Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jul 11, 2025 07:34 AM IST
11th July 2025 Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update : अरमान ने किया अभीरा को प्रपोज, संजय ने उठाया कृष पर हाथ
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा की शादी के लिए सब अब गोयंका हाउस आते है। जहां कियारा की भी कुछ यादें ताजा हो जाती है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
11 जुलाई के एपिसोड की शुरुआत अभीरा और उसके भाई से होती है। जहां अभीरा से उसका भाई पूछता है क्या सात साल में किसी के जख्म नहीं भरे। कियारा वहां से चली जाती है। अंशुमन की मुलाकात होती है अभीरा के भाई से। घर के सारे सदस्य से अभीरा का भाई मिलता है। लेकिन मनीषा और मनोज दोनो अभीर को आशीर्वाद नहीं देते है। कृष और अरमान से अभीर की बहस हो जाती है। जिसके बाद अभीर गोयंका हाउस बुलाता है। गीतांजलि और अरमान की बहस हो जाती है। जहां गीतांजलि कहती है, मैं मायरा को लेकर जाऊंगी। क्योंकि, ये हक मुझे आपने ही दिया है। अरमान को अभीरा के साथ अपनी बहस याद आ जाती है। मायरा गीतांजलि को कहती है, मुझे क्यूट आंटी की शादी रोकनी नहीं है। लेकिन उनके हसबैंड से उन्हें बचाना है। मायरा गीतांजलि को भी रुकने को कहती है।
पोदार हाउस पहुंचे सभी परिवारवाले
अभीरा अपनी मां की तस्वीरों को देखकर इमोशनल हो जाती है। तभी मायरा वहां आती है और अपने कमरे के बार मे पूछती है, अभीरा उसे कहती है जो आपको पसंद हो वो आप ले लो। तस्वीरों को देखकर मायरा दुःखी हो जाती है और कहती है मुझे भी एक ऐसी बड़ी फैमिली चाहिए। अभीरा उसे अपनी फैमिली खुद बनाने को कहती है। अभीरा मायरा की तस्वीर लेती है और तस्वीर दीवारों पर लगा देती है। गीतांजलि मायरा को बुलाती है। अरमान ये सब देख रहा होता है। अभीरा अरमान से कहती है कि, मै मायरा की तस्वीर हटा दूंगी। मैं नहीं चाहती फिर कुछ हो। अरमान अभीरा को तस्वीर हटाने से मना करता है और कहता है इसे वही रहने दो। दोनों को एकसाथ तान्या देख लेती है। अभीरा अरमान से उसके जॉब के बारे में पूछती है। अभीरा कहती है मुझे पता है तुम इतने मजबूर नहीं हो। अरमान कहता है फर्क उसे पड़ता है जिससे कोई रिश्ता रहता है। लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। तुम अपनी शादी पर ध्यान दो। तान्या अपनी शादी के लिए गुस्से में रहती है और घर छोड़ कर जाने वाली रहती है, लेकिन तभी वहां अंशुमन आता है और उसे रोकता है। तान्या अंशुमन से कहती है अभीरा मुझे नहीं लगता वो शादी अपने मन से कर रही है। क्योंकि मायरा से साथ रहती है वो तो खुश रहती है। कुछ अजीब है। आप एक बार फिर सोच लीजिए। मै भी अपनी शादी की डेट चेंज के लिए सोचती हूं। कृष वहां आता है और कहता है डेट नहीं हो सकती है चेंज। क्योंकि मैने जापान के बेस्ट फोटोग्राफर को बुलाया है। कृष की बात सुनकर अंशुमन और तान्या खुश हो जाते है।
अरमान की नई चाल
अरमान संजय के पास आता है और उसे पोदार हाउस जाने को कहता है क्योंकि, उसे कृष ने बुलाया होता है। कृष को जाकर अरमान कहता है संजय ने उसे पोदार हाउस बुलाया है। कृष कहता है वो बंसल हाउस है। अरमान को गुस्सा आता है और वो शांत हो जाता है। दादी सा सबके के लिए चाय नाश्ता लेकर आती है। लेकिन सब चाय नाश्ता करने से मना करते है और कहती है मेरा मन नहीं है। मनीषा और विद्या सोचती है ये शादी हो क्यों रही है ? अभीरा की शादी में सब उसके पसंद का होता देख। तान्या गुस्सा करती है और कहती है ये मेरी भी शादी है। अभीरा तान्या को कहती है बिल्कुल सही बात है। सब तान्या की पसंद का होगा। गीतांजलि कहती है अभीरा सब कुछ कितना अच्छे से कर रही है। अरमान ने सबके लिए बैचलर पार्टी रखी होती है लेकिन अंशुमन नाखुश होता है। अंशुमन कहता है मुझे नहीं चाहिए कोई बैचलर पार्टी। अरमान और कृष उसे समझाते है। वही दूसरी ओर अरमान घर में पेपर्स ढूंढने की तैयारियां शुरू कर देता है लेकिन इतने के बीच ही कृष और संजय की बहस हो जाती है। कृष घर को लेकर ताना मारता है। जहां संजय कृष पर हाथ उठाता है लेकिन कृष रोक देता है और कहता है बुढ़ापे में सही से रहना है तो, मेरी बातें सुनने की आदत डाल लीजिए। कृष संजय को धक्का दे देता जा जिसे अरमान संभालता है। कृष अरमान से कहता है तुम यहां क्या कर रहे हो ? शादी की तैयारियां करो जाकर।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, अभीरा अरमान से कहती है मुझे कर लिया परेशान ? तो चले जाओ यहां से अभीरा को अरमान प्रोपोज करता है। दोनों को लेकर घर में टेंशन हो जाता है और कही ना कही अंदाजा सबको रहता है कि, अभीरा और अरमान एकसाथ होंगे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Salman Khan के शो Bigg Boss ko मिलेगी टक्कर ? Pati Patni Aur Panga देगा जल्द टीवी पर दस्तक
10th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: आखिरकार किसने बचाई गोलू की बची जान ? मोहना के जाल में फंसे परिवारवाले
10th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : वेद ने किया आरती को प्रपोज, शादी की तैयारियां हुई शुरू, आरती की जान आई खतरे में
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Dhanush begins shooting for his next Tamil film, D54, a period drama directed by Vignesh Raja, after wrapping up Tere Ishk Mein. First, look out now!