Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 20, 2025 01:47 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अभिरा की मुलाकात रूप से होती है। रूप ने अभिरा को उसके साथ काम करने का ऑफर दिया था, मगर उसने इसे ठुकरा दिया। जबकि कृष कियारा को अभिर से मिलने के लिए रोकता है। वह अपनी ज़िद पर अड़ जाती है और कृष को बताती है, कि वह अभिर को प्रपोज करने वाली है। कियारा ने अभिर को मोबाईल पर प्रपोज किया है, जिसे पढ़कर वह काफी खुश होता है। दरअसल, अभिर ने भी चारू को प्रपोज किया था, मगर उसे उसका जवाब नहीं मिला था। अब अभिर को गलतफहमी हो गई है, कि यह मैसेज चारू की ओर से है। इसी के साथ मनीष ने रूप का काम और स्वभाव देख लिया है, जो उसे काफी पसंद आया है। मनीष ने अभिरा को सलाह दी है, कि वह रूप का ऑफर स्वीकार कर ले। अब अभिरा ने भी रूप का ऑफर स्वीकार करने का फैसला किया है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अभिरा को कॉल करके कहती है, कि वह उसके साथ काम करने के लिए तैयार है।। इस बात ने रूप को काफी खुश कर दिया है। अगले दिन रूप और अभिरा मिलते हैं, जहां काम की बात शुरू होती है। अभिरा नें पेपर से जुड़े कठिन काम को खुद करने का फ़ैसला किया है, मगर रूप ने अभिरा को बस क्लाइंट लाने का काम सौंपा है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama convinces Manoharji to train for a dance contest while Bharti breaks ties with Sumit. Rahi fights for her identity. Will the women rise to the challenge?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Armaan breaks down before Abhira, ready to confess Pookie's truth, but Geetanjali stops him. Will heartbreak force Abhira to move on with Anshuman?
1st July 2025 Mangal Lakshmi Written Update : मंगल ने की कपिल से सगाई, आदित ने उछाली मंगल की इज्जत, कुसुम और प्रतिमा का टशन
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें