Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 18, 2025 03:36 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अरमान ने अभिरा पर झूठा आरोप लगाया कि उसने घुस लिया है। इस आरोप से अभिरा का लाइसेंस रद्द हो जाता है और उसका करियर अब बर्बाद हो चुका है। अभिरा अपने ख़त्म हो चुके करियर के बारे में सोचते हुए सड़क पर घूमती है और वह आगे नंगी तार की तरफ बढ़ने लगती हैं, मगर एक शख्स अभिरा की मदद करता है। जल्दी ही उस शख्स की गाड़ी एक भाजी के ठेले से टकरा जाती हैं, जिसका बटुआ अभिरा के पास है। अभिरा उसे बटुआ लौटाने के लिए आती हैं, मगर मनीष उसे घर लेकर चले जाता है। दूसरी ओर मनीषा विद्या को उसकी हरकत के लिए जलिल करती है। इसी के साथ वह अरमान को भी खूब खरी-खोटी सुनाती है।
जबकि अभिरा की जान बचाने वाले शख्स को जब पता चलता है, कि उसका बटुआ अभिरा के पास है, तो वह उसके घर जाने का फैसला करता है। घर पर चारू और रूही अभिरा को शांत रहने के लिए कहते हैं और उसे अरमान से दूर होने के लिए कहते हैं। उनका मानना है, कि अब अभिरा के सामने अरमान की हकीकत आ गई है। इसी बीच उस शख्स की एंट्री होती हैं, जिसने अभिरा की जान बचाई थी। वह अभिरा से कहता है, कि वह उसका बदला लेने में उसकी मदद करेगा।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि करियर ख़त्म होने अभिरा परेशान और हतास हो जाती है। लेकिन, अब अभिरा के पास एक नया साथी है, जो उसे फिर से जीना सिखाएगा। अभिरा अपने इस नए साथ के यहां इंटर्नशिप शुरू करने का फैसला करती है, जहां वह केस हासिल करने के लिए कई सारे ऑफर्स रखती है। अभिरा का ये नया दोस्त उसके साथ खूब मस्ती करता है। इस मस्ती को अरमान काफी दूर से देख लेता है और उसे यह सब देखकर काफी तकलीफ होती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।