Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 30, 2025 09:47 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अभिरा चारू के इंकार कर देने से चिढ़ चुका है और वह खाना खाने से पहले चारू से बात करने की जिद करता है। अभिरा अभिर के लिए चुपके से पोद्दार हाउस जाती है और अरमान के कमरे में जाती है। वह अरमान से कहती है, कि उसे चारू से बात करनी है, मगर अरमान उसे ऐसा करने से रोकता है। इसी बीच उन्हें किसी कीआने की आवाज सुनाई देती है, जिसके कारण वे दोनों बिस्तर में एक-साथ छिपने की कोशिश करते हैं। इस लुक्का-छिप्पी के दौरान वे दोनों बेहद करीब आते हैं और एक-दूसरे में खो जाते हैं।
अगले दिन फिर से अभिरा अभिर और चारू की मुलाकात का जुगाड करती है और इस बार चारू मिलने आ जाती है। अभिरा दोनो को बातें करने के लिए बुलाती है और उनके बीच पैदा हुई गलतफहमी को ख़त्म करने की कोशिश करती है। लेकिन, चारू ने अपने परिवार की खुशियों के लिए अपने प्यार का गला दबा दिया है और अभिर से सारे रिश्ते तोड़ दिए है। यह सब सुनकर अभिर काफी दुखी होता है। बाद में, अभिरा को हॉस्पिटल से फोन आता है और वे उसे रूप के बदले कॉल करते हैं। रूप ने जिस औरत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, उसे कोई खास इंजेक्शन लगाना है। इस इंजेक्शन को लगाने के लिए हॉस्पिटल वालो ने अभिरा से इजाजत मांगी है।
अब आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अभिरा और अरमान के तलाक की आखिरी सुनवाई होने वाली है, जिसके लिए वकील उन्हें कॉल करता है। वकील ने अरमान और अभिरा दोनों से तलाक की तारीख पूछी है, जिससे वे परेशान हो जाते हैं। अरमान और अभिरा ने वकील को तारीख पक्की करने के लिए एक-दूसरे से बात करने की राय दी है। जल्दी ही अभिरा को वकील का कॉल आता है और वह उसे बताता है, कि अरमान ने इस रविवार का दिन चुना है। यह सब अभिरा के लिए काफी दर्दनाक है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Anubhav Sinha News Update: Read about Anubhav Sinha and Ra. One Film's Failure
Akshay Kumar News Update: Read about Akshay Kumar Advice to Newcomers
Sara Ali Khan News Update: Read about Actress Sara Ali Khan on Mental Health
Kajol News Update: Read about Kajol's View on 9 to 5 Grind & the Demands of Acting
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।