Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 17, 2025 09:04 AM IST
Saif Ali Khan’s attacker arrested: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबरों ने उनके फैंस को अंदर से झंकझोर दिया था। जैसा कि आप सभी को पता है, कि अभिनेता के घर डकैती के लिए घुसे शख्स ने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया था, जिसके बाद उन्हें फौरन लीलावती अस्पताल में दाखिल किया गया। कई रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता की कल सर्जरी हुई और अब वह ख़तरे से बाहर है। चाकूबाजी की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने तेजी से घटना की जांच में जुट गई थी और 20 टीम इस केस के लिए तैयार की गई थी। हालांकि, अब इस खबर से जुड़ी बड़ी अपडेट आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के हाथ संदिग्ध लगा है, जिसे उन्होंने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, इस संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज भी काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जो अभिनेता पर हमला करने के बाद सीढ़ी के रास्ते भाग रहा था। मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
सैफ अली खान को आखिरी बार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर, प्रकाश राज, श्रीकांत मेका, टॉम शाइन चाको और नारायण के साथ देवरा पार्ट 1 में देखा गया था।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।