Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 16, 2025 06:39 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां देविका का शूटर यानी गुलशन ने सुमन पर गोली चलाई थी, मगर गोली तीर्थ को लग जाती है। सुमन तीर्थ को अपने साथ बाइक पर लेकर जाती हैं, मगर रास्ते में ज्यादा दंगा भड़क जाता है। सुमन एक सुरक्षित जगह देखकर रुक जाती है और तीर्थ का इलाज खुद करने का फ़ैसला करती है। सुमन तीर्थ की शरीर से गोली बाहर निकालती है और उसके जख्मों पर मलहम पट्टी करती है। तीर्थ सुमन की इन्हीं अदाओं पर मरता है और अब उसने अपने प्यार का इज़हार करने का भी इरादा बना लिया है।
तीर्थ सुमन से कहता है, कि अब वह हमेशा उसके साथ जीवन जीना चाहता है। इसी के साथ वह सुमन को अपनी जीवनसाथी कबूल करता है, जिसपर सुमन भी तीर्थ को बताती है, कि वह भी उसे बहुत प्यार करती है। इसके बाद वे एक रोमांटिक पल के शिकार होते हैं। अगले दिन सभी लोग सुमन और तीर्थ की खोजबीन शुरू करते हैं, मगर किसी को वे नहीं मिलते हैं। आखिर में, तीर्थ और सुमन गुलशन को पकड़ने के लिए अपने घर जाते हैं, जहां गुलशन उनके हाथ लगता है। वहीं दूसरी ओर देविका अपना नाटक शुरू करती है और सभी से कहती है, कि जब तक तीर्थ नहीं आता, तब तक वह एक पैर पर खड़ी रहेगी। इसी बीच सुमन घर में आती है और देविका को जोरदार थप्पड़ मारती है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Subhash Ghai News Update: Read about Filmmaker Subhash Ghai
Navya Naveli Nanda News Update: Read about Navya Naveli Nanda on Why She Never Wanted to Join Bollywood
Emraan Hashmi News Update: Read about Emraan Hashmi & His Viral Cameo in Bads of Bollywood
Harshvardhan Rane News Update: Read about Harshvardhan Rane & Ayushmann Khurrana
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update