Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 24, 2025 07:45 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां तीर्थ के साथ ऋषि मित्तल हाउस आ जाता है और सभी लोग ऋषि के साथ काफी आसानी घुल-मिल जाता है। ऋषि को देखकर सभी काफी खुश हैं और ऋषि भी मित्तल परिवार को बताता है, कि वह उनका नया पड़ोसी है। वहीं दूसरी ओर सुमन ऋषि को गाड़ी के पास यहां-वहां खोजती है। सुमन काफी जगह पता करती है और फिर उसे खबर मिलती है, कि ऋषि तीर्थ के साथ मित्तल हाउस गया है। सुमन यह बात सुनकर काफी परेशान हो जाती है। इसी के साथ देविका मित्तल हाउस में ऋषि को देखकर चौंक जाती है और उससे सवाल करती है। काफी सवाल-जवाब के बाद देविका ऋषि पर भड़क जाती है और उसपर हमला करने की कोशिश करती है, मगर मौके पर सुमन की एंट्री होती है।
सुमन की वापसी बेहद जोरदार रहती है और पूरा परिवार सुमन को देखकर हैरान हो जाता है। सुमन देविका को ऋषि के साथ किए गए बुरे बर्ताव के लिए जोरदार थप्पड़ मारती है। देविका को थप्पड़ पड़ने के बाद उसका पति गुरु सुमन पर हमला करने के लिए आगे बढ़ता है। लेकिन, सुमन ने उसे भी करारा जवाब दे दिया है। सुमन ने पूरे मित्तल परिवार को उसके बेटे से दूर रहने की सलाह दी है, जिसे सुनकर सभी झटका खाते हैं। तीर्थ सुमन से कहता है, कि यह हमारा बेटा है, जिसपर सुमन का कहना है, कि ऋषि सिर्फ मेरा बेटा है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
Diljit Dosanjh News Update: Read about Actor-Singer Diljit Dosanjh
Ammy Virk News Update: Read about Actor Ammy Virk
Manish Malhotra News Update: Read about Manish Malhotra and Sanjay Leela Bhansali
Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।