Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 28, 2025 04:27 PM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां सुमन की वापसी ने सभी को चौंका दिया है। शो की कहानी के अनुसार, देविका की बेटी अखिल के साथ स्कूल से लौटती रहती है, इसी बीच उसे सुमन नजर आती है। वह सुमन को देखकर रुक जाती है और उसे पकड़कर रोने लगती है। जल्दी ही देविका आ जाती है और वह अखिल और अपनी बेटी पर थप्पड़ की बारिश करने लगती है। देविका को पसंद नहीं है, कि उसके घर का कोई सदस्य सुमन से बात करे। हालांकि, सुमन ने भी काफी मुंहतोड़ जवाब के साथ देविका को मजा चखाया है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आपको देखने को मिलेगा कि तीर्थ और सुमन के बीच कुश्ती का महामुकाबला होगा। कुश्ती के लिए तीर्थ की टीम से एक पहलवान आता है, लेकिन सुमन के पहलवान की कोई खबर नहीं मिलती। जैसे ही तीर्थ की टीम जीतने वाली होती है, अचानक सुमन कुश्ती के मैदान में उतर आती है। सुमन को कुश्ती के मैदान में उतरते देख देविका भी चौंक जाती है और उसे टक्कर देने के लिए खुद भी मैदान में कूद पड़ती है। लेकिन सुमन ने अपनी कुश्ती के दांव-पेच से देविका को धूल चटाई। अब बारी आती है तीर्थ की, और कुछ ही देर में वह भी मैदान में उतर आता है। तीर्थ का सिर्फ एक सवाल होता है: "ऋषि किसका बच्चा है?" हालांकि, सुमन उसे ध्यान केंद्रित करने के लिए कहती है, ताकि वह मैदान की लड़ाई पर ध्यान दे।
अब आगे क्या होगा? अपनी राय हमें नीचे कमेंट में बताएं और अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
17th September 2025 Ishani Written Update : ईशानी ने की शादी के लिए हां ? पीहू ने खाई नींद की गोलियां
17th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा ने की पुलिस कंप्लेन ? युवी और कथा की राहें हुई अलग
17th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : बारात में शामिल हुई आरती, वेद ने किया अपने प्यार का इजहार, राघव ने की अपनी शर्त पूरी
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai