Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 24, 2025 04:45 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अरमान से रिश्तें बिगड़ने के कारण अभिरा काफी परेशान हो गई है। अभिरा ने अरमान के लिए बर्थडे गिफ्ट लाया है, मगर उसे इस बात का अफसोस है, कि अभी तक अरमान ने उससे कोई बात नहीं की है। वहीं दूसरी ओर अरमान पूरे परिवार के साथ मूवी देखने के लिए बैठ जाता है, जहां गलती से अरमान और अभिरा की शादी की क्लिप शुरू हो जाती है। यह सब देखकर सभी दंग रह जाते हैं, तभी अचानक घर में चप्पलों को बारिश शुरू होती है। चप्पल के साथ एक नोट मिलता है, जिसमें लिखा है, कि रिटर्न गिफ्ट में अलीमोनी चाहिए। अब विद्या का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया है और उसने प्रण लिया है, कि जब तक वो अभिरा को रिटर्न गिफ्ट नहीं देगी, तब-तक इन चप्पलों को दीवार पर सजाकर रखेगी।
वहीं दूसरी ओर चारू और अभिर की मुलाकात होती हैं, जहां चारू अभिर से अपने अतीत के बारे में बात करती हैं। हालांकि, अभिर को चारू की अतीत से कोई मतलब नहीं है और अब चारू भी अभिर के साथ रिश्ते में आगे बढ़ने के लिए तैयार है। जल्दी ही अरमान अभिरा से बदला लेने के लिए नई गाड़ी के साथ उसके घर आता है, जहां अभिरा कहती है, कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। अरमान आरोप लगाता है, कि शायद उसके परिवार वालों ने ऐसा कुछ किया होगा। हालांकि, अभिरा के परिवार ने भी साफ कर दिया है, कि उनमें से किसी ने ऐसी हरकत नहीं की है। जल्दी ही अभिरा को आरके यानी रूप का वॉइस मेसेज मिलता है, जिससे पूरे परिवार को पता चलता है, कि यह हरकत उसकी थी।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि रूप अभिरा से कहता है, कि उसे अरमान से अलीमनी लेनी चाहिए।अभिरा रूप के इस बात पर सहमत नहीं होती है। वह उसे रिश्तों और पैसों का महत्व समझाने की कोशिश करती है। लेकिन, रूप उसे बताता है, कि अरमान द्वारा भेजे गए ब्लैंक चेक से उसकी जिंदगी संवार सकती है। लेकिन, अभिरा ने फिर से इंकार कर दिया है। जल्दी ही रूप उसके लिए अभिरा को पैसों का महत्व समझाता है और उसे अपनी मां से मिलाता है। रूप की मां व्हीलचेयर पर बैठी किसी बच्ची का फिक्र करती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha 14th October 2025 Written Update : देशमुख परिवार को लगा सदमा, लाखों का हुआ तेजस को घाटा
Binddii 14th October 2025 Written Update: पल्लवी के भाई के सामने आया दयानंद का सच, बिंदी के सामने नई चुनौती
Sampoorna 14th October 2025 Written Update : मिट्टी को मिला सत्येंद्र का साथ, आकाश ने खाई मां की झूठी कसम
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Aarti Anjali Aswathi 14th October 2025 Written Update : अंजलि और आरती में लगी शर्त, महक को अंजलि ने मारा थप्पड़