and takes a bold stand. Will Manjiri find peace or face more threats from her past?
14th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: परछाई की दुनिया में कैद हुआ गोलू, गौरी को हुआ शक, खतरे में है विहान की जान
14th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : अंजली के जान पर मंडरा रहा है खतरा, आरती का नया फैसला, वेद ने दी चाचा जी को चुनौती
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।