Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 18, 2025 06:04 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां तीर्थ और सुमन के हाथ देविका के खिलाफ बड़ा सबूत लगा है। दरअसल, तीर्थ और सुमन को सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें साफ नज़र आ रहा है, कि देविका ने ऋषि को आग के हवाले किया था। दूसरी ओर देविका घर में सभी मोहित करने की कोशिश करती हैं, मगर तभी तीर्थ सबूत के साथ मित्तल हाउस पहुंच जाता है। तीर्थ पूरे परिवार को देविका का सीसीटीवी फुटेज दिखता है, जिसमें वह ऋषि को मौत के घाट उतारते हुई नजर आ रही है। अब जब सबके सामने देविका की घिनौनी हरकत आ गई है, तो कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा है। यह सब देखकर देविका भौखला जाती है।
देविका सभी से मदद मांगती है, मगर जब उसे किसी की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती, तो वह सभी को खरी-खोटी सुनाने लगती है। वह अपना लहजा भूल जाती है और सभी को बदनाम करने की कोशिश करती है। यह सब देखकर तीर्थ भड़क जाता है और वह देविका की घर से धक्के मारकर बाहर निकालता है। इसके अलावा अब तीर्थ और सुमन ने फैसला किया है, कि वे फिर से शादी करेंगे। लेकिन, देविका ने भी कसम खा लिया है, कि वह इस शादी में हंगामा करेगी।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Chitrangda Singh on Battle Of Galwan Spoiler Alert: Read about Salman Khan's upcoming film Battle Of Galwan
Kajol And Twinkle Talk Show Two Much With Kajol And Twinkle Spoiler Alert: Read about the upcoming Talk Show of Kajol And Twinkle Khanna
Paresh Rawal On Hera Pheri 3 Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Paresh Rawal, Akshay Kumar starrer Hera Pheri 3
Varun Dhawan starrer Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Alert: Read about the upcoming film of Varun Dhawan starrer Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
15th September 2025 Ishani Written Update : अनुराग ने किया ईशानी को प्रोपोज ? मां ने मांगा ईशानी से जवाब, पीहू ने किया तमाशा खड़ा