Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 24, 2025 06:45 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां तीर्थ के साथ ऋषि मित्तल हाउस आ जाता है और सभी लोग ऋषि के साथ काफी आसानी घुल-मिल जाता है। ऋषि को देखकर सभी काफी खुश हैं और ऋषि भी मित्तल परिवार को बताता है, कि वह उनका नया पड़ोसी है। वहीं दूसरी ओर सुमन ऋषि को गाड़ी के पास यहां-वहां खोजती है। सुमन काफी जगह पता करती है और फिर उसे खबर मिलती है, कि ऋषि तीर्थ के साथ मित्तल हाउस गया है। सुमन यह बात सुनकर काफी परेशान हो जाती है। इसी के साथ देविका मित्तल हाउस में ऋषि को देखकर चौंक जाती है और उससे सवाल करती है। काफी सवाल-जवाब के बाद देविका ऋषि पर भड़क जाती है और उसपर हमला करने की कोशिश करती है, मगर मौके पर सुमन की एंट्री होती है।
सुमन की वापसी बेहद जोरदार रहती है और पूरा परिवार सुमन को देखकर हैरान हो जाता है। सुमन देविका को ऋषि के साथ किए गए बुरे बर्ताव के लिए जोरदार थप्पड़ मारती है। देविका को थप्पड़ पड़ने के बाद उसका पति गुरु सुमन पर हमला करने के लिए आगे बढ़ता है। लेकिन, सुमन ने उसे भी करारा जवाब दे दिया है। सुमन ने पूरे मित्तल परिवार को उसके बेटे से दूर रहने की सलाह दी है, जिसे सुनकर सभी झटका खाते हैं। तीर्थ सुमन से कहता है, कि यह हमारा बेटा है, जिसपर सुमन का कहना है, कि ऋषि सिर्फ मेरा बेटा है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
The announcement came just after Jaat made a significant mark of box office, and soon, on April 17, ‘Jaat 2’ was announced.
Vincy Aloshious has filed an official complaint against Tom Chako. Earlier, she had posted a video on Instagram sharing a disturbing experience from a film set, though in that video she didn't say any names, but speculations pointed it towards Shine Tom Chacko.
Priyanka Deshpande, Bigg Boss Tamil fame and popular television presenter, ties the knot with Vasi Sachi, her boyfriend and a DJ and entrepreneur by profession.
A twisted plan by Prithvi leads to a shocking misunderstanding between Parvati and Sanju. As manipulated CCTV footage fuels doubts, Sanju walks away heartbroken. Will Parvati be able to clear her name and save their love?
Tejas’s new business boosts Renuka’s favoritism as Sayali faces insults. While Sayali stands her ground, Savitri warns Renuka to stop her bias. Meanwhile, Tejas begins firing old staff. Will success get to his head?
In this intense episode, Suman risks her life to save Malini and Malti as Vikram sets a deadly trap. Teerth refuses to marry Kritika until Suman is safe. Will Suman survive the fire and uncover the truth?