Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 15, 2025 02:18 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अभिरा ने विद्या को जमानत दिला दी है। विद्या का पोद्दार हाउस में स्वागत किया जाता है। विद्या अभी तक अपनी बेइज्जती भुला नहीं पा रही हैं, जिसके कारण वह बदले की आग में जल रही है। इसी के साथ विद्या को काफी गहरा सदमा भी लेगा है। अब विद्या ने अरमान से वादा करने के लिए कहां है, कि वह अपनी मां का बदला अभिरा से लेगा। अरमान यह सब सुनकर दंग रह जाता है और अपनी मां से वादा करता है, कि अभिरा से बदला लेगा। वहीं दूसरी अभिरा अरमान के दूर जाने से काफी तकलीफ में है और तभी अचानक अरमान आता है। अरमान को यह बात पता चल गई है, कि अभिरा ने विद्या की रिहाई करवाई है। लेकिन, अरमान इस वक्त उस माफ करने के मूड में नहीं है।
रूही यह सब देखती है और वह अभिरा को समझाने की कोशिश करती है। वह अभिरा को अपने जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह देती हैं। वहीं दूसरी ओर अभिर एक गलतफहमी का शिकार हो गया है। अभिर की चैट कियारा से हो रही है, मगर उसे लग रहा है, कि वह चारू से बात कर रहा है। जल्दी ही क्लास में अरमान सभी लॉ स्टूडेंट को पढ़ाते के लिए आता है, जहां अभिरा उसकी मदद करने की कोशिश करती है। लेकिन, अरमान ने उससे कह दिया कि उनके बीच सिर्फ स्टूडेंट और टीचर का रिश्ता है। इसी के साथ अब अभिरा अरमान का नाम भी नहीं ले सकती और उसे सर बोलेगी। बाद में, अभिरा कॉलेज के एक क्लास में फंस जाती है। अरामन ध्यान देता है, कि उसने अभी तक अभिरा को बाहर आते हुए नहीं देखा। अरमान अभिरा को खोजने के लिए जाता है और उसकी नजर क्लास में जाती है, जहां वह मदद की गुहार लगा रही है। इसी बीच अभिरा बेहोश हो जाती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
70th Filmfare Awards News Update: Read about Filmfare Awards Big Wins with Stars
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Binddii 12th October 2025 Written Update: काजल और सौरभ की हुई मुलाकात, बिंदी का सच आया सबके सामने
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Jitendra Kumar News Update: Read about Jitendra Kumar in Mirzapur The Film