Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 16, 2025 05:39 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां देविका का शूटर यानी गुलशन ने सुमन पर गोली चलाई थी, मगर गोली तीर्थ को लग जाती है। सुमन तीर्थ को अपने साथ बाइक पर लेकर जाती हैं, मगर रास्ते में ज्यादा दंगा भड़क जाता है। सुमन एक सुरक्षित जगह देखकर रुक जाती है और तीर्थ का इलाज खुद करने का फ़ैसला करती है। सुमन तीर्थ की शरीर से गोली बाहर निकालती है और उसके जख्मों पर मलहम पट्टी करती है। तीर्थ सुमन की इन्हीं अदाओं पर मरता है और अब उसने अपने प्यार का इज़हार करने का भी इरादा बना लिया है।
तीर्थ सुमन से कहता है, कि अब वह हमेशा उसके साथ जीवन जीना चाहता है। इसी के साथ वह सुमन को अपनी जीवनसाथी कबूल करता है, जिसपर सुमन भी तीर्थ को बताती है, कि वह भी उसे बहुत प्यार करती है। इसके बाद वे एक रोमांटिक पल के शिकार होते हैं। अगले दिन सभी लोग सुमन और तीर्थ की खोजबीन शुरू करते हैं, मगर किसी को वे नहीं मिलते हैं। आखिर में, तीर्थ और सुमन गुलशन को पकड़ने के लिए अपने घर जाते हैं, जहां गुलशन उनके हाथ लगता है। वहीं दूसरी ओर देविका अपना नाटक शुरू करती है और सभी से कहती है, कि जब तक तीर्थ नहीं आता, तब तक वह एक पैर पर खड़ी रहेगी। इसी बीच सुमन घर में आती है और देविका को जोरदार थप्पड़ मारती है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Salman Khan के शो Bigg Boss ko मिलेगी टक्कर ? Pati Patni Aur Panga देगा जल्द टीवी पर दस्तक
10th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: आखिरकार किसने बचाई गोलू की बची जान ? मोहना के जाल में फंसे परिवारवाले
10th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : वेद ने किया आरती को प्रपोज, शादी की तैयारियां हुई शुरू, आरती की जान आई खतरे में
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Dhanush begins shooting for his next Tamil film, D54, a period drama directed by Vignesh Raja, after wrapping up Tere Ishk Mein. First, look out now!
Gayatri regains consciousness and confesses everything. As apologies are rejected, family tensions explode. Will Isha and Janki really leave the house?