Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 14, 2025 04:30 PM IST
11 दिनों बाद अस्पताल से घर लौटीं एक्ट्रेस Deepika Kakkar, सोशल मीडिया पर दिया अपडेट
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हालही में एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में जानकारी दी थी कि, पेट में अचानक दर्द उन्हें शुरू हो गया था जिसके बाद उन्हें पता चल था कि, उन्हें लीवर में ट्यूमर हो गया है। जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी वो अंदर से टूट गए थे। वही अब 11 दिनों बाद हॉस्पिटल से दीपिका वापस घर आ गईं हैं, क्या कुछ दिया है एक्ट्रेस ने अपडेट चलिए जानतें हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर
एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में 11 दिनों के मुश्किल समय को याद किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा ये 11 दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा लेकिन, कुछ लोगों की मौजूदगी ने ही सब कुछ ठीक कर दिया। तकलीफ तो बहुत हुई लेकिन कोकिला बेन अस्पताल में सभी ने बहुत गर्मजोशी से सब कुछ संभाला लिया। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में फैंस को भी थैंक यूं कहा है - एक्ट्रेस ने लिखा इन सब से ऊपर जिन्होंने मुझे प्यार दिया और उनका प्यार मेरे लिए सबसे ज्यादा अटूट था। वही एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम व्लॉग में जानकारी दी की, अब सब कुछ ठीक है हमने अभी एक ही सफर पार किया है, इसका इलाज अभी काफी लंबा चलने वाला है।
सेलेब्स ने डॉक्टर को कहा - थैंक यू
शोएब ने दीपिका को लेकर कहा - दीपिका रेगुलर जांच करवाती रहेगी। डॉक्टर ने हमें एक हफ्ते बाद आने को कहा है ताकि आगे इस तरह से चीजों को ठीक किया जा सकता है। सेलेब्स ने मेडिकल स्पेशयलिटी के लिए भी डॉक्टर को थैंक यू भी कहा। 12 जून को दीपिका अपने बेटे रुहान और परिवार के सभी लोगों से मिलीं। शोएब ने व्लॉग में बताया कि सर्जरी के बाद दीपिका को पहले लिक्विड डाइट दी गई जिसके बाद अब वह सॉफ्ट सॉलिड खाना खा रही हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि सभी टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव लक्षण दिखे हैं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
30th July Parineeti Written Update : क्या आदित्य बचाएगा प्रीत की जान ? नीति हुई अपने प्लान में कामयाब ! निशा और आदित्य ने किया जमकर डांस
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
30th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: क्या नानी मां की कोशिश हो पाएगी कामयाब ? गौरी को आ रही है बार - बार गोलू की याद ?
30th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने खाई कसम, अंजली पर हुआ हमला, युवराज की नई चाल
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें