Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 09, 2025 05:44 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां सुमन ने कृतिका का काला सच पूरे परिवार के सामने ला दिया है। कृतिका की मदद के लिए गजेंद्र गुप्ता भी आ गया है, जो सभी के सामने कृतिका के दिमागी बीमारी का बहाना बनाता है। सुमन ने इस बात को सुनने के बाद पागल खाने के डॉक्टर को बुला लिया है, जिसे देखकर कृतिका घबरा जाती है। कृतिका खुद ही सच कबूल करती हैं, कि उसकी दिमागी हालत ठीक है। यह सब देखने के बाद गजेन्द्र सुमन और सुमन के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। हालांकि, सुमन ने इसका वीडियो बना लिया है, जिसके कारण अब ड्रामा और भी ज्यादा बढ़ गया है।
सुमन ने घर में पुलिस वालो को बुला लिया है, जिन्हें सबूत के तौर पर वीडियो दिया गया है। गजेंद्र यह सब देखकर कृतिका को अपने साथ लेकर चले जाता है। इसी के साथ सुमन पूरे परिवार के सामने देविका का भी पर्दाफाश करती है। अब देविका और सुमन के बीच जंग छिड़ गई है। सुमन ने देविका को चुनौती दी है, कि वह अपनी बहन भूमि का बदला लेकर ही मानेगी। इसके अलावा देविका एक बड़ा सच भी सुमन सभी के सामने लाने के लिए तैयार है।
खैर, अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा, कि सुमन देविका का पर्दाफाश कैसे करती? जानने के लिए जुड़े रहे।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें